Country-wise Players breakdown list for Tata IPL 2025- Tata IPL 2025 की पूरी डिटेल

अगर आप भी tata ipl के फैन है तो तैयार हो जाइए अपने पसंदीदा खेल को देखने के लिए क्योंकि हमें Tata IPL 2025 कि तरफ़ से हमें खबर मिल रही है इस बार का Tata IPL 2025 की खिलाड़ियों की नीलामी (Auction) इस बार रियाद सऊदी अरब में होने वाली है ये खबर क्रिकेट को जो भी लोग चाहते है उनके लिये बहुत ही ख़ास है । काफ़ी जगहों पे अभी से तैयारी भी चालू हो गई है ipl देखने के लिए । 

Tata IPL 2025 की नीलामी किस प्रकार से होने वाली है ?

इस बार Tata Ipl 2025 की नीलामी रीयाद में जो की सऊदी अरब me स्थित है यह रखी गई है । इस नीलामी के लिए खिलाड़ियों को रजिस्टर करना था जहां की कुल मिलकर 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रार भी किया है इस बार Tata Ipl 2025 में खेलने के लिए ।यह पर हर टीम के लिये 25 खिलाड़ियों को अपने टीम में लेने की अनुमति होगी जहां पहिले से ही कुछ खिलाड़ी कुछ टीमों में रिज़र्व है वही उन टीम के मालिकों को बचे हुए जगहों पे खिलाड़ी को नीलामी में ख़रीदने का अवसर भी मिलेगा । 

Tata IPL 2025 के नीलामी की तारीख़ क्या है ?

tata IPL 2025 की नीलामी दो दिनों तक चलने वाली है जहां टीमों के मालिकों को अपने टीम के लिये सही खिलाड़ी ख़रीदना का मौक़ा होगा और ये नीलामी इसी महीने नवंबर 24 और 25 2024 को रेयाद में होने जा रही है । अब आगे सभी को यही देखना है की किस टीम में और जिनसे नये खिलाड़ी जुड़ते है और उनका खेल कितना असर दिखाता है अपने टीम के लिए ।

एक बार ये भी पढ़े Vamika Kohli Biography

Tata IPL 2025 के सभी खिलाड़ियों की जानकारी नीचे दी गई है 

1) Capped Players 48 :- इसका मतलब है ऐसे खिलाड़ी जो की अपने अपने देशो के लिए इण्टरनेशनल क्रिकेट खेल चुके है ।

2) capped Indian players 272 :- ऐसे खिलाड़ी जो india के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके है ।

3) Uncapped previous Season indian players 152 ऐसे india के खिलाड़ी जो कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हो पर पिछले साल IPL खेल चुके है ।

4) Uncapped International players 104 :- ऐसे खिलाड़ी जो अलग अलग देशों से आते है पर उन्होंने कभी अपने देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट ना खेल हो ।

5) Uncapped indian players 965 :- ऐसे इंडिया के  खिलाड़ी जो कभी भी इंडिया के लिये इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले है ।

कूल खिलाड़ी 1574

Tata IPL 2025 में रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों की सूँची देशों के हिसाब से नीचे दी गई है ।

देश के नाम खिलाड़ियों की संख्या
India 1169
UAE 01
Italy 01
Scotland 02
Canada04
zimbaabwe 08
Ireland 09
USA10
Netherlands 12
Bangladesh 13
Afghanistan 29
Sri Lanka 29
West Indies 33
New Zealand 39
England 52
England 52
Australia 76
South Africa 91
ज़्यादा बार पूछे जाने वाले सवाल ।

A) एक टीम में कितने खिलाड़ी होंगे ?

उत्तर:- एक टीम में 25 खिलाड़ी होंगे सबको मिलके

B) खिलाड़ियों की नीलामी कब होगी ?

उत्तर:- खिलाड़ियों की नीलामी नवंबर 24 और 25 को होगी

C) खिलाड़ियों की नीलामी कहा होगी ?

उत्तर:- खिलाड़ियों की नीलामी रियाद सऊदी अरब में होगी