इंदौर:- नमस्कार दोस्तों, आज की बड़ी खबर है कि मध्यप्रदेश के इंदौर का Salman lala के नाम से प्रसिद्ध कुख्यात गैंगस्टर की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है की वह SDRF पुलिस से बचकर भागने के लिए तालाब में कूद गया, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई है।

Salman lala की मौत कैसे हुई?
बता दें कि Salman lala और उसके गैंग के अन्य लोग SDRF पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उनसे किसी तरह बच के भाग गये थे। इसके बाद जब पुलिस ने सभी जगह नाकाबंदी कर चेकिंग चालू की तब Salman lala और उसके साथ 4 अन्य सदस्य पुलिस द्वारा पकड़े गये थे। इसके बावजूद वे SDRF से बचकर भागने की कोशिश करने लगे थे।
वहाँ अंधेरा होने के कारण पुलिस ने अन्य 4 लोगों को किसी तरह क़ाबू कर लिया और Salman lala बच कर भाग गया। कुछ दूर तक पुलिस ने पीछा किया तो वह तालाब में कूद गया, जहां एबल दिन सुबह उसका शव उसी तालाब से बरामद किया गया। पुलिस ने उसके शव को देखकर बताया कि मृत्यु पानी में डूबने के कारण हुई है।
Salman lala की माँ का बयान।
जब SDRF पुलिस ने Salman lala का शव तालाब से निकाला और मृत पाया तो उसके परिजनों को सूँचना पहुँच दी गई। जब उसी माँ मौक़े पर पहुँची और पुलिस ने उनसी कहा की पानी में डूबने से मौत हो गई है तो उसकी माँ ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया।
Salman lala की माँ ने बताया की उनका बेटा काफ़ी अच्छा तैरना जानता है, तो उसकी मौत पानी में डूबने से तो नहीं हो सकती है। इसके बाद पुलिस ने Salman की मृत्यु का असल कारण पता करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Salman lala पर पुलिस की नज़र
बता दें कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में अतिक अहमद काफ़ी नामचीन गुंडा था उसी प्रकार इंदौर में Salman lala की काफ़ी चलती थी। पुलिस ने बताया की इसपर लगभग 32 आरोप पुलिस में दर्ज किए गये है। इन आरोपों में गुंडागर्दी, लूटपाट और झगड़े शामिल है। लोग उससे उलझने से परहेज़ करते थे। यह भी पढ़ें :- भारत, रशिया और चाइना की मीटिंग जिस SCO में हो रही है, वह SCO क्या है, और कैसे काम करता है jaane विस्तार से।
कई लोगों का कहना है की पुलिस कुछ छुपा रही है, और Salman lala की मृत्यु के पीछे पुलिस का हाथ शामिल है। शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद साफ़ हो जाएगा की Salman की मृत्यु का असली कारण क्या है। तब तक के लिये पुलिस अधिक छानबीन कर रही है।
इंदौर पुलिस ने Salman को कैसे पकड़ा?
एडिशनल पुलिस क्राइम ब्रांच के राजेश दंडोतिया ने बताया की “पिछले हफ़्ते हमने Salman lala के कुछ साथियों को उठाया और पूछताछ की। इस दौरान हमें पता चला कि वह लगातार जगह बदल कर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे पकड़ा जहां उसके बाद से 2 बंदूक़ और एक धारदार हथियार बरामद कर लिया गया।”
पुलिस का कहना है की “अगर वह उस रात नहीं भगवदीय तो आज जीवित होता। उसने पुलिस को धोखा देकर भागना चाहा जिसके लिए वह तालाब में कूद गया। इसके बावजूद देर तक पुलिस ने उसे वहाँ ढूँढा परंतु वह नहीं मिला। और अगले दिन जब पुलिस ने रेस्क्यू मिशन चलाया तब तालाब से उसकी लाश बरामद हुई।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल ?
पुलिस के अनुसार उसकी मौत पानी में डूबने के कारण हुई है, परंतु अभी तक पोस्टमार्टम की रिर्पोट नहीं आयी है, जिससे असल कारण पता चल सके।
उसकी मम्मी के अनुसार वह पानी में अच्छे से तैरना जानता था, तो पानी में डूबने से तो उसकी मृत्यु नहीं हो सकती है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
सुपर अलग-अलग प्रकार के लगभग 32 केस पुलिस के पास दर्ज है। इसमें हत्या, गुंडागर्दी, मारपीट, नशे के पदार्थ लेना इत्यादि शामिल है।