Mamata Banerjee gave a 5 controversial statement on Murshidabad

Murshidabad :- दोस्तों, आज पूरे 3 दिन हो गये है, भारत के कोलकाता में स्थित Murshidabad में दंगा अब भी जाती है। इसमें अब तक कुल 3 लोगों की जान चली गई है, और कई लोग घायल भी हुए है। बताया जा रहा है की, मुस्लिम कम्युनिटी के लोग यह दंगा नए Waqf Amendment bill 2025 को वापस लेने के लिए कर रहे है। 

Murshidabad protest detail

Murshidabad के दंगे की 5 ख़ास अपडेट 

1) Murshidabad में बाईट शुक्रवार की रात से दंगा शुरू हो गया है। इस दंगे में राज्य का बहुत नुक़सान भी हो रहा है। सूत्रों के अनुसार इस दंगे में लगभग 3 लोगों की जान चली गई है। जिनमें हरगोविंद दास (65 वर्ष) और उनके बेटे चंदन दास (40वर्ष) को भीड़ ने घर से निकालकर बहुत मारा, जिसके कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई। वही एजाज़ अहमद को गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई है।  

2) कोलकाता में यह दंगा नए Waqf Amendment bill को वापस लेने के लिए किया जा रहा है। बता दें कि यह दंगे सूती, शमशेरगंज और धूलियाँ में भी किया गया है। 

3) कोलकाता हाई कोर्ट ने Murshidabad और अन्य जगहों पर इसे तुरंत रोकने के लिए Central Force को तैनात करने को कहा है। साथ ही 17 अप्रैल तक इस पूरे मामले की रिपोर्ट माँगी है। 

4) लोगों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन कुछ ही समय में हिंसक बन गया, जिसने कई घर और दिलाने लूट लीं। वहाँ मौजूद कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया। 

5) कोलकाता के Murshidabad के दंगों पर भाजपा ने ममता बैनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा है की “यह सब ममता बैनर्जी द्वारा वोट बैंक के लिए बढ़ावा देने के करण हो रहा है। 

Murshidabad ममता बैनर्जी किलर कही 5 बड़ी बातें 

1) जब ममता बनर्जी को Murshidabad दंगे के बारे में पता चला तब उन्होंने अपने सोशल मीडिया द्वारा Murshidabad के लोगो को शांत रहने की अपील कि है। 

2) ममता ने आगे कहा की यह केवल सेंट्रल सरकार का बिल है इसलिए सेंटर के लोग इतना चिल्ला रहे है। आप बिलकुल भी चिंता ना करे हम waqf Amandment bill को कोलकाता में लगीं नहीं होने देंगे। 

3) ममता बनर्जी ने यह साफ़ कर दिया है की “इस हिंसा के पीछे जिन भी लोगों का हाट है, उन सबके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।”

4) ममता बनर्जी ने कहा कि यह ऐसे भी कुछ राजनीतिक दल मौजूद है जो सत्ता में फ़ायदा उठाने के लिये धर्म का दुरुपयोग करना चाहते है। आप सबसे अपील है कि उनके बहकावे में बिलकुल भी ना आएँ। 

5) उन्होंने कहा है कि “सभी की ज़िंदगी काफ़ी ज़्यादा क़ीमती है। किसी भी रणनीति दल के लिये दंगा ना भड़काए, और जो लोग ऐसा कर rahe है उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही कि जाएगी। 

कोलकाता के मौजूदा हालात 

वहाँ पर हुए दंगों में पुलिस ने लगभग 138 लोगो को गिरफ़्तार किया है। इस दंगे में लगभग 15 पुलिस अधिकारी भी घायल होने के साथ-साथ वहाँ के पुलिस कार्यालय, रेल्वे दफ़्तर, दुकानें और कई घरों को इन प्रदर्शनकारियों ने बर्बाद कर दिया है। पुलिस डिपार्टमेंट ने यह साफ़ कर दिया है की “पुलिस की खामोशी को पुलिस कि कमजोरी बिलकुल भी ना समझा जाए। यह भी ज़रूर पढ़ें :- आगरा में करणी सेना ने प्रदर्शन कर दिखाई अपनी सकती 1 लाख से अधिक कार्यकर्ता एकत्रित हुए।

सूत्रों से पता चला है कि “ Murshidabad में शुक्रवार की नमाज़ के बाद से ही यह सब प्रदर्शन शुरू हुआ है, और यह सब सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा लागू किए गए नए Waqf amandment bill को वापस लेने के लिये किया गया है। हालाँकि कोलकाता की मौजूदा सरकार TMC की ममता बनर्जी ने यह साफ़ कर दिया है की इसे कोलकाता में लागू नहीं होने दिया जाएगा।”

आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी हमें Comment में ज़रूर बताएँ। 

1 thought on “Mamata Banerjee gave a 5 controversial statement on Murshidabad”

  1. Pingback: Yusuf pathan Targeted by their own party TMC - khabriboy.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top