Raid 2 : amazing comments received on Raid 2 trailer

Raid 2 :- दोस्तों, आज आख़िरकार अजय देवगन की नई फ़िल्म Raid 2 का ट्रेलर उन्होंने दर्शकों के लिए उपलब्ध कर दिया है। इस फ़िल्म से निर्माताओं को काफ़ी उम्मीदें है। इसमें मुख्य किरदार के रूप में अजय देवगन, रितेश देशमुख शामिल है। इसमें अजय देवगन ने एक ईमानदार IRS ऑफिसर के रूप में दिखाए गये है, वही रितेश देशमुख को एक आमिर और ताकतवर नेता के रूप में दिखाया गया है। इस्पात लोगों ने काफ़ी ग़ज़ब के कमेंट्स किए है, आइए विस्तार से जानते है। 

Raid 2 trailer public review
Raid 2 will be released on 1 May 2025. Image :- Book my show

Raid 2 मूवी रिव्यू 

जब इस फ़िल्म का ट्रेलर दर्शकों के लिए उपलब्ध कराया गया, तब यह काफ़ी ट्रेंडिंग में आ गया था। इसे दर्शकों द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है। लोगो ने इस फ़िल्म को देखने के बाद कभी अलग-अलग प्रकार के रिव्यू दिये है। दर्शकों द्वारा दिये गये रिव्यू में कुछ लोगों ने लिखा की “अजय देवगन फिर एक बार बड़े पर्दे पर आने को राज्य है।” 

kumar Manget pathak रिव्यू

इन्होंने अपना रिव्यू दिया जिसमें लिखा था की “छुपाया हो या चुराया हो इस बार कि रेड में होगा पाई-पाई का हिसाब।” इनके इस रिव्यू से लगता है की इन्हें इस फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी पसंद आया है। आगे इन्होंने बताया है कि यह फ़िल्म बड़े पर्दे 1 मई 2025 को आने वाली है।

Rahul dev ने Raid 2 के बारे में क्या लिखा ?

इन्होंने ट्विटर पर Raid 2 के बारे में रिव्यू देते हुए लिखा की “ मैंने अभी इस फ़िल्म का ट्रेलर देखा। फ़िल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लगा की इस फ़िल्म की कहानी काफ़ी तगड़ी लिखी गई है। आगे उन्होंने कहा की “इस फ़िल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच का टकराव। यह देखकर काफ़ी अच्छा लगा कि दो ऊँचे स्तर के अभिनेता एक ही स्क्रीन पर एक दूसरे के सामने है।

इस फ़िल्म का जो मुख्य संगीत है (ब्लैक जमा है ) लोगो के कारणों को एक जगह रोकने को मजबूर कर दे रहा है। मेरे हिसाब से कभी wow फ़िल्म हो सकती है। निर्माताओं ने 1 मई को क्यों रिलीज़ कर रहे है, वह तो कभी दूर है।” इन्हें भी यह ट्रेलर काफ़ी पसंद आया है।

अजय देवगन ने Raid 2 के बारे में क्या कहा ?

बता दें कि अजय देवगन ने भी Raid 2 के बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डालें है, जिसमें उन्होंने अपने फ़िल्म की बहुत ही ज़्यादा पसंद की जाने वाली लाइन लिखी है, जो की “एक तरफ़ सत्ता, और दूसरी तरफ़ सच – यह Raid अब और भी बड़ी हो चुकी है। आगे उन्होंने इस फ़िल्म को बड़े पर्दे पर आने की तारीख़ बताई है, जो की 1 मई 2025 है।

Raid 2 के मुख्य अभिनेता ने क्यों Salman और शाहरुख़ ख़ान के घर जाने से माना कर दिया ?

यह खबर बिलकुल सच है की अजय देवगन ने सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के घर जाने से मना कर दिया है। दरअसल Raid 2 के लॉंच के दौरान एक मीडिया कार्यकर्ता ने अजय देवगन से पूछा था की “अगर आपको मौक़ा मिले शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान जैसे सितारों के घर पर Raid करने का तो क्या आप ऐसा करेंगे ? जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा की “मैं केवल फ़िल्म में Raid कर रहा हूँ, असल ज़िंदगी में नहीं। तो मैं सलमान और शाहरुख़ के घर Raid मारने बिलकुल नहीं जाऊँगा।”

निष्कर्ष

हाल ही में Raid 2 का ट्रेलर दर्शकों के लिए रिलीज़ कर दिया गया है। इसका बड़े पर्दे पर आने की तारीख़ भी बता दी गई है। लोगो ने इसे खूब सराहा है, और लोगो के इस तरह के रिव्यू देने से लगता है, इस बार भी उनकी फ़िल दृश्यम, दृश्यम 2 और तानाजी की ही तरह सुपर हिट होने वाली है। क्या आपने इस फ़िल्म का ट्रेलर देखा ? आपको इस फ़िल्म कतराइये कैसा लगा, और क्या आप भी Raid 2 को बड़े पर्दे पर देखने जाने वाले है? यह भी ज़रूर पढ़ें :- आख़िर Saudi Arab ने इंडिया के लिए वीसा क्यों बंद कर दिया है ? जानिए पूरी वजह और आप कैसे वीसा के सकते है पूरा प्रोसेस।

आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी शेम Comment करके ज़रूर बताएँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top