मुंबई :- अगर आप भी Saudi arab काम करने के लिए जाने वाले है, या जाने के बारे में सोच रहें है तो आपको कुछ बातों का ख़ास ध्यान देना चाहिए। आपने भी ऐसे लोगो के बारे में ज़रूर सुना होगा जिनके साथ फ्रॉड हुआ है, उन्हें किसी और काम के लिए Saudi arab भेजा गया था, लेकिन उनसे कुछ और काम करवाया जा रहा है। ऐसा कुछ आपके साथ ना हो इसके लिये आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा।
Saudi arab नौकरी करने जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखे नहीं तो आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता है। इस पोस्ट में आपको Saudi arab से संबंधित सभी बारी को विस्तार से बताया गया है। पोस्ट के अंत में आपको एक बोनस टिप भी बताई गई है तो पूरी पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें। सभी बातों को नीचे एक से बताया गया है।
Interview Office को कैसे Verify करें ।
वैसे तो ज़्यादातर लोगों को Saudi arab vacancy और interview के बारे में न्यूज़ पेपर से पता चलता है। न्यूज़ पेपर में बहुत से vacancy आते है, जिनमें से कुछ सही होते है, और कुछ फ्रॉड होते है। इसमें लोगो को interview देने जाने के पहले, जहां वे Interview देने जाने के पहले उस ऑफिस के बारे में पूरी जानकारी निकालनी चाहिए। अगर आपको जानकारी निकालने के बाद लगता है की ये ऑफिस सही है तभी जाना चाहिए।
बहुत से मामलों में देखा गया है बिना ऑफिस की जानकारी निकले लोग इंटरव्यू देने के लिये जाते है, और सेलेक्ट होने के बाद उनका पासपोर्ट जमा किया जाता है, और मेडिकल, service charge और फ्लाइट टिकट के नाम पर आपसे पैसे निकलवाए जाते है। कई मामलों में ऑफिस वाले पैसा और पासपोर्ट दोनों लेके भाग जाते है।
किसी भी Office के बारे में जानकारी कहाँ से निकालें ?
आप किसी भी ऑफिस में interview देने जाने से पहले उस ऑफिस की जानकारी goggle से निकल सकते है। आप केवल goggle में उस ऑफिस का नाम डालें और आगे लिखे Review. फिर goggle में आपको कई लोगों ने उस office के बारे में कैसा लिखा हुआ है, ये देखने को मिलेगा। अब आप उसे पढ़ कर समझ सकते है कि वो ऑफिस सही है या फ्रॉड है।
Saudi arab जाने से पहले क्या-क्या ख़रीदना चाहिए ?
आपको अपने पसंद के खाने की चीजें ( चिप्स, मूँगफली, मिठाई इत्यादि समान भारत से ही करोड़ कर जाना चाहिये, क्योंकि ऐसी बहुत सारी चीजें है जो भारत में आपको आसानी से मिल जाएगी लेकिन Saudi arab में नहीं मिलेगी। Saudi arab में बहुत ज़्यादा गर्मी और बहुत ज़्यादा ठंडी पड़ती है तो उस हिसाब से अपने लिए कपड़े भी ले लेना चाहिए।
Saudi arab में जाने के पहले आपको अपने लिए सभी ज़रूरी सामान अपने देश से ही ख़रीदकर जाना चाहिए, क्योंकि अगर आप सोच रहे है की आप Saudi arab से ही ख़रीद लेंगे तो आप ग़लत साबित होंगे, क्योंकि आपको अपने देश की तुलना में सऊदी अरब में सभी चीजों की क़ीमत में काफ़ी ज़्यादा अंतर देखने मिलेगा।
उदाहरण :- अगर आप भारत में नहाने का साबुन Lux लेंगे तो 10 रुपये लगेंगे, लेकिन वही Lux साबुन आपको Saudi arab में 2-4 Riyal ( 45-90 भारतीय रुपये) का मिलेगा। आप उससे अंदाज़ा लगा लीजिए कि आपको कितनी महंगाई देखने को मिलेगी।
Saudi arab जाने के पहले अगर दवाइयाँ ले जानी हो तो क्या करें ?
अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, और उसके लिए आपको अपने साथ अपनी औषधि लेकर जाना है, तो इसके लिए आप पहले अपने डॉक्टर से हर दवाई के लिए एक पर्ची लिखवाकर ले लेना। कभी-कभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी आप से पूछ सकते है की इतनी औषधि कहा लेकर जा रहे हो, तो आप उनको अपनी समस्या बताकर अपनी पर्ची दिखाएँगे तो वह छोड़ देंगे, अन्यथा आपको असंवैधानिक तरीक़े से दवाइयों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के मामले में गिरफ़्तार भी कर सकते है।
Flight में समान का वजन ज़्यादा हुआ तो क्या करना है ?
आपको समान ख़रीदारी समय अपने Flight कंपनी द्वारा कितना वजन ले जाने की अनुमति दी गई है इसका भी ध्यान रखना होगा। अगर आपके सामान का वजन flight कंपनी द्वारा दिये गये अनुमति से ज़्यादा होगा तो आपको Flight कंपनी को किलोग्राम के हिसाब से जितना किलोग्राम ज़्यादा होगा उतने के लिए अलग से पैसा भरना पड़ेगा, नहीं तो कुछ सामान को फेंकना पड़ेगा। इससे बचने के लिए जब आपका ख़रीददारी ख़त्म हो जाए तो अपने किसी नज़दीक दुकान में जाकर अपने बैग का वजन ज़रूर कर लें।
Saudi arab की ज़िंदगी कैसी रहेगी ?
अगर आप Saudi arab में किसी worker के रूप में जा रहे है तो आपको कभी मुश्किलों का सामना करना पद सकता है। अगर आपकी कंपनी अच्छी है तो आपको थोड़ी अच्छी सुविधा देगी। मज़दूरों को Saudi arab की किसी भी कंपनी में 12 से 16 लोगों को एक रूम में रखा जाता है।
किसी-किसी कंपनी में ख़ाना भी ख़ुद ही बनाना पड़ता है, और किसी-किसी कंपनी में ख़ाना कंपनी देता है। आपको अपना कपड़ा ख़ुद धोना होता है। worker में आपको वेतन भी कम लगाया जाता है।
अगर आप किसी पढ़ाई-लिखाई वाले जॉब में Saudi arab जा रहे है, तो आपको थोड़ा कम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, जैसे आपके कपड़े धो के मिलते है, एक रूम में 2 या ज़्यादा-से-ज़्यादा 4 लोगों को रखते है। आपको worker की तुलना में अधिक वेतन मिलेगा।
Worker और Staff में कैसे लोगो को जोड़ते है ?
Worker
Helper, Labour, Welder, Carpenter, Steel fixer, Painter, Scaffolder, Cleaner, Rigger, Driver, Operator, Electrician इत्यादि।
Staff
Project Manager, Construction Manager, Engineer, Safety and Execution Supervisor, Safety Department, HR Department, Transportation Supervisor, Store Supervisor इत्यादि।
Saudi arab में क्या-क्या नहीं करना चाहिए ?
1) Indian Medicines banned in Saudi arab :- Saudi arab जाने से पहले आपको ज़्यादा दवाइयाँ नहीं लेनी चाहिये, क्योंकि ऐसी बहुत दवाइयाँ है जो भारत में बिकती है और सऊदी अरब में प्रतिबंधित है। अगर आप प्रतिबंधित दवाइयाँ लेकर जाते है, तो आप पर सरकारी मुक़दमा चलाया जा सकता है।
2) Shoping :- अधिक कपड़े अपने साथ Saudi arab नहीं लेकर जाना चाहिए, क्योंकि कंपनी आपको कंपनी का यूनिफार्म देगी जिसे आपको पूरा दिन पहने रखना है। इसी कारण आपको अपना ज़्यादा कपडो की हरिराज नहीं रहने वाली है।
3) Iqama या Passport:- Saudi arab में आप छुट्टी के दिन कही भी घूमने जाएँ तो आपका Iqama या अपना passport घर पर रखकर नहीं जाना चाहिये, क्योंकि Saudi arab में पुलिस (सुर्ता) आपको मार्केट में भी पकड़कर पूछ सकता है की आप कहाँ से हो किस कंपनी के हो ? तो आपको हमेशा अपने साथ अपना Iqama या passport रखना चाहिए।
4) VPN :- आपको अपने फ़ोन में VPN नहीं रखना है, क्योंकि Saudi Arab में VPN को सरकारी मान्यता नहीं है, और पकड़े जाने पर फाइन भी लग सकता है।
5) Saudi Arab Rules :- आपको Saudi arab के नियम ke बारे में थोड़ी जानकारी ले लेनी चाहिए, अन्यथा सऊदी का क़ानून काफ़ी कठोर माना जाता है, और यहाँ माफ़ी नहीं दी जाती।
6) No Fighting :- आप किसी भी कंपनी में काम कर रहे है, वहाँ आपको किसी से भी झगड़ा नहीं करना चाहिए, नहीं तो सऊदी अरब में क़ानूनी मामलों में आपकी कंपनी भी आपका साथ नहीं देगी। अगर आप पर किसी भी तरह का मुक़दमा होता है तो आपकी कंपनी आपको सीधे आपके देश भेज देगी।
7) No Fight with Saudi Residence :- आपको बता दें की Saudi arab का एक क़ानून है जिसके तहत अगर आप किसी भी सऊदी के लोकल नागरिक को मारते है, तो इसका मतलब है की आपने सऊदी अरब के प्रशासन को मारा है। इसके लिए कठिन कार्रवाही की जाती है।
8) No Theft :- आपको Saudi arab में कभी भी किसी चीज़ कि चोरी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि सऊदी के क़ानून के हिसाब से चोरी करने वाले के दोनों हाथ काट दिये जाते है।
9) Money Exchange :- आपको शुरुआत में अपने देश से ही भारतीय पैसों को सऊदी अरब के पैसों में बदलवाकर आना चाहिए, क्योंकि जब आप नए-नए सऊदी अरब जाएँगे तो पहले महीने में आपको कुछ तो खर्च लगेगा, और आप सऊदी में बदलाव करेंगे तो आपको कभी कम क़ीमत मिलेगा।
10) Road crossing :- आपको सऊदी अरब में किसी भी रोड को पार करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखना है कि आप ज़ेब्रा crossing ( सफ़ेद पट्टी) से ही रोड पार करे, नहीं तो अगर पुलिस ने देखा की आप कही से भी रोड पार कर रहे है तो क़रीब 100 रियल (2250 रुपये) का जुर्माना हो सकता है।
The Goat Life मूवी क्या दिखाया है ?
जिन लोगों ने Saudi arab में होने वाले फ्रॉड के आधार पर बनी फ़िल्म “The Goat Life” देखी है उनको एक से पता हो गया होगा की किस तरह लोगो के साथ फ्रॉड होता है, और किस हद तक हो सकता है। जिन्होंने नहीं देखी है उन्हें एक बार ज़रूर इस फ़िल्म को देखना चाहिए। अगर आप पहली बार सऊदी अरब जा रहें है तो इस फ़िल्म से आपको कभी कुछ सीखने को मिलेगा।
फ़िल्म “The Goat Life” के नाम से ही पता चलता है की “बकरियों जैसी ज़िंदगी।” यह फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इस फ़िल्म में एक आदमी है जो Saudi arab किसी और नौकरी में जाता है और उससे ज़बज़स्ती कोई और काम करवाया जाता है। उसका पासपोर्ट भी चिन लिया जाता है, जिससे वह वहाँ से भाग भी नहीं सकता था। उसे बकरियों के साथ रहना पड़ता था, ख़ाना ऐसा था की खा नहीं सकते थे। उसे अपने घर भी नहीं जाने दिया गया था। वह काफ़ी समय रहने के बाद वहाँ से निकल पाया था।
Bonus Tip :- आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि Saudi arab के ज़्यादातर कंपनियों में ऐसे सिस्टम है की आप काम करने के दौरान जितना ज़्यादा वर्ष गुजरेंगे, आपके काम के आख़िरी दिन पार आपको उतना ज़्यादा पैसा बोनस के रूप में मिलेगा। इस पैसे को आप Retirement Fund भी बोल सकते है। यह बोनस का पैसा अलग-अलग कंपनियों के Policy के हिसाब से मिलता है।
FAQ
वैसे तो Saudi arab में काफ़ी नेटवर्क कंपनियाँ है जैसे कि Virgin, Mobily, STC, Zain, Zava इत्यादि। इनमें से सबसे ज़्यादा इस्तेमाल Virgin और STC का होता है।
वैसे तो Saudi arab में 5G नेटवर्क उपलब्ध है, पर इंडिया के 5G जैसा स्पीड आपको देखने को नहीं मिलेगा।
यह आपके इंटरनेट खपत पर निर्भर करता है। सभी नेटवर्क कंपनियों ने अपना अलग-अलग क़ीमत निर्धारित किया है। अगर बात करे Virgin और STC की तो दोनों के रिचार्ज में लगभग समानता देखने मिलेगी। इन दोनों में अनलिमिटेड Internet और Calling के लिए लगभग 130 रियाल (लगभग 3,000 रुपये) लगेंगे।
Saudi arab का मौजूदा समय में रहा मोहम्मद बिन सलमान है।
जी हाँ, आपका फ़ोन Saudi arab में तब तक चलेगा, जब तक उसमें कोई ग़लत वीडियो या कोई ग़लत ना मिल जाए तब तक चलेगा।
अगर आपको कंपनी अच्छी मिली है तो ज़रूर जाएँ, वरना ज़्यादातर कंपनियों में workers को कुछ नहीं समझा जाता है।
आप चाहे जिस भी केटेगरी में जाओ, आपको वहाँ कम-से-कम 1,000 रियाल वेतन और ओवरटाइम, और ख़ाना, रहना और आना-जाना कंपनी की तरफ़ से होना चाहिए।
निष्कर्ष
पहली बार Saudi arab जाने वाले लोगो को सभी ज़रूरी बातें इस पोस्ट द्वारा बताई गई है। ये सभी बारे केवल सऊदी अरब के लिये नहीं बल्कि सभी खड़ी देशों (Gulf Countries) में जाने वालों पर लागू होती है। ये भी ज़रूर पढ़ें :- आप आपने इलाक़े में Bakery business चालू करके 8 लाख रुपये कैसे कमाएँ ? पूरी जानकारी विस्तार से जाने।
हमने इस पोस्ट में Saudi arab पहली बार जाने वाली को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में विस्तार से बताया है। अगर फिर भी आपके मनन में कोई असमंजस है, तो आप Comment करके हमें पूछ सकते है।
1 thought on “Saudi arab नौकरी गाइड: जाने से पहले क्या-क्या पता होना चाहिए?”