Qatar आक्रमण के बाद UK में यात्रा चेतावनी जारी, अरब देश ना जाने की अपील

Qatar :- UK (United Kingdom) ने अपने सभी नागरिकों के लिये मौजूदा हालत को देखते हुए, अरब देशों की और छुट्टियाँ मनाने के लिए जाने वालों के लिए “यात्रा चेतावनी” जारी कर दी है। यह कल शाम को Iran द्वारा Qatar में लगभग 6 मिसाइल वहाँ की अमेरिकन सैनिक स्थानों को मार दिया है। हालाँकि इसमें किसी के भी जान जाने कि कोई खबर नहीं आयी है। 

यात्रा में लिये चेतावनी जारी 

बता दें कि जब ईरान ने Qatar में स्थित अमेरिकी सैन्य स्थानों को मिसाइल माता है, तब से अरब देशों में थोड़ा तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। सऊदी अरब के सुरक्षा विभाग ने भी ईरान की इस गुस्ताखी को काफ़ी बुरा माना है। सऊदी ने कतर को हर तरह की सहायता देने और साथ देने की बात की है। इन परिस्थितियों के कारण UK ने अपने नागरिकों को अरब देशों में छुट्टियाँ मनाने के लिए ना जाकर US, UK और यूरोप जाने की पेशकश की है। 

Iran ने Qatar पर क्यों आक्रमण किया ?

पहले अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने ईरान में घुसकर 3 मुख्य परमाणु स्थानों को तबाह कर दिया। इससे ग़ुस्साए हुआ ईरान अमेरिका तक आक्रमण नहीं कर सकता है, तो उसने अपने नज़दीकी अमेरिकी जगहों को तबाह करने का निर्णय किया।बताया जा रहा है की ईरान ने कतर के साथ-साथ लगभग 6 जगहों की अमेरिकी सेना के स्थानों को टारगेट किया है। जिस तरह सभी जानते है कि अरब देशों को अधिकतर सुरक्षा अमेरिका कि सेना देती है। 

Qatar के लिए सऊदी अरब का बयान 

सऊदी अरब के सुरक्षा विभाग ने अपने आधिकारिक साईट पर पोस्ट साझा कर Iran से अपनी नाराज़गी जताई और कहा की, “Iran ने अपने भाई जैसे Qatar पर मिसाइल मार कर अंतरराष्ट्रीय क़ानून और अच्छा पड़ोसी होने के सिध्दांतो को तोड़ा है। ऐसी परिस्थिति में हम कतर को सेना के साथ-साथ हर परिस्थिति में साथ दे रहे है।” यह भी पढ़ें :- Iran और israel के बीच हो रहे आक्रमण में अमेरिका क्यों घुस गया। यह है बड़ा कारण  

Donald trump का आक्रमण के बाद बयान 

बता दें कि डॉनल्ड ट्रम्प ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया की “ अपने देश के लिए ऐसी परिस्थिति में Qatar सरकार ने अपने देश के लोगों के लिए काफ़ी अच्छा काम किया है। Qatar में अमेरिका सैनिकों पर आक्रमण के पहले ही ईरान ने संदेश भेज दिया था, जिसके बाद कतर सरकार ने जल्द-से-जल्द अपने लोगों को वहाँ से हटा दिया। इस हमले में किसी भी अमेरिकी की जान नहीं गई, और इसके साथ ही Qatar के भी किसी भी नागरिक की जान गई हो। 

Donald trump on Iran attack

Iran का Qatar के लिए सोच  

ईरान ने Qatar में बसे हुए अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर आक्रमण करने के पहले ही Qatar की सरकार को बता दिया गया था। इसके बाद Qatar ने अपने सभी लोगों को वहाँ से हटा दिया था। लोगों इस कारण सोशल मीडिया पर ईरान की काफ़ी तारीफ़ें कार रहे है। ईरान के मुख्यमंत्री Khanenei ने  बयान दिया है कि ईरान केवल अल्ला के आगे झुकता है, बाक़ी किसी के आगे नहीं। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

ईरान ने कतर पर आक्रमण क्यों किया?

ईरान ने कतर में आक्रमण किया परंतु कतर के लोगों पर नहीं बल्कि अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किया है।

ईरान के साथ इज़राइल और अमेरिका क्यों लैड रहे है?

ईरान परमाणु बम बना रहा है, जो की इज़राइल और अमेरिका नहीं चाहते इसलिए आक्रमण कर रहे है।

क्या अमेरिका ने ईरान पर हमला किया ?

जी हाँ, अमेरिका ने ईरान पर हवाई हमला किया जिसके ईरान के 3 परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top