Pawandeep rajan का बड़े कार दुर्घटना में दोनों हाथ और पैर फ्रैक्चर

Pawandeep rajan :- दोस्तों आज की बड़ी खबर आ रही है की इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता Pawandeep rajan का बड़ा कार दुर्घटना हो गया है। इस घटना में उन्हें काफ़ी गंभीर रूप से चोट आयी है। अस्पताल में वे बेहोशी की हालत में पड़े है, उस दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रही है। इस दुर्घटना में उन्हें और उनके साथ मौजूद 2 लोग काफ़ी गंभीर रूप से घायल हुए है। 

Pawandeep Rajan car accident

Pawandeep rajan का कार दुर्घटना 

सूत्रों के मुताबिक़ वे अपने घर उत्तराखण्ड के चंपावती से दिल्ली जा रहे थे। उस दौरान उनकी गाड़ी की टक्कर एक केंटर से हो गई। इस दुर्घटना में Pawandeep rajan उनके साथ मौजूद दो साथियों को भी काफ़ी गंभीर रूप से चोंटे आने के कारण उन्हें नज़दीक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 

गाड़ी का टक्कर पीछे से आ रहे केंटर से टक्कर होने के कारण हुआ है। उनकी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के कुछ समय बाद पुलिस मौक़े पर पहुँची और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को रोड पर से साइड हटाया और घायलों को नज़दीक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती भी कराया। 

Pawandeep rajan का बड़ा नुक़सान 

Pawandeep rajan अपने घर चंपावत से दिल्ली जाने के दौरान जो दुर्घटना हुआ है उसने उनके दोनों हाथों और दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया है। अस्पताल से उनकी तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल होते नज़र आ रही है, जिसने वे अस्पताल के बेड पर बेहोशी की हालत में बाहर आ रहे है। इस दुर्घटना में उनके दोनों साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गये है। 

दुर्घटना का कारण क्या है ?

अभी तक इस बात का कोई पुख़्ता खुलासा नहीं हुआ है, परंतु बताया जा रहा है कि Pawandeep rajan की गाड़ी का दुर्घटना उनके ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ है। इस पार अभी भी पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है। इस दुर्घटना पर उनके प्रशंसकों ने भी भगवान से प्रार्थना किया है कि “उन्हें जल्द-से-जल्द ठीक कर दें। 

Pawandeep rajan की कुछ जानकारी 

इनका जन्म 27 जुलाई 1996 में हरियाणा के चंपावत गाँव में हुआ था। इनका परिवार का इतिहास संगीत से संबंधित था। बता दें कि Pawandeep rajan को पहले कोई नहीं जानता था परंतु जब उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 12 में हिस्सा ले कर उसे अपने नाम किया उस समय उनकी ज़िंदगी बदल गई थी। पहले वे स्थानीय भक्ति गीत गाया करते थे। फिर सन् 2021 में उन्हें इण्डियन आइडल सीजन 12 में जानें का मौक़ा मिला, और वहाँ से उनकी ज़िंदगी बदल गई। 

Pawandeep rajan में गायन के अलावा भी उन्हें और भी कई और कला है। उन्हें ढोलक, तबला, गिटार और हारमोनियम भी काफ़ी एक से बजाना जानते है। इंडियन आइडल सीजन 12 में उनकी इस कला को भी जजेस ने खूब सराहा था। उनकी आवाज़ भगवान द्वारा दिया गया बेहतरीन तौफ़ा साबित हुआ है। यह भी ज़रूर पढ़ें :- इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल ख़ान का रोते हुए वीडियो वायरल, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

पवनदीप राजन का एक्सीडेंट कब हुआ?

पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हाल ही में एक बड़े सड़क हादसे में हुआ।

एक्सीडेंट में पवनदीप राजन को क्या चोटें आई हैं?

इस हादसे में उनके दोनों हाथ और पैर में फ्रैक्चर आया है।

पवनदीप राजन की हालत कैसी है?

फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पवनदीप राजन का इलाज कहाँ हो रहा है?

उनका इलाज एक प्रमुख अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा है।

क्या पवनदीप राजन जल्द ही ठीक हो जाएंगे?

डॉक्टरों के अनुसार, सही इलाज और आराम से वह जल्द स्वस्थ हो सकते हैं।

हमारी आज की पोस्ट आपको कैसी लगी गेम Comment में ज़रूर बताएँ। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top