Assam Dhubri :- दोस्तों, आज की ताजा खबर है कि असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने Assam Dhubri में “Shoot at site” का ऑर्डर अपने पुलिस अधिकारियों को दे दिया है। इनके ऑर्डर देने के अगले ही दिन 38 लोगों की गिरफ़्तारी हो गई थी और हालत क़ाबू में आ गये। इस मामले में मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश पर आरोप लगाया है, की वह हमारा Assam Dhubri का इलाक़ा बांग्लादेश में मिलना चाहते है।

Assam Dhubri का पूरा मामला
हेमंता बिस्वा शर्मा जो की भाजपा से है, की सरकार है। दरअसल हाल ही में हुआ मुस्लिम त्योहार बकरी ईद पर Assam Dhubri में स्थित एक हनुमान मंदिर के सामने सुबह लोगो ने पाया की किसी ने गाय का कटा ही सर रख दिया है। वहाँ के लोकल लोगों ने पुलिस चौकी में इस बात की शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने अभी तक अपना काम भी ठीक तरह से शुरू नहीं किया था, कि अगले ही दिन फिर एक बार किसी ने Assam Dhubri में स्थित हनुमान मंदिर के सामने सुबह-सुबह गाय का कटा हुआ सर रख दिया। यह दूसरे दिन भी हुआ।
जब दोबारा लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की तो पुलिस भी हैरान रह गई। इसके बाद यह मामला Assam के मुख्यमंत्री के पास पहुँच। हेमंता बिस्वा शर्मा ने दुर्घटना स्थल पर पहुँच मामले का जायज़ा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस को इस मामले के आरोपियों को ढूँढने और “Shoot at site” का आदेश दे दिया।
Shoot at site ordered by Assam CM Hemanta biswa Sharma in Dhurbi, a muslim majority area.
— Rakesh Singh (@kumarrakesh2358) June 13, 2025
Beef/cow meet was found in Hanuman mandir. pic.twitter.com/eN1l5KYVmk
Shoot at Site का पूरा मामला
जब हेमंता बिस्वा शर्मा का आदेश लोगों को पता चला उसके बाद ही क़रीब 38 लोगों की गिरफ़्तारी हो गई। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद तीसरे दिन फिर ऐसा नहीं हुआ। हेमंता बिस्वा शर्मा ने Dhubri के मामले में घुस कर पुलिस को पूरी तरह से छूत दे दी इस कारण वहाँ का माहौल शांत हुआ, वर्ना कोई बड़ा दंगा भी हो सकता था। यह भी पढ़ें :- Air india plane crash से संबंधित 10 बड़ी update. सरकार ने लिया यह बड़ा फ़ैसला
38 arrested overnight in the Dhubri beef head incident.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 14, 2025
Assam Dhubri पर मुख्यमंत्री का बयान
जब मीडिया ने Assam के मुख्यमंत्री से इस मामले की जानकारी माँगी तो मुख्यमंत्री ने कहा की “यह सब इलाक़े में दंगा कराने के इरादे से किया गया था। बांग्लादेश उस राज्य को न्यू बांग्ला कहकर बुलाते है। Dhubri इलाक़ा बांग्लादेश के काफ़ी क़रीब होने के कारण बांग्लादेश इस जगह को बांग्लादेश में मिलाना चाहता है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
बता दें कि हेमंता बिस्वा शर्मा Assam के मुख्यमंत्री है, और यह भाजपा पार्टी के लिए काफ़ी ज़रूरी भी माने जाते है।
दरअसल किसी ने ईद के दिन हनुमान मंदिर के सामने कटे हुए गाय का सर रख दिया जिससे इलाक़े में तनाव बढ़ गया।
Assam के मुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इलाक़े की पुलिस को Shoot at site का आदेश दे दिया है।
Assam के dhubri इलाक़े में हनुमान मंदिर के सामने कटे हुए गाय का सिर मिलने के कारण इलाक़े में तनाव बढ़ गया है। इलाक़े में धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
भारतीय न्याय संहिता में यह एक धारा है जिसके लागू होने के बाद 5 लोगो से अधिक या किसी भी ग्रुप में लोगों को एकत्रित नहीं होना रहता है। अगर कोई पाया जाता है तो क़ानूनी कार्रवाही की जा सकती है।