Smartphone Under 25000:- आज के समय में एक से बढ़कर एक स्मार्टफ़ोन भारतीय बाज़ारी में उपलब्ध है, परंतु कई लोगो को को अपने लिये स्मार्टफ़ोन लेने के समय पर काफ़ी सूचना पड़ता है की, मैं कौनसा फ़ोन लूँ? आपके इसी समस्या का समाधान इस पोस्ट में आपको मिलने वाला है।
अगर आप भी अपने लिये नया स्मार्टफ़ोन लेना चाहते है, और आपके पास लगभग 25000 रुपये तक की पूँजी उपलब्ध है तो आप आपने लिए एक बेहतर फ़ोन के सकते है। आगे आपको विस्तार से बताया गया है कि आपके लिए 25000 रुपये के अतिरिक्त बेस्ट स्मार्टफ़ोन कौन सा लेना चाहिए।
आगे हमने जीतने भी फ़ोन के बारे में बताया है, वे सभी अलग-अलग कामों में परफ़ेक्ट साबित हुए है। आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से कौनसा स्मार्टफ़ोन 25000 के अंदर सही साबित होगा। ये जानकारी आपको आगे के पोस्ट में बताया गया है।
Best Smartphone Under 25000 Rs.
1) iQOO Z9s Pro, Smartphone Under 25000
वैसे तो iQOO कंपनी के सारे फ़ोन गेमिंग के लिए काफ़ी बढ़िया साबित होते है, ठीक वैसे ही अगर आपको गेमिंग के लिये स्मार्टफ़ोन लेना है, तो आपके लिए ये स्मार्टफ़ोन सबसे बढ़िया साबित होने वाला है। iQOO ने अपने फ़ोन में इस बार कैमरे में भी काफ़ी बढ़ोतरी की है, परंतु इतना ज़्यादा ख़ास नहीं है।

iQOO Z9s Pro specification
इस फ़ोन दो अलग-अलग प्रकार में उपलब्ध है, जहां आपको लेदर और प्लास्टिक के प्रकार मिलते है। डिस्प्ले आपको FHD 6.77” का 120Hz 3D कर्व अमोल्ड मिलता है, जो इसे और भी शानदार बनाता है। इसमें आपको HDR 10+ के साथ-साथ Widewine L1 भी मिलता है। इस फ़ोन में आपको 4500Nits peak brightness भी मिलता है।
यहाँ iQOO Z9s Pro में आपको गाने सुनने के लिए ऊपर-नीचे 2 स्पीकर दिये गये है। इस फ़ोन में snapdragon 7 Gen 3 का तगड़ा वाला प्रोसेसर लगाया गया है, जो इसे गेमिंग के लिये बिल्कुल सही साबित करता है। iQOO Z9s Pro में आपको 8GB RAM के साथ आता है। इसमें आपको 5500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ-साथ 80W का चार्जर भी मिलता है।

iQOO Z9s Pro में आपको 50MP का कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। इसमें आगे का कैमरा 16MP का मिलता है। इसमें आप 4K 60 FPS वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। और आगे का कैमरा 30 FPS तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
iQOO Z9s Pro के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन की क़ीमत 24,999 रुपये है।
Note:- iQOO के किसी भी फ़ोन के सर्विस सेंटर के लिए आपको vivo के सर्विस सेंटर में जाना पड़ेगा।
2) Motorola Edge 50 Neo Smartphone Under 25000
वैसे तो Smartphone Under 25000 में Motorola के edge वाले वैरिएंट एक से बढ़कर एक है। Motorola ने दुनिया में अब एक अलग पहचान बना ली है। Motorola Edge 50 Neo में आपको एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ-साथ वाटरप्रूफ के लिये आपको IP68 की रेटिंग भी है। इस फ़ोन को मिलिट्री ग्रेड भी प्राप्त है, 25,000 रुपये के अंदर ईंटे सारे फ़ीचर्स मिलना कॉमन नहीं होता है।

आज के समय में ज़्यादातर कंपनियों ने 6.7” और 6.8” के डिस्प्ले वाला phone मार्केट में लाइन है, किंतु Motorola Edge 50 Neo में आपको 6.4” का डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको 120Hz का POLED FHD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें HDR भी सपोर्ट करता है। इसका ब्राइटनेस 3,000 Nits मिलता है। Motorola Edge 50 Neo में स्पीकर्स Dolby Atmos के साथ आता है। यह फ़ोन Android 14 पर काम करता है।
2025 में Smartphone Under 25000 में Motorola ने वादा किया है की Motorola के सभी मोबाइल में भविष्य में आने वाले 5 अपडेट करने को मिलेंगे, जिसका मतलब है की आप आनेवाले 5 वर्षों के सभी फ़ीचर्स इस्तेमाल कर सकते है। Motorola Edge 50 Neo में आपको Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें बैटरी 4300mAh की मिलती है, जो की 70w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Motorola Edge 50 Neo camera
Smartphone Under 25000 में Motorola ने अपने इस मॉडल में काफ़ी अच्छा विकल्प दिया है, जहां 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ-साथ 3X Telephoto OIS camera और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है, जिनकी सहायता से इस फ़ोन से ज़बरज़स्त फोटो आती है। आगे का कैमरा 32MP का कैमरा है। लगभग 2 वर्षों पहले Motorola को कैमरा के लिए अच्छा शायद ही कोई कहता होगा, लेकिन इस मॉडल ने उन सभी को बता दिया की कैमरा का असली मतलब क्या होता है।

Motorola Edge 50 Neo Price
Motorola Edge 50 Neo के 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज का 22,999 रुपये है। यह फ़ोन आपको Motorola की वेबसाइट से मिल जाएगा।
Note:- Motorola Edge 50 Neo में PUBG HDR Ultra मोड पर चलता है।
3) Poco X6 Pro Smartphone Under 25000
Smartphone Under 25000 में अगला फ़ोन Poco X6 Pro है। इस फ़ोन में आपको 6.67” का अमोल्ड डिस्प्ले मिल रहा है जिसने 120Hz के साथ-साथ 1.5K का रेजोल्यूशन मिलता है। इस डिस्प्ले में आपको 1800 यूनिट की ब्राइटनेस भी मिलती है। इसमें आपको दो स्पीकर्स मिलते है, जो की Dolby Atmos को सपोर्ट करते है।

Poco X6 Pro camera
आपको पीछे तीन कैमरे मिलते है जिनमें से एक 64MP का कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का है। इस फ़ोन में सेल्फ़ी लेने के लिये 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें midiatek dimensity 8,300 का प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको 5,000 mAh की बैटरी के साथ-साथ 67w का फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलता है।
Poco X6 Pro Price
Poco के इस फ़ोन के 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की क़ीमत लगभग 21,999 रुपये है। यह आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कही से भी ख़रीद सकते है।

Note:- फ़ोन में आपको 3 वर्षों तक Android अपडेट और 4 वर्षों तक सिक्योरिटी अपडेट मिलता रहेगा। इसमें BGMI smoth+extreme high पर चलता है।
4) Samsung M35 Smartphone Under 25000
वैसे तो Samsung ने भी मोबाइल की दुनिया में काफ़ी नाम बनाया है। यह फ़ोन आपको बैटरी के लिए, डिस्प्ले के लिए और डिज़ाइन के लिए काफ़ी सही साबित होने वाला है। यह फ़ोन आपको 220 ग्राम के वजन के साथ प्लास्टिक बॉडी देखने को मिलती हैं। इसमें आपको 6.6” का 120Hz का FHD अमोल्ड डिस्प्ले मिलता है।

फ़ोन में आपको 1,000 Nits की ब्राइटनेस मिलेगी। इसमें आपको Dolby Atmos के दो स्पीकर मिलेंगे, जो आपके मीडिया के अनुभव को अच्छा बनाता है। इसमें Samsung का अपना प्रोसेसर आता है, जिसका नाम Exynos 1380 processor है।
Samsung M35 की सबसे अच्छी बात है इसकी बैटरी, जो की 6,000 mAh के साथ-साथ 25w का चार्जर मिलता है। यह फ़ोन एक बार पूरा चार्ज होने के बाद लगभग 2 दिनों तक चल सकता है। यह एंड्राइड 14 पर काम करता है।
Samsung M35 camera
Samsung के इस फ़ोन में कुल 3 पीछे कैमरा दिया गया है, जिनमें से एक 50MP का कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का Macro कैमरा मिलेगा। इसमें आपको 13MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा। इसमें आप आगे और पीछे कैमरा से 4K 30FPS का फोटो और वीडियो निकल सकते है। इसमें आपको AI का सपोर्ट भी मिलता है।

Note:- इस फ़ोन की सबसे अच्छी बात ये है की ये सैमसंग का फ़ोन है और सैमसंग का डिस्प्ले तगड़ा होता है। इस फ़ोन की क़ीमत 18,999 रुपये है।
5) Nothing Phone 2a Smartphone under 25000
जब आप इस फ़ोन को हाथ में लेंगे यह आपको यह फ़ोन महँगा वाला फ़ोन के रूप में महसूस होगा। इस फ़ोन के बैक पैनल पर फ़ोन के लिये, मेसेज के लिए अलग-अलग तरह की लाइट लगाई गई है, जो कॉल या मेसेज आने पर चालू हो जाती है। इस फ़ोन का डिज़ाइन इस प्रकार यूनिक है कि कुछ लोगो को काफ़ी पसंद आता है, और कुछ लोगो को बिलकुल भी पसंद नहीं आता है।

Nothing Phone 2a के डिस्प्ले में आपको 120Hz का OLED HDR 10+ Display मिलता है। इसमें आपको 700 nits से लेकर 1300 nits तक का ब्राइटनेस मिलता है। इसके डिस्प्ले के बचाव के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
Nothing Phone 2a Camera
यह फ़ोन वैसे तो ज़्यादा प्रीमियम नहीं है पर सबसे अलग ज़रूर है। इस फ़ोन में आपको पीछे 2 कैमरे मिलते है, जिनमें से एक 50MP का मेन कैमरा है और दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। इससे आप नार्मल और डिटेल फोटो दोनों ही काफ़ी अच्छी तरह से के सकते है। इसमें आप 4K 30FPS की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इसमें आपको मिडियाटेक डाइमेन्सिटी 7200 pro का प्रोसेसर मिलता है। वैसे तो फ़ोन का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा है पर गेम खेलने के समय पर सुपर तो नहीं पर अच्छा है। इसमें आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ-साथ 45w का चार्जिंग मिलता है। Note:- चार्जर आपको अलग से लेना पड़ेगा।

Nothing Phone 2a Price
आपको यह फ़ोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर लगभग 22,999 रुपये ने मिल जाएगा।
FAQ
Poco F6 5G : 24,999
One plus nord CE2 : 22,999
OPPO F25 Pro 5,000mAh बैटरी 19 घंटा 57 मिनट्स
अगर आपको कम पैसों में अच्छा 5G फ़ोन चाहिए तो samsung galaxy A14 5G फ़ोन अच्छा साबित हो सकता है।
निष्कर्ष
ऊपर बताए गए सभी फ़ोन अलग-अलग काम के लिये है। आपको अगर गेमिंग के लिए फ़ोन लेना है तो आप iQOO Z9 pro की तरफ़ जा सकते है। और अगर आपको केवल फ़ोन और मेसेज के लिये फ़ोन चाहिये तो आप Samsung की तरफ़ जा सकते है। ये भी ज़रूर पढ़ें :- नया iPhone SE4 भरता में कब तक और कितने पैसों में लॉंच होने वाला है ? जानें विस्तार से।
आज के पोस्ट में आपको Smartphone under 25,000 रुपये के सभी अच्छे स्मार्टफ़ोन के बारे में आपको बताने की कोशिश कि गई है, अगर आपको किसी और फ़ोन के बारे में भी किसी तरह की जानकारी चाहिए तो आप Comment में पूछ सकते है।
Pingback: Swiggy Instamart Glitch: क्या था मामला और यूजर्स को कैसे हुआ फायदा? - khabriboy.com