कश्मीर के Ramban इलाक़े में भारी वर्षा से जुड़ी 11 बड़ी अपडेट 5 की मृत्यु

Kashmir:- दोस्तों, आज की बड़ी खबर है कि, बाईट दो दिनों से Kashmir में स्थित Ramban नामक जगह पर अधिक वर्षा के कारण वहाँ ज़मीन खिसक गई है, इसमें 3 लोगों ने अपनी जान हवन दो है। अभी तक मौसम विभाग ने या साफ़ नहीं किया है की ईंटों अधिक मात्र में बारिश होने के पीछे का कारण क्या है! 

Ramban में हुए हादसे का डरावना मंजर (PTI)

Kashmir में हुई अधिक बारिश 

बता दें कि Ramban इलाक़ा इस समय काफ़ी अधिक बारिश के कारण काफ़ी मुश्किलों का सामना कर रहा है। वहाँ ज़मीन के खिसकने के कारण कई लोग मलबे में भी फँस गये थे, जिन्हें काफ़ी मुश्किलों के बाद निकाला गया है। वहीं बाक़ियों के लिए भी खोज जारी है। वहाँ के लोकल लोगों को इसके कारण काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पद रहा है। हालाँकि सरकार वहाँ फँसे लोगों को सुविधा पहुँचाने की अपनी पूरी कोशिश कर रही है। 

Ramban की 11 बड़ी खबरें 

1. Ramban का ख़राब मौसम ना केवल Ramban को नुक़सान पहुँचा रहा है, बल्कि Ramban के साथ-साथ चम्भा, सेरी, बागना, धर्मकुण्ड,बनिहाल और बाटोते जैसे इलाक़ों को भी नुक़सान पहुँच रहा है। 

2. जम्मू-कश्मीर में ख़राब मौसम को देखते हुए वहाँ की मौजूदा शिक्षा मंत्री शकिना ने 21 अप्रैल को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। यह निर्णय लोगों और बच्चों की भलाई के लिये लिया गया है।  

3. Ramban में फँसे लोगों और वहाँ के लोगो की मदद के लिए वहाँ की लोकल पुलिस, आर्मी, लोकल NGO के लोग, वॉलंटियर्स इत्यादि लोग बचाव कार्य में जुटे हुए है। 

4. ताज़ा खबर यह है की वहाँ बारिश से संबंधित मामलों में लगभग 5 स्थानीय लोगों ने अपनी जान गँवा दी है। जब तक Ramban में संकुचन पहले की तरह ठीक नहीं हो जाता, तब तक मारने वालों की गिनती आगे भी बढ़ सकती है। 

5. मौसम विभाग ने कहा है की “ ज़्यादा बारिश या बहुत ज़्यादा बारिश, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह बादल फटने के कारण भी हो सकता है। जितना हो सके Ramban के लोग ख़ुद को सुरक्षित रखने की कोशिश करें।”

6. बता दें कि “ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने Ramban के इस घटना में जान गँवाने वालों के लिये दुख ज़ाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि मैं वहाँ के लोकल सरकारी अधिकारियों से लगातार वहाँ की जानकारी लेने के लिए जुड़ा हूँ, और पल-पल की जानकारी ले रहा हूँ। 

7. जम्मू-कश्मीर के यूनियन मिनिस्टर ने लोकल पुलिस अधिकारियों और आर्मी अधिकारियों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया है। 

8. वहाँ के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को बसीर हक़ के निर्देशन में पिछली रात से लगातार काम में लगें हुए है, जो की अपनी पूरी कोशिश कर लोकल लोगों को राहत पहुँचाने की सभी मुमकिन कोशिश में लगे हुए है। 

9. मुख्यमंत्री या किसी भी राजनेता ने इस आपदा में मरने वाले लोगों के लिए किसी भी प्रकार के मुआवज़े की कोई घोषणा नहीं की है। हो सकता है कि जब पूरा मम्मला नियंत्रण में आ जाये तब ऐसा किया जाए और अपनी जान गँवाने वालों को कुछ मुआवज़ा मिल सके। 

10. सरकार ने वहाँ के लोगों को बचाने और सुविधा पहुँचाने के लिए हर संभव कोशिश करना शुरू कर दिया है। इस मामले में सरकार में बैठे बड़े-बड़े अधिकारियों ने भी हिस्सा ले, मौजूदा लोगों को सहायता देना शुरू कर दिया है। 

11. भारी वर्षा के कारण कश्मीर का लगभग 250 किलोमीटर में फैला हाईवे बंद हो गया है। हाईवे पर दो जगहों पर मलवा गिरा है जिसके कारण हाईवे पर मौजूद बीच के लोग फँस गये है। यह भी ज़रूर पढ़ें :- Kashmir में 38 वर्ष बाद यह फ़िल्म बड़े पर्दे पर 25 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। देखे पूरी खबर

हमारी आज की पोस्ट आपको कैसी लगी गेम Comment में ज़रूर बताएँ।

Leave a Comment