India Pakistan युद्ध में पाकिस्तान के यह 5 बड़े कदम, पाकिस्तान की जीत पक्की

दोस्तों, पहले पाकिस्तान ने आतंकि भेज कर कश्मीर के पहलगाम में आम जानता को उनके धर्म पूछकर मारा, इसके बाद अब भारत उसका बदला लेने रणभूमि में उतर गया है। पाकिस्तान में हर जगह लॉकडाउन लगा दिया गया है। India Pakistan के लगभग 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसके बाद India Pakistan मिलिट्री के ठिकानों को तबाह करना शुरू कर दिया है।

India Pakistan war update

India Pakistan युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने की 5 बड़ी हरकतें ?

जब से India Pakistan युद्ध शुरू हुआ है अब तक अधिकतर नुक़सान पाकिस्तान की तरफ़ देखने को मिला है। पाकिस्तान सरकार ने भी भारत पर कई तरह के हमले करने की कोशिश की है, परंतु भारत में अभी तक कोई बड़ा हमला करने में पाकिस्तान सफल नहीं हो पाया है। काफ़ी कोशिशों के बाद जब पाकिस्तान भारत में हमला नहीं कर पाया तो उसने 

1) India Pakistan युद्ध झूठ फैलाना

India Pakistan युद्ध के दौरान जब पाकिस्तान को उसकी कोशिशें नाकाम होती दिखने लगी तो पाकिस्तान ने झूठी खबरें फैलाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान सरकार अपने पार्लियामेंट में कभी कहते है कि भारत कि लड़ाकू विमान चालक को पकड़ लिया है, तो कभी कहता है कि पाकिस्तान ने इंडिया के कई इलाक़ों में नुक़सान किया है। हालाँकि यह सब खबरें झूठ है। 

2) Cyber attack

जी हाँ, दोस्तों India Pakistan युद्ध के कारण पाकिस्तान में पैसे की तंगी शुरू हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान अपनी हार को देखते हुए भारत में अब साइबर अटैक करने की कोशिश कर रहा है, जिससे भारतीय लोगो के पैसे चुराकर उन्हें कुछ सहायता मिल सके।  

3) बैलेस्टिक मिसाइल

India Pakistan युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने पहले छोटे मिसाइल और ड्रोन से भारत पर हमला करने की कोशिश की परंतु भारत ने इसे नाकाम कर दिया, अब पाकिस्तान ने लौंग रेंज बैलेस्टिक मिसाइल का भी इस्तेमाल कर दिया जिसे भारत ने नाकाम कर दिया है। 

4) IMF से लोन

India Pakistan युद्ध में अब पाकिस्तान की हालात ख़राब होते नज़र आ रही है। इससे बचने के लिए पाकिस्तान ने अर्जेंट IMF से लगभग 2 अरब अमेरिकी डॉलर्स के क़र्ज़ की माँग की है। हालाँकि IMF ने पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर्स का कर्ज दे दिया है। बता दें कि पहले भी पाकिस्तान के कई बार IMF se कर्ज लिया है जो कि अभी भी भरना बाक़ी है।

5) पाकिस्तानियों से झूठ

जी हाँ, दोस्तों पाकिस्तान की सरकार ने India Pakistan युद्ध के दौरान अपनी हार को छुपाने के लिये पाकिस्तान की जानता से काफ़ी झूठ बोल रही है। सरकार ने अपने नागरिकों से कहा है कि हम युद्ध में जीत रहे है, के साथ-साथ और भी कई झूठ बोले है, जो समय के साथ-साथ अब janta के सामने आता जा रहा है। 

India Pakistan युद्ध अपडेट 

भारत ने अपनी तीनों सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा है। भारत के सेना के सभी आर्मी के जवान जो छुट्टी पर गये थे उन्हें वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया है। वही पाकिस्तान में लॉकडाउन लगा दिया गया है। लोगों को घरों से बाहर ना निकालने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान आर्मी भी हाई अलर्ट पर है। भारत ने अभी तक पाकिस्तान के किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर मिसाइल नहीं दागी है, वही पाकिस्तान ने कश्मीर के एक सार्वजनिक जगह पर ड्रोन अटैक किया जिसमें 16 लोगों की जान चली गई है। 

बता दें कि भारत सरकार ने भारत की तीनों सेनाओं को खुला छोड़ रखा है। सेना से कहा गया है की आप लोग अपने हिसाब से कार्रवाही करें, इस कारण भारतीय सेना पाकिस्तान पर काफ़ी भारी पड़ती नज़र आ रही है। आपका भाटिया सेना द्वारा किए जा रहे कार्रवाही पर क्या कहना है। यह भी ज़रूर पढ़े :- India Pakistan युद्ध में दोनों देशों का क्या-क्या नुक़सान हुआ है ?

लोगों देता पूछे गये सवाल

IMF ने पाकिस्तान को इस बार कितना क़र्ज़ दिया है?

IMF ने इस बार पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर्स का क़र्ज़ दिया है।

भारत पाकिस्तान युद्ध में कौन हार रहा है ?

अलग-अलग सोर्सेज़ अलाइक अनुसार अभी भारत ने तक पाकिस्तान का काफ़ी नुक़सान कर दिया है, और आगे भी कार्रवाही चालू है।

क्या सच मेपकिस्तान भारत में साइबर अटैक कर रहा है ?

बड़े-बड़े समाचार एजेंसियों ने इस बात का दावा किया है की पाकिस्तान ऐसा कर रहा है।

साइबर अटैक से कैसे बचे ?

आपके फ़ोन पर किसी भी +92 नंबर से आनेवाले मेसेज को ना देखे, किसी भी बिना जानकारी वाली लिंक पर ना दबाए।

हमारी आज की पोस्ट आपको कैसी लगी गेम Comment में ज़रूर बताए।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top