Chaava ott release: Fans giving shocking review, says don’t release

Chaava ott release :- दोस्तों, आज 11 अप्रैल को vicky kaushal की अब तक की सबसे तगड़ी मूवी जिसका नाम Chaava है, वह OTT Netflix पर रिलीज़ हो गई है। इस बात की पुष्टि ख़ुद विकी कौशल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए अपने दर्शकों को बताया है। मूवी में कुछ इस तरह का दृश्य दिखाया गाया है की  इस मूवी को देखकर काफ़ी लोग सिनेमाघर में ही काफ़ी ज़्यादा भावुक हो गये थे। 

Chaava ott release हो गई है। जब से vicky kaushal ने इस बात को अपने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है, तब से प्रशासकों का अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। आज के इस पोस्ट में Chaava ott release पर फैन्स ने Vicky kaushal को क्या-क्या कहा है ? 

Chaava ott release पर फैन्स की प्रतिक्रिया 

Vicky Kaushal ने अपनी सबसे बेहतरीन साबित हुई फ़िल्म Chaava को OTT पर रिलीज़ होने की तारीख़ अपने फ़िल्म के बैनर के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डालकर सबको बताया है। इस बैनर पर लोगों ने कुछ अलग ही प्रतिक्रिया दे रखी है।

1. एक यूजर ने Vicky kaushal के Chaava ott release पोस्टर पर comment किया कि “ 11 अप्रैल को मेरा जन्मदिन है, और मैं इसे अपने जन्मदिन का उपहार समझूँगा।” इससे पता चलता है कि फ़िल्म किस स्तर कि बनाई गई है। लोगों में आज भी इस फ़िल्म और संभाजी महाराज के लिये श्रद्धा है। 

2. एक दूसरे प्रशंसक ने लिखा की “सुना है इस बार Chaava की दहाड़ Netflix पर सुनाई देगी।” प्रशंसक ने यह कहकर इस फ़िल्म को बेहतरीन बताने की कोशिश कि है। 

On Chaava ott release fans giving shocking review

3. एक और ने Chaava ott release पोस्टर पर लिखा की “ मैंने पहले ही 2 बार यह मूवी बड़े पर्दे पर (सिनेमाघर) में देखा है, परंतु एक बार और Netflix पर भी देखूँगा।” 

4. अगले प्रशंसक ने लिखा की “मैंने अपने जीवन में पहली बार इस स्तर की मूवी देखी है। आगे लिखा कि इस फ़िल्म का आख़िरी दृश्य देखकर सिनेमाघरों में भी लोग काफ़ी ज़्यादा इमोशनल हो गये थे।” बता दें कि काफ़ी लोगों ने इस फ़िल्म को ख़ुद से जोड़ के देखा है। 

Fan’s review on Chaava ott release

5. एक और फैन ने पंजाबी भाषा में लिखा कि “मैं इस फ़िल्म को 4थी बार देखने के लिये बहुत-बहुत-बहुत ज़्यादा उत्साहित हूँ। आगे उन्होंने कहा की आपने क्या कमाल किया है, हमारा दिल ही जीत लिया है। लव्य से बहुत सारा प्यार आपके लिए।”

6. अगले ने लिखा की “मैंने यह फ़िल्म अभी देखी है, और मुझे इस बात का बहुत बुरा लग रहा है की मैंने यह मूवी सिनेमाघर में क्यों नहीं देखा! मैं @maddockfilms को सलाम करता हूँ।मैंने आपकी पहली फूलों Sky Force देखा था। मुझे वह फ़िल्म बहुत ही तगड़ी लगी, उसके बाद मैंने आपकी horror कॉमेडी फ़िल्म Stree और Stree2 देखी, मुझे वह भी काफ़ी तगड़ी लगी थी। अब मैंने आपकी मूवी Chaava देखी है, जिसके बाद अब मैं अपने घुटनों के बल हूँ।” यह भी ज़रूर पढ़ें :- Good bad ugly movie पर फैन्स ने दी कुछ बड़ी प्रतिक्रियाएँ।

आगे उन्होंने लिखा की “आज के समय में जहाँ बॉलीवुड वाले इतनी गंदी-गंदी फ़िल्में बना रहे है, वही दूसरी तरफ़ आप ऐसी फ़िल्में कर रहे हो, जिससे बॉलीवुड को विस्व स्तर पर पहचान मिल रही है। सच कह रहा हूँ mddockfilms कई Oscar अवॉर्ड्स मिलना चाहिए। 

Chaava की ख़ामियाँ 

1. इस फ़िल्म को देखने के बाद शायद ही ऐसा कोई होगा जिसकी आँखें ना भारी होंगी। कुछ बड़े इतिहासकारों ने दावा किया है कि, इस फ़िल्म में पूरी बात नहीं बताई गई है। मुख्य किरदार संभाजी महाराज पर और भी बहुत सी प्रताड़नाएं हुई थी जिन्हें इस फ़िल्म में बताया ही नहीं है। 

2. इस फ़िल्म में निर्माताओं ने हर वाकया को दिखाने की कोशिश की थी, परंतु Sensor board ने इसमें काफ़ी दृश्य कट करवा दिये थे। 

3) संभाजी महाराज पर मुग़लों द्वारा ऐसी-ऐसी प्रताड़नाएं दी गई, जिसे फ़िल्म में दिखाना भी बहुत मुश्किल था। इस कारण उन सभी दृश्यों को मूवी से हटा दिया गया था। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

छावा फिल्म कब और कहां रिलीज होगी OTT पर?

बता दें कि छावा जल्द ही एक पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है, डेट की आधिकारिक 11 अप्रैल है।

छावा कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी?

फिल्म को नेटफ्लिक्स, जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए गया है।

क्या छावा सिनेमाघरों में हिट रही थी?

हाँ, छावा ने थिएटर में शानदार प्रदर्शन किया था और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

क्या छावा को हिंदी में भी देखा जा सकेगा?

OTT पर इसे हिंदी सबटाइटल्स या डबिंग के साथ रिलीज किया गया है।

छावा देखने लायक क्यों है?

ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान की प्रेरणादायक कहानी को बखूबी दिखाती है।

Chaava ott release को 11 अप्रैल से Netflix पर दिखाना शुरू कर दिया है। कुछ लोगो ने कहा है, पहले ही 2 बार देख लिया है अब 3 बार OTT पर भी ज़रूर देखूँगा।”वहीं किसी ने इस कदम को काफ़ी अच्छा बताया है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top