Vaishnav devi में एक और हादसा।31 लोगों का निधन और 23 लोगघायल

जम्मू-कश्मीर:- नमस्कार दोस्तों, जैसा कि सब जानते है की जून से लेकर सितंबर तक भारत में बारिश का मौसम चलता है। इस बार पिछले 2 वर्षों का बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार पहले तो मुंबई को बारिश ने काफ़ी नुक़सान पहुँचाया उसके बाद अब जम्मू-कश्मीर के Vaishnav devi मंदिर और आस-पास के इलाक़ों में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ जिसमें अब तक कुल 31 लोगों का निधन और 23 लोग घायल हो गये है। 

Vaishnav devi news

Vaishnav devi में लैंडस्लाइड (भूस्खलन) 

बता दें कि Vaishnav devi को हिंदू धर्म में काफ़ी पवित्र स्थान माना जाता है, जहां अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती है। ठीक इसी तरह इस वर्ष भी वहाँ कई श्रद्धालु दर्शन करने पहुँचे थे, जहां मौसम में बदलाव के कारण काफ़ी वर्षा हुई है। इस कारण वहाँ की कमजोर ज़मीनें खिसक (लैंड स्लाइड) हो गई है। इस दुर्घटना में 31 लोगों का निधन और 23 लोग घायल हुए है। 

इसके अलावा बीते मंगलवार को भी भारी वर्षा के कारण लैंड स्लाइड हुई जिसमें क़रीब 09 लोगों ने अपनी जान गवाँ दी थी और 21 लोगों के घायल होने की घटना को दर्ज किया गया था। अभी उस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, और वहाँ फँसे लोगों को बचाकर राहत केंद्र तक लाने की कोशिश की जा रही है। 

बचाव दल ने काम शुरू किया 

Vaishnav devi में हो रही लगातार बारिश के कारण अब तक कुल 3500 से भी अधिक लोगों को बचाव दल के लोगों ने बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुँच दिया है, और बाक़ी लोगों को भी बचाने की कोशिश जारी है। इस बचाव कार्य में भारतीय सेना, ज़िला प्रशासन, एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्वयं सेवक के कार्यकर्ता लगे हुए है। 

प्रशासन के अनुसार अब तक सभी को बचाया नहीं गया है, और अभी कई लोगों के बारे में पुष्टि नहीं की जा सकी है। प्रशासन के अनुसार मृतकों और घायलों की गिनती आगे भी बढ़ सकती है। फ़िलहाल वे सभी मिलकर और भी लोगों को ढूँढ कर बचाने की कोशिश में लगे हुए है। यह भी पढ़ें :- कौन है अपर्णा सेन जिसके लिये साउथ के दिग्गज कमाल हसन ने बंगाली भाषा सिख रहे है। विस्तार से जानें।

Vaishnav devi में लैंड स्लाइड से हुए ये नुक़सान 

चाहे जहां भी लैंड स्लाइड होगी वहाँ नुक़सान तो होना ही है। ठीक उसी प्रकार जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बारिश के कारण आम आदमी का जीवन काफ़ी प्रभावित हो गया है। 

भारी बारिश के कारण कई लोगों की जाने गई और कई लोग घायल हो गये है। 

लैंड स्लाइड और बारिश के कारण Vaishnav devi जाने वाला रोड पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। 

इस लैंड स्लाइड में बिजली के खंभे, मोबाइल टावर, रोड लाइट और पुल टूट गये है। इसके कारण वहाँ का अधिकतर इलाक़ों में बिजली नहीं है। 

Vaishnav devi में हुए लैंड स्लाइड से ट्रेन भी प्रभावित 

बता दें कि इस बार जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बारिश ने एक ही रात में लगभग 22 सेमी तक बारिश को दर्ज किया है। यह रिकॉर्ड अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड माना गया है। इस भारी वर्षा और पानी के जमाव के कारण उत्तरी रेलवे ने जम्मू-कश्मीर की तरफ़ जाने वाली लगभग 22 ट्रेनिंग को रद्द कर दिया है, इसके अलावा 27 ट्रेनिंग को बीच में ही रोक दिया है। 

Vaishnav devi के बेस कैम्प से भी लगभग 09 ट्रेनिंग को कैंसिल कर दिया गया है। इसके चक्की नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण पठान कोट और हिमाचल के बीच कंदूरी की भी रेलवे सेवा बंद कर दी गई है। हालाँकि कटरा और श्रीनगर में ट्रेन चालू है। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

जम्मू-कश्मीर में बारिश कितना हुआ है?

रिकॉर्ड्स के अनुसार इस बार 22 सेमी तक पानी का बाढ़ रिकॉर्ड किया गया है जो अब तक सबसे अधिक है।

जम्मू-कश्मीर में हुए भारी बारिश के करण क्या नुक़सान हुआ है?

इसमें बिजली के खंभे, मोबाइल नेटवर्क टावर और रोड को काफ़ी क्षति पहुँची है। इसके अलावा कई लोगों की जाने गई है।

Leave a Comment