Rahul dravid ने IPL में राजस्थान रॉयल्स के टीम का यह प्रस्ताव क्यों ठुकराया

नमस्कार दोस्तों, हाल ही में IPL की एक बड़ी टीम Rajasthan Royals ने अपनी टीम के हेड कोच Rahul dravid को अपनी फ़्रेंचाइज़ी के लिए एक बड़ी पोजीशन देने का ऑफर किया था, परंतु इस ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया है। इस कारण फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी जाओगी तारीफ़ कर रहे है। 

why Rahul Dravid reject Rajasthan royals offer

Rahul dravid क्यों एक कदम पीछे हुए? 

बता दें कि हाल ही में IPL 2026 को ध्यान में रखते हुए Rajasthan Royals में अपने टीम के मुख्य कोच Rahul dravid  को हेड कोच से हटाकर एक बड़ी पोजीशन का ऑफर दिया जिसको Rahul dravid ने माना कर दिया और उन्होंने टीम का हेड कोच बनकर रहने का फ़ैसला किया है। 

इस बात पर उनके फँस ने टीम के प्रति उनके लगाव की सोशल मीडिया पर काफ़ी तारीफ़ की है। इस बात की पुष्टि Rajasthan royals के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर टीम द्वारा दिया गया है। Rahul dravid इस फ़्रेंचाइज़ी के साथ लगभग सन् 2011 से खिलाड़ी के रूप में जुड़ने से शुरुआत की थी जो अब तक बनी है। 

Rahul dravid का Rajasthan Royals के साथ सफ़र 

सबसे पहले सन् 2011 में Rahul dravid खिलाड़ी के रूप में राजस्थान की टीम के साथ जुड़े थे। इसके बाद 2 वर्षों तक सन् 2012 और 2013 में उन्होंने टीम को कप्तान के रूप में आगे बढ़या था। इसके अलावा उन्होंने सन् 2014 और सन् 2015 में उन्होंने राजस्थान टीम को टीम डायरेक्टर और मेंटर के रूप में चलाया। 

बता दें कि जब उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में जब T-20 वर्ल्ड कप के बाद अपना कार्यकाल संपूर्ण किया था, उस समय लोगों को यह उम्मीद लग गई थी की यह अब Rajasthan Royals को ही जॉइन करेंगे। 

बता दें कि सन् 2022 के IPL में Rajasthan royals का  ख़राब प्रदर्शन के बाद सन् 2025 में काफ़ी ख़राब प्रदर्शन रहा है। इस वर्ष Rajasthan ने 14 मैचों में से केवल 4 जीता था। कुछ लोगों का कहना था की टीम के इस ख़राब प्रदर्शन के कारण टीम के हेड कोच को दूसरी पोजीशन देकर नया कोच लाया जा सकता था। वही कुछ लोगों का कहना है की Rahul dravid हेड कोच से बड़ी पोजीशन के लायक़ है। 

Sanju samson भी फ़्रेंचाइज़ी छोड़ने वाले है?

दरअसल संजू सैमसन की भी अफ़वाह उड़ी थी की वह भी Rajasthan royals की फ़्रेंचाइज़ी को छोड़ना चाहते है। इस बात की पुष्टि Rajasthan Royals के ही एक टीम मेम्बर ने मीडिया से की थी। हालाँकि इस बात पर अभी तक कोई पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है। यही भी पढ़ें :- लुधियाना कोर्ट ने पंजाबी गायक Guru Randhawa को कोर्ट में क्यों बुलाया। उनपर लगे है बड़े आरोप जानिए विस्तार से।

दिन शनिवार को Rajasthan Royals के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली गई जिसमें लिखा था कि “ राहुल कई वर्षों से रॉयल्स की यात्रा के केंद्र में रहे हैं। उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया है, टीम में मज़बूत मूल्यों का संचार किया है और फ्रैंचाइज़ी की संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है।”

आगे लिखा tha की “फ्रेंचाइज़ी संरचना समीक्षा के तहत, उन्हें फ्रैंचाइज़ी में एक व्यापक पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। राजस्थान रॉयल्स, उसके खिलाड़ी और दुनिया भर के लाखों प्रशंसक, फ्रैंचाइज़ी के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए राहुल का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।”

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

क्या राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को छोड़ रहे है?

जी, नहीं दरअसल राहुल द्रविड़ को राजस्थान के टीम ने हेड कोच से बड़ी पोजीशन देने का फ़ैसला किया है, जिसे द्रविड़ ने माना कर दिया है।

क्या संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम को छोड़ रहे है?

जी नहीं, इस प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा टीम की तरफ़ से संजू सैमसन की तरफ़ से नहीं हुई है।

Leave a Comment