मुंबई :- नमस्कार दोस्तों, आज शनिवार 12 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया YouTube के एक बहुत बड़े इंफ्ल्यूएंसर Ashish chanchlani ने अपनी प्रेमिका elli avrRam के साथ अपनी एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया द्वारा अपने प्रशंसकों को साझा की है। इस फोटो में वे दोनों काफ़ी खुश नज़र आ रहे है। यह फोटो आज पूरे इंटरनेट पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। आख़िर इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई क्या है?

Ashish chanchlani का जीवन
बता दें कि Ashish chanchlani भारत के बड़े YouTube के कंटेंट क्रिएटर है। इनके इंस्टाग्राम पर 17.2M फ़ॉलोवर्स भी है। इन्होंने अपना YouTube जीवन की शुरुआत अपने ही कुछ दोस्तों को लेकर की थी। इन्होंने अधिकतर कॉमेडी वीडियो बनाई थी, जो लोगों ने भी काफ़ी पसंद किया। धीरे-धीरे वे भारत के अलावा भी कई देशों में काफ़ी प्रचलित हो गये। आज उनके द्वारा YouTube पर डाली गई वीडियो को लगभग 25 M व्यूज़ आ जाते है।
Ashish chanchlani की कमाई की बात करें तो कोई पुष्टि नहीं है, उन्होंने परंतु सन् 2022 में उन्होंने क़रीब 36 करोड़ रुपये सालाना कमाई की थी, इस हिसाब से अब और भी बढ़ गया होगा। उनकी कमाई में सबसे बड़ा भाग YouTube Adsense से आता है, उसके बाद स्पॉन्सरशिप और कोलैबोरेशन से भी आता है। उनकी बताई गई कमाई अनुमानित है, अभी तक उनकी कमाई का कोई पुख़्ता सबूत नहीं मिला है।
Ashish chanchlani का निजी जीवन
वैसे तो Ashish chanchlani सोशल मीडिया के एक बहुत बड़े चेहरे है, परंतु उन्हें भी ज़्यादा दिखावा करना पसंद नहीं है। Ashish chanchlani के घर में वे उनके पिता, बहन और उनकी माँ है। उनके पिता का ख़ुद का मूवी थियेटर है, जिससे पहले उनका घर चलता था, परंतु अब की बात कुछ और है। अब वे ख़ुद पूरे घर का खर्च अकेले चलते है। यह भी पढ़े :- RSS के प्रमुख मोहन भागवत के बयान के कारण मोदी जी की मुश्किलें बढ़ गई है। जानिय क्या है पूरा मामला
Ashish chanchlani के जीवन में प्यार की बात करें तो, पहले वे हरमनप्रीत कौर के साथ रिश्ते में थे। परंतु वे रिश्ता अधिक समय तक नहीं चला और वे अलग हो गये थे। इसके बाद आज Ashish chanchlani ने अपने सोशल मीडिया पर elli avrRam के साथ फोटो साझा किया है, और लिखा “Finally” है। इससे कई लोगों ने कहा है की elli ने हाँ कर दी है।
इस बारे में Ashish chanchlani की तरफ़ से किसी तरह का कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है। हालाँकि कई समाचार एजेंसियों ने उन दोनों के बीच रिश्ता होने की बात कही है। बताया जा रहा है की इन दोनों के बीच के अफ़वाह जनवरी 2025 से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जिन्हें अब पक्का कर दिया है। बता दें कि elli avrRam मलंग, गणपत और Bigg Boss में भी नज़र आ चुकी है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
यह भारत में YouTube के बहुत ही बड़े कंटेंट क्रिएटर है। इनके YouTube चैनल पर 30M से अधिक सब्सक्राइबर है।
आज उन्होंने अपनी प्रेमिका के साथ रिश्ते को जानता के साथ खुला कर दिया है। उन्होंने अपनी प्रेमिका के साथ पिक्चर सहझा किया जिसमें “finally” लिखा है।
उनका नाम elli avrRam नाम है, जो की अभिनेत्री और डांसर भी है।
इस बात का कोई पुख़्ता सबूत नहीं है, परंतु अलग-अलग सूत्रों के अनुसार उन्हें सालाना क़रीब 40 करोड़ रुपये की कमाई हो जाती है।
उनके घर में वे उनके माँ-पापा और एक बहन है।