Yusuf pathan :- दोस्तों, जिस तरह आज के समय में कोलकाता का हाल है, उससे वहाँ की maujuda सरकार भी काफ़ी ज़्यादा परेशान हो गई है। ऐसे में वहाँ के TMC पार्टी के MP (Member of Parliament) और पूर्व क्रिकेटर Yusuf pathan ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसके कारण वे काफ़ी लोगों के चर्चा का विषय बन गये है।

Yusuf pathan सोशल मीडिया पोस्ट
बता दें की, अभी कोलकाता के मुर्शिदाबाद का माहौल काफ़ी ज़्यादा ख़राब है। वहाँ पर waqf amandment bill 2025 के ख़िलाफ़ लोग प्रदर्शन कर रहें है, लोगों को मार रहे है और दुकानों घरों और सरकारी संपत्तियों को ख़राब कर रहे है। ऐसे में मौजूदा सरकार के MP के रूप में कार्यरत Yusuf pathan बेफिक्र होकर अपने सोशल मीडिया पर चाय पीते हुए पोस्ट डाले है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया के पोस्ट में लिखा है कि “आसान दोपहर, अच्छी चाय, आस-पास शांति, इस पल का आनंद लो।” उन्होंने इस लाइन के साथ तीन तस्वीरे साझा की है। इन तस्वीरों में वे कभी शांत और पल को भरपूर मज़े लेते नज़र आ रहे है।
TMC पार्टी ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है?
TMC के एक बड़े नेता ने इस पर कहा की “ Yusuf pathan का ऐसे समय में सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट करना सच में पार्टी को शर्मसार करता है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। इस समय जिस तरह की समस्या हमारे राज्य में चल रही है, उसे ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे समय में इन सब चीनी से बचना चाहिए।”
हुमायूँ कबीर, TMC के भरतपुर के MLA ने भी कहा की “यह बेहरामपुर के लोग जिन्होंने Yusuf pathan को मतदान कर जिताया, उनका दुर्भाग्य है कि जब राज्य में इस तरह कि समस्या है, ऐसे में उनका चुना गया MP मस्ती में चाय पी रहा है।”
भाजपा में भी Yusuf pathan पर शिकंजा कसा
भाजपा ने भी इसपर शिकंजा कसते हुए कहा कि “ बीमार एकता गठबंधन” जो की Yusuf pathan जैसे लोगों को फुलबाबू बनाकर रखता है।
Yusuf pathan की जानकारी
बता दें कि Yusuf pathan सन् 2007 और सन् 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल थे। उस समय वे अपने क्रिकेट की ज़िंदगी में काफ़ी सफल साबित हुए थे। परंतु MP के रूप में वे कई लोगों को फेल नज़र आ रहे है। कोलकाता के मुर्शिदाबाद में हो रहे दंगों के बावजूद वे एकदम शांति से अपने घर पर चाय का आनंद ले रहे है।
मुर्शिदाबाद की बढ़ी मुश्किलें
TMC पार्टी के प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता के सभी लोगो को कहा है की “आप लोग बिलकुल भी चिंता ना करे Waqf amendment bill केवल सेंट्रल में पास हुआ है दल, उसे हम कोलकाता में बिलकुल नहीं आने देंगे। हालाँकि वहाँ के लोगों ने प्रदर्शन की आड़ में हिंदू मंदिरों और घरों में तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया है। हालाँकि इलाक़े में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। कोलकाता हाई कार्ड ने तो वहाँ सेंट्रल फ़ोर्स भी लगा दिया है।” आगे देखना है कि यह सब कब तक चलता है!
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
टीएमसी सांसद यूसुफ पठान ने मुर्शिदाबाद में हिंसक विरोध के दौरान इंस्टाग्राम पर चाय पीते हुए तस्वीर पोस्ट की, जिसे असंवेदनशील मानकर आलोचना हो रही है।
वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें मौतें और चोटें हुईं, और पठान की तस्वीर ने गलत समय पर पोस्ट होने के कारण विवाद खड़ा किया।
बीजेपी नेताओं, जैसे शहजाद पूनावाला, ने पठान की आलोचना की, उन पर अपने क्षेत्र की हिंसा को नजरअंदाज कर “चाय पीने” और टीएमसी की नाकामी का आरोप लगाया।
यह एक प्रस्तावित कानून है, जिससे पश्चिम बंगाल, खासकर मुर्शिदाबाद में तनाव है, क्योंकि आलोचकों को डर है कि यह अल्पसंख्यक भूमि अधिकारों को प्रभावित कर सकता है।
अभी तक, पठान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर हुए विवाद को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया है, जिससे नेटिज़न्स और विरोधी सवाल उठा रहे हैं।
हमारी आज की पोस्ट आपको कैसी लगी, हमें Comment में ज़रूर बताएँ। यह भी ज़रूर पढ़ें : मुर्शिदाबाद के दंगों पर ममता बनर्जी ने किए पाँच बड़े खुलासे। भाजपा भी दंग रह गई।
आपको क्या लगता है कोलकाता में हो रहे दंगों और प्रदर्शनों का कौन ज़िम्मेदार है ?
क्या Yusuf pathan को ऐसे समय में ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालनी चाहिए थी ?
कोलकाता में हो रहे इन दंगों को रोकने के लिये सरकार को कौनसे कदम उठाने चाहिए।
Pingback: Bhu Bharati implementation: this is the main reason behind this - khabriboy.com