Yash Dayal: RCB के तेज गेंदबाज़ पर शारीरिक शोषण का इल्ज़ाम, सबूत शामिल

उत्तरप्रदेश:- नमस्कार दोस्तों, Yash Dayal जो की इंडियन प्रीमियर लीग के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में एक तेज गेंदबाज़ के रूप में प्रसिद्धि पाने वाले खिलाड़ी पर उत्तर प्रदेश की साक्षी नामक लड़की ने शारीरिक, मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज कर दिया है। यह केस उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक भी पहुँच गया है। 

Yash Dayal update

Yash Dayal का पूरा मामला 

बता दें कि पिछले 5 वर्षों से Yash Dayal एक साक्षी नामक लड़की के साथ रिश्ते में रह रहे थे। आज अचानक से खबर मिलती है कि उस लड़की ने यश के ख़िलाफ़ उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया है। लड़की ने मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत पोर्टल IGRS के ज़रिए अपनी शिकायत दर्ज कराई है। लड़की ने काफ़ी लंबा FIR लिखवाया है। 

यह मामला उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुँच गया है। लोगो को भी उनसे इस मामले पर जल्द ही कार्रवाही करने की उम्मीद है। हालाँकि अभी तक उनकी तरफ़ से इस मामले में किसी तरह की यही देखने को नहीं मिली है। 

पीड़िता साक्षी का बयान 

साक्षी ने पुलिस में बयान देते हुए कहा की “ Yash Dayal और मैं पिछले 5 वर्षों से रिश्ते में है। इस बीच उन्होंने मुझे अपने परिवार वालों से भी मिलाया था, जिससे किनपर मेरा विश्वास और भी गहरा हो गया। वह मुझे शादी के नाम पर मेरा शारीरिक,मानसिक और आर्थिक शोषण करते रहे। उन्होंने मुझे अपने परिवार वालों से अपने घर की बहू के रूप में मिलवाया था, जिससे मैं उनपर और अधिक भरोसा करने लगी थी।”

आगे उन्होंने कहा की “ जब मुझे उनके धोखे के बारे में पता चला और मैंने उनसे पूछा तो वह मुझसे हिंसा करने लगे। वह मेरी ही तरह और भी अलग-अलग लड़कियों के साथ रिश्ते में थे। वह मुझे धोखा दे रहे थे।” यह भी पढ़ें :- BiggBoss 13 की उम्मीदवार शेफाली जरीवाला की मृत्यु पहले ही बता दी गई थी। मृत्यु बताने वाले सबसे बड़े ज्ञानी यह थे

आगे कहा कि “ इससे परेशान होकर जब मैंने 14 जून 2025 को “महिला सहायता 181” पर फ़ोन कर शिकायत दर्ज करने की माँग की तब वहाँ से बताया गया की यह मामला इतना बड़ा नहीं की कि इसे पुलिस स्टेशन में दर्ज किया जा सके। अब मेरे पास कोई और रास्ता ना होने के कारण मैं अब मुख्य मंत्री के दफ़्तर की तरफ़ इंसाफ़ की उम्मीद लेकर आयी हूँ।”

Yash Dayal के ख़िलाफ़ सबूत मौजूद 

पुलिस स्टेशन में साक्षी ने सबूत के तौर पर कुछ फ़ोन कॉल, मेसेज और स्क्रीन शॉट भी शामिल किया है। इन सबूतों के आधार पर साक्षी ने जल्द-से-जल्द क़ानूनी कार्रवाही की माँग की है। उन्होंने कहा है कि “यह केवल मेरे लिए नहीं है, बल्कि हर उस लड़की के लिए होना चाहिये जिसका कोई इस तरह सोषण करता है, या करने के बारे में सोच रहा है। इस कदम से हर लड़की को हिम्मत मिलेगी।”

Yash Dayal की जानकारी 

बता दें कि Yash Dayal तेज गेंदबाज़ के रूप में इस साल की IPL की विजेता टीम RCB में खेलते है। इस सीजन में उन्होंने कुल 15 मैच खेले जिनमें कुल 13 विकेट भी लिये। राज्य के तौर पर वे उत्तर प्रदेश की तरफ़ से हर मैच खेलते है। बताया जा रहा है कि जल्द ही वे अंतर्राष्ट्रीय मैच में शुरुआत कर सकते है। आज सोशल मीडिया पर Yash Dayal काफ़ी चर्चा में बने हुए है। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

Yash Dayal किस टीम में क्रिकेट खेलते है?

यह IPL में RCB जो की विराट कोहली के कप्तानी में चलती है उस टीम में खेलते है।

Yash Dayal के ख़िलाफ़ किसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है?

उनकी एक महिला मित्र जिनका नाम साक्षी है, वह उनके साथ पिछले 5 वर्षों से रिश्ते में थी, उन्होंने कराया है।

साक्षी ने Yash Dayal पर पुलिस में शिकायत क्यों दर्ज की है?

साक्षी का कहना है की साक्षी के साथ-साथ यश दयाल और भी महिलाओं के साथ संबंध में है, इसका उनके पास पूरे सबूत भी मौजूद है। इसी कारण उनके ऊपर साक्षी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने यश पर क्या कार्रवाही की है?

अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की गई है, साक्षी के शिकायत के अड़े पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले में सबूत मिलने के बाद कार्रवाही की जाने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top