Sitare zameen par फ़िल्म और अभिनेता आमिर के ख़िलाफ़ बनारस में प्रदर्शन

Mumbai :- दोस्तों लगभग 10 वर्ष के बाद बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्ट के नाम से मशहूर सितारे Amir khan की फ़िल्म “Sitare zameen par” भारतीय सिनेमा घरों में आ गई है। सिनेमाघरों में आने के तुरंत बाद ही उत्तर प्रदेश के बनारस में इस फ़िल्म के ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने देश के लोगों से इस फ़िल्म को Boycott करने की माँग की है। 

Sitare zameen par update
image credit :- Dalimss news

Sitare zameen par के ख़िलाफ़ प्रदर्शन 

बता दें कि आमिर ख़ान की नई फ़िल्म Sitare zameen par  के ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू हो गया है। यह प्रदर्शन बनारस में स्थित  एक समिति जिसका नाम “प्रणब वन्दे मातरम् समिति है, ने इस प्रदर्शन की शुरुआत की है। यह समिति इस प्रदर्शन को मार्गदर्शन दे रही है। इस समिति के लोगों प्रदर्शन के दौरान आमिर ख़ान और उनकी फ़िल्म Sitare zameen par के पोस्टर भी जलाए है। 

इस समिति का कहना है की “Amir khan भारत के विरुद्ध खड़े रहने वाले देशों को सपोर्ट करते नज़र आते है, जिनमें पाकिस्तान और टर्की शामिल है, और जब उनकी कोई फ़िल्म आती है तो चेहरे पर देश के प्रति प्रेम का मुखौटा लगाकर देश के लोगों के बीच आ जाते है।” यह भी पढ़े :- Son of sardar 2 और परम सुंदरी फ़िल्म में टकराव की गुंजाइश। निर्माताओं ने उठाया बड़ा कदम

इसके बाद उन्होंने देश के सभी लोगों से कहा की “ऐसे कलाकार जो देश के हितों के ख़िलाफ़ है, उनको सबक़ सिखाने का अब समय आ गया है। हम देश के सभी लोगों से आमिर ख़ान की फ़िल्म Sitare zameen par को Boycott करने की माँग कर रहे है। यह फ़िल्म आज 20 जून 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में शुरू हो गई है। 

Sitare zameen par फ़िल्म कॉपी है ?

जी हाँ, दिस्तों Amir ख़ान की फिछली फ़िल्म Lal singh Chaddha के तरह फ़िल्म Sitare zameen par भी एक हॉलीवुड फ़िल्म की कॉपी है। बता दें कि यह फ़िल्म हॉलीवुड में बनी Champions फ़िल्म की कॉपी कि गई है,हालाँकि कुछ दृश्यों में बदलाव नज़र आ सकता है, परंतु कहानी लगभग एक ही है। 

फ़िल्म की कास्ट 

Amir khan, जेनेलिया देशमुख, आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, वेदान्त शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि सहानी, ऋषभ जैन, आशीष पैंडेशे, समवित देशाई, सिमरन मंगेशकर, आयुष भंसाली, डॉली अहलूवालिया, गुरपाल सिंह और ब्रिजेंद्र काला ने इस फ़िल्म में बेहतरीन अभिनय कर इस फ़िल्म को काफ़ी बेहतरीन बनाया है। 

सिनेमेटोग्राफ़ी- जी, श्रीनिवास रेड्डी

एडिट- चारू श्री

लेखक- दिव्य निधि शर्मा 

म्यूजिक- शंकर एहसान और राम सम्पत

प्रोड्यूस- Amir khan और अपर्णा पुरोहित 

Sitare zameen par का प्रमोशन 

आमिर ख़ान ने लगभग 10 वर्षों बाद अच्छी फ़िल्म लेकर बॉलीवुड में आये है। जिसके लिये वह काफ़ी बड़े-बड़े लोगों के साथ मिलकर अपने फ़िल्म की प्रमोशन में लगे हुए है। इसके लिए उन्होंने शारुख़ ख़ान और सलमान ख़ान जैसे बड़े अभिनेत्री की भी मदद ली है अपने फ़िल्म Sitare zameen par की प्रमोशन करने के लिए। यह फ़िल्म कैसी है, कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा। जगह-जगह मीडिया वाले सिनेमाघरों के बाहर कैमरा और माइक लेकर निकालने वाले लोगों से इस फ़िल्म का रिव्यू भी ले रहे है। 

यह फ़िल्म कई लोगों को काफ़ी अच्छी लगी, वही कई लोगों ने बताया है की फ़िल्म हमें समझ में नहीं आयी। आमिर ख़ान की इस फ़िल्म को अभिनेत्री काजोल ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए प्रमोट किया है, और आमिर ख़ान को इसकी बधाई भी दी है। क्या आपने यह फ़िल्म देख ली या देखने जाने का प्लान कर रहे है हमें कमेंट में ज़रूर बताएँ। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

Sitare zameen par कब रिलीज़ होगी ?

यह 20 जून 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

क्या Sitare zameen par कॉपी फ़िल्म है?

हाँ, यह फ़िल्म हॉलीवुड की फ़िल्म “Champions” की नक़ल फ़िल्म है।

फ़िल्म सितारे ज़मीन पर में मुख्य अभिनेता और मुख्य अभिनेत्री कौन है?

इस फ़िल्म में मुख्य अभिनेता आमिर ख़ान और मुख्य अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top