नई दिल्ली :- अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो आपको भी यह वीडियो दिखाई दी होगी जिसमें भारत की तरफ़ से आधि रात को पाकिस्तान में स्थित लगभग 9 आतंकी जगहों को भारतीय वायु सेना ने तबाह कर दिया है। आज हर तरफ़ केवल भारत ही छाया हुआ है। भारत देता किए गये Operation sindoor के कई वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में बने है।

Operation sindoor कहा-कहा किया गया है ?
बता दें कि भारत Operation sindoor के लिए कई दिनों से तैयारी कर रहा था। आख़िरकार भारत ने पाकिस्तान में पालने वाले आतंकी संगठनों के जगहों पर पाकिस्तान में घुस कर आक्रमण कर पाकिस्तान को बता दिया है की “यह पुराना भारत नहीं है, यह नया भारत है यह घर में घुस कर करता है।” इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान में कई अस्पतालों में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को दाखिल किया गया है।
भारतीय सेना ने लगभग क़रीब 9 जगहों को टारगेट किया है।सूत्रों के मुताबिक़ भावलपुर, मुरीडके, गुलपुर, सवाई कैम्प, बिलाल कैम्प, कोटिल कैम्प, बरनाला कैम्प, सर्जल कैम्प और मेहमूना कैम्प को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है। इस बात की पुष्टि भारतीय और पाकिस्तानी समाचार एजेंसिया दोनों ने ही पुष्टि की है।
हाल ही में आतंकियों ने पहलगाम में क़रीब 28 लोगों को उनके धर्म पूछकर मार दिया था, और कहा था मोदी को बता देना, ठीक उसी का जवाब भारत ने देते हुए आतंकियों को बताया है की मोदी को बता दिया।
मसूद अज़हर आतंकियों का लीडर
जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन को चलाने वाला मसूद अज़हर है। भारत में सबसे ख़तरनाक आतंकियों में इसकी गिनती होती है। यह वही आतंकी है जिसे गांधार हाईजैक के दौरान मासूम लोगों को छोड़ने के बदले मसूद अज़हर को भारत सरकार ने रिहा कर दिया था। भारतीय सेना ने इसका घर जो की इनके आतंकी संगठन का मुख्य ऑफिस भी था उसे तबाह कर दिया है, और इसमें उसके क़रीब 10-14 पारिवारिक लोगों की भी मृत्यु की खबर सामने आ रही है।
ऑपरेशन सिंदूर के पीछे का कारण
बाईट कुछ वर्षों से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते एक हो गये थे, परंतु 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 28 हिंदुओं को उनके धर्म पूछ कर मार दिये। इससे दोनों देशों के बीच एक बार फिर दूरियाँ बाढ़ गई। उसी दिन से भारत तैयारी में लग गया था की पाकिस्तान को इस आतंकी हमले का जवाब ज़रूर देंगे।
भारत के प्रधान मंत्री ने पूरी कार्रवाही करने के लिये भारतीय सेनाओं को पूरी छूत दे दिये। सेना के सभी प्रमुखों ने अपने हिसाब से तैयारी कर 7 मई को आख़िरकार सबकी नज़रों से बचते हुए पाकिस्तान में घुसे और अपने काम को अंजाम दे कर सही सलामत भारत वापस लौट आये।
Operation sindoor के बाद पाकिस्तान की हालत
पाकिस्तान में लगभग सभी हवाई यात्राएँ रद्द कर दी गई है। जब पहलगाम में हमला हुआ था उसी दौरान भारत के प्रधान मंत्री मोदी जी ने इशारा कर दिया था की “उन आतंकियों को ऐसा मारेंगे जो की उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। अधिकतर पाकिस्तानी यही सोचते होंगे की भारत तो अभी मॉक drill करने में लगा है, वह कुछ नहीं करने वाला है। ऐसे में भारत ने Operation sindoor करके पाकिस्तान को चौका दिया।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले (26 नागरिकों की मौत) का बदला लेने के लिएपाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर किया गया सटीक सैन्य हमला था।
बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य प्रशिक्षण केंद्र, मार्कज़ सुभान अल्लाह, स्थित है, जो पुलवामा जैसे हमलों से जुड़ा है।
वैश्विक नेताओं ने तनाव कम करने की अपील की; अमेरिका, यूके आदि ने बातचीत का समर्थन किया, जबकि UNSC ने भारत-पाक तनाव पर चर्चा की।
भारत में Operation sindoor का क्या प्रभाव पड़ा?
भारत में कश्मीर के नज़दीक इलाक़े में लगभग सभी हवाई यात्राएँ रद्द कर दी गई है या देरी से चल रही है। भारत सरकार ने कश्मीर के नज़दीक हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पार रखा है। कई हवाई विमान कंपनियों ने अपनी लगभग सभी विमानो को कैंसिल कर दिया है। भारत में Operation sindoor के बाद कई लोग काफ़ी खुश हो गये है, वही कुछ को काफ़ी बुरा भी लग रहा है। यह भी ज़रूर पढ़ें :- Mock drill के दौरान करें ये उपाय, जान बच जाएगी।
हमारी आज की पोस्ट आपको कैसी लगी हमें Comment में ज़रूर बताएँ।