मुंबई:- नमस्कार दोस्तों, बॉलीवुड में आये दिन कोई ना कोई तमाशा होता रहता है, ठीक इसी तरह एक बार फिर हुआ है। इस बार Ruchi gujjar नामक अभिनेत्री ने “so long valley” के प्रोडूसर कारण सिंह चौहान को चप्पल से मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल भी हो रहा है, और मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में FIR भी कर दी है। विस्तार से जानिए पूरा मामला क्या है?

Ruchi gujjar ने प्रोडूसर को चप्पल से मारा
जब फ़िल्म “so long valley” का प्रीमियर रखा गया था, वहाँ Ruchi gujjar पहुँची और प्रोडूसर को चप्पल से मरने लगी। इस वीडियो में प्रोडूसर उनसे बचने की कोशिश करते नज़र आ रहे है, और रुचि चिल्ला रही है। यह पूरा मामला धोखाधड़ी और मानहानि का है। यह पूरा मामला लगभग 24 लाख के धोखाधड़ी का है।
Ruchi gujjar के बारे में बता दें की कुछ समय पहले उन्होंने गले में हार पहना था जिसने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी, जो की सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई थी, हिसार Ruchi gujjar को सुर्ख़ियों में आने का मौक़ा मिल गया था। यह भी पढ़ें :- हाल ही में आई फ़िल्म Sarzameen के बारे में कुछ Unknown Fact, आपको ज़रूर जानना चाहिए।
Ruchi gujjar का पूरा मामला क्या है?
दरअसल Ruchi gujjar बताया कि “व्हाट्सप के ज़रिए प्रोडूसर कारण सिंह चौहान ने उनसे बात किया था, जहां उसने बताया था की जल्द ही सोनी चैनल पर एक नया हिन्दी TV सीरियल बनाने जा रहे है, और मैं उसका प्रोडूसर हूँ, और आप भी को-प्रोडूसर बन कर हमें सहायता दें। इस बात पर मैं राजू हो गई थी। इसके बाद उन्होंने मुझसे पैसे माँगना शुरू किया।”
Ruchi gujjar ने आगे बताया है कि “जून 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक उन्होंने प्रोडूसर के अलग-अलग अकाउंट में लगभग 24 लाख रुपये किसी नए TV सीरियल के लिए भेजे थे, परंतु कोई सीरियल नहीं बनी, बल्कि मूवी बन गई जिसका नाम “so long valley” है। इसके बाद रुचि ने पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवा दी है।
एक फिल्म के प्रिमियर पर एक्ट्रेस Ruchi Gujjar ने काटा हंगामा, वीडियो वायरल.
— AajTak (@aajtak) July 26, 2025
मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म 'So Long Valley' के प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई है. ये मामला… pic.twitter.com/GUDWD4I5sn
Ruchi gujjar ने FIR में क्या लिखवाया ?
जब वे पुलिस स्टेशन में अपना FIR दर्ज करवा रही थी, उस दौरान उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी कहानी पुलिस को बता दी। इसके बाद उन्होंने बताया की “प्रोडूसर ने मुझसे झूठ बोलकर पैसे लिये। उन्होंने TV सीरियल बनाने के लिए पैसे लिए थे, परंतु फ़िल्म “so long valley” में लगा दिया। जब मुझे पता चला तो मैं उससे अपना पैसा माँगने गई।”
आगे बताया कि “जब मैंने उससे अपने पैसे माँगे तो प्रोडूसर ने कहा की “वह पैसे मैंने फ़िल्म में लगा दिये है, कुछ ही समय में यह फ़िल्म बिकने वाली है, जिसके बाद मिलने वाले पैसों से तुम्हें व्यापार कर दूँगा। इसके अलावा बताया कि “जब मैंने उससे पैसे माँगी तो वह मुझे गाली देने लगे और मारने लगे।
मामले की जाँच पुलिस ने शुरू कर दी
इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने भी अपनी पूरी कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले से संबंधित दोनों कि ह्वाट्सऐप चैटिंग और बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन की जाँच शुरू कर दी है। इसके अलावा अन्य सबूतों की भी बारीकी से जाँच की जा रही है।पुलिस ने कुछ कॉल रिकॉर्डिंग को भी चेक करना शुरू किया है। जल्द ही इस बात की पुष्टि कर दी जाएगी।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
लगभग 24 लाख का फ़्रॉड रुचि के साथ किया गया है, इसी मामले में उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
फ़्रॉड करने वाले भी एक प्रोडूसर है, और उन्होंने रुचि से पैसे TV सीरियल के लिए, लिए गये, और TV सीरियल ना बनाकर मूवी बना दी गई है।
उन्होंने उन पैसों को लगाकर एक फ़िल्म बनाई है, जिसका नाम “so long valley” है।
Pingback: APJ abdul kalam की पुण्यतिथि पर सियासत शुरू।भाजपा और कांग्रेस भिड़े - khabriboy.com