नमस्कार दोस्तों, कल से भारत में सोशल मीडिया पर एक बहुत ही चौका देने वाला विषय बना हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर “TikTok का भारत में वापसी” की खबर काफ़ी चर्चा में बनी हुई है। कई यूजर ने यह दावा किया है की चाइनीज़ एप्लीकेशन TikTok और Ali express भारत में दोबारा चलने लगी है। चलिए इसके पीछे कि जानकारी विस्तार से जानते है।

भारत में TikTok पर प्रतिबंध कब लगा?
बता दें कि आज से क़रीब 5 वर्ष पहले सन् 2020 में भारत सरकार ने चाइना के ख़िलाफ़ बड़ा कदम उठाते हुए, चाइना का TikTok के साथ-साथ लगभग 59 एप्लीकेशन को भारत में बंद कर दिया था। भारत सरकार ने भारत के सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के अनुच्छेद 2000 की धारा 69A के तहत यह फ़ैसला लिया था। इसके पीछे का कारण सरकार ने भारत की गोपनीयता को ख़तरा होने और डेटा लीक होने का दावा किया था।
TikTok को प्रतिबंध करने का फ़ैसला उस दौरान लिया गया था जब भारत और चाइना के सैनिकों के बीच LOC (Line Of Control) की घाटियों में झगड़ा चल रहा था। भारत ने अपने सैनिकों का सम्मान बढ़ाने के लिये यह कदम उठाया था।
हालाँकि कल से सोशल मीडिया पर TikTok भारत में चालू हो गया है, ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर काफ़ी यही से वायरल हो रही है। बता दें कि इस बारे में अब तक भारत सरकार और चाइना की सरकार ने किसी तरह की आधिकारिक सींचना नहीं दिया है। भारत में जितने भी लोगों का TikTok चल रहा है, वह केवल होम पेज खुल रहा है बाक़ी कुछ नहीं। इसके अलावा भारत में प्ले स्टोर पर भी TikTok उपलब्ध नहीं है।
भारत में चाइना के कौन से एप्लिकेशंस प्रतिबंधित
दुनिया की सभी सरकारी अपने देश कि गोपनीयता बनाए रखने के लिये हर कदम उठाने को तैयार रहती है। ठीक वैसे ही भारत सरकार को अपने देश के प्रति चाइना se ख़तरा लगा तो चाइना के सॉफ़्टवेयर्स को प्रतिबंधित कर दिया। इस प्रतिबंधित सॉफ़्टवेयर्स की सूँची में कई प्रसिद्धि सॉफ्टवेर भी शामिल है।
भारत सरकार ने TikTok, Share It, Uc Browser, Uc News, Ali Express, Clash of king, Super Battery saver इत्यादि सॉफ़्टवेयर्स का ऑपरेशन भारत में बंद कर दिया गया था। यह भी पढ़ें :- गोविन्दा की पत्नी सुनीता क्यों चाहती है तलाक़। बताया यह 3 बड़ा कारण।
TikTok के प्रति अमेरिका की प्रतिक्रिया
अलग-अलग सूत्रों से पता चला की हाल ही इसी सप्ताह में अमेरिका के वाइट हाउस का भी TikTok पर नया अकाउंट बनाया गया है। इस अकाउंट में सबसे पहली वीडियो अमेरिका के राष्ट्रपति Donald trump की डाली गई है। इस वीडियो में वह कह रहे है की “मैं हर सुबह अपने नागरिकों के जीवन बेहतर बनाऊँ। मैं आपकी आवाज़ हूँ। इसके अलाव कैप्शन में लिखा था की “अमेरिका मैं वापस आ गया हूँ।”
चिन और भारत के रिश्ते में मज़बूती आयी।
हाल ही में भारत के प्रधान मंत्री और चाइना के विदेश मंत्री ने मुलाक़ात की थी। इस मुलाक़ात में देश की सीमाओं पर शांति और बॉर्डर ट्रेड को चालू करने पर बातचीत की गई। इसके बाद ही भारत के विपक्ष ने मोदी पर आरोप लगाया है की “भारत में चीन की कंपनी ‘टिक टॉक’ की वेबसाइट चलने लगी है. चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए थे. पहले तो पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी. लेकिन, जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेड लाइन मैनेज करने को ‘टिक टॉक’ बैन किया।”
आगे लिखा कि “अब पीएम मोदी फिर चीन से लप्पो झप्पो कर रहे हैं, चीन के विदेश मंत्री से मिले हैं और खुद चीन जाने वाले हैं और इस बीच ही टिक टॉक से जुड़ी ये खबर आ गई. कांग्रेस ने कहा कि साफ है पीएम नरेंद्र मोदी का चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी पड़ा है. पाकिस्तान से सीजफायर की तरह चीन के साथ भी शहादत का सौदा कर दिया गया है।”