Qatar :- नमस्कार दोस्तों, आज शाम को क़रीब 4 बजे के लगभग में इज़राइल ने Qatar पर आक्रमण कर दिया है। इस बार इज़राइल ने कतर देश की राजधानी दोहा में अपने फाइटर प्लेन के द्वारा अटैक करवाया है। इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति …
Qatar पर israel में किया आक्रमण
बता दें कि आज शाम को दोहा में मौजूद लोगों ने एक घर से धुआँ उठते देखा तो कैमरे में क़ैद कर लिया। उन्हें लगा कि किसी तरह कि आग लगी होगी, परंतु कुछ देर बाद पता चला कि यह Israel ने आक्रमण किया है। इस बात की पुष्टि इज़राइल के प्रधान मंत्री के PMO ऑफिस से बताई गई है।
इस आक्रमण के पीछे Israel ने बताया कि उन्होंने केवल हमास के बड़े आतंकवादी को टारगेट किया है। बता दें कि इसमें कुल 5 लोगों की जान गई है, जिसमें 2 हमास के लीडर और 3 सुरक्षा कर्मी भी शामिल है। इस बात को इज़राइल ने खुले मंच पर स्वीकार किया है।

कतर अटैक पर Israel के PMO का बयान
Qatar में आक्रमण करने के कुछ देर बाद ही Israel के PMO के आधिकारिक अकाउंट से प्रधान मंत्री बेंजामिन नेत्न्यहू ने इंगलिश में लिखा है की “आज Qatar में हुए आक्रमण कि पूरी ज़िम्मेदारी Israel लेता है। यह ऑपरेशन हमास के टॉप आतंकवादी को मारने के लिए किया गया है।”
आगे उन्होंने लिखा की “इस आक्रमण की तैयारी Israel ने कीया , आक्रमण Israel ने किया और ज़िम्मेदारी भी Israel ले रहा है।”
बता दें कि कल दिन सोमवार को Qatar के प्रिंस मोहम्मद अब्दुल रहमान ने हमास के टॉप आतंकवादी से मीटिंग की थी। वहाँ उन्होंने तय किया था कि आज फिर वे Qatar के दोहा में मिलकर मीटिंग करेंगे। इसकी जानकारी Israel को मिलते ही उसने आपका काम कर दिया है।
इस आक्रमण में Qatar के एक नागरिक (सुरक्षा कर्मी) की भी जान चली गई है। कई लोगों का कहना है की Israel की यह प्लानिंग अमेरिका के डॉनल्ड ट्रम्प को पता है, और उन्होंने ही Israel को आगे बढ़ने का इशारा किया है। यह भी पढ़ें :- नेपाल के प्रधान मंत्री की पत्नी को भीड़ ने घर में ही जलाकर मार दिया। इसके अलावा …
यह आक्रमण इज़राइल के 10 फाइटर जेट ने किया है। इज़राइल के आर्मी के अनुसार 10 इज़राइली फाइटर जेट ने एक साथ Qatar में दाखिल होकर 10 बॉम एक साथ एक घर पर गिराए। यह मिशन इतना जल्दी हुआ की कुछ ही मिनटों में बॉम गिरकर सभी फाइटर प्लेन अपने घर की तरफ़ लौट गये है।
Qatar ने ट्रम्प की गिफ्ट दिया प्राइवेट प्लेन
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही Qatar ने लगभग 04 हज़ार करोड़ का प्राइवेट प्लेन डॉनल्ड ट्रम्प को गिफ्ट में दिया था, क्योंकि वो चाहता था कि ऐसी समस्या में अमेरिका उसका साथ देगा। परंतु डॉनल्ड ट्रम्प भी होशियार बिज़नेस मैन है, हिज तरह हाल ही में सबकी नज़र उनपर बनी है, तो वह उससे बचने के लिये Israel को हरा झंडा दिखा दिये।
इस आक्रमण से अब दुनिया की नज़र डॉनल्ड ट्रम्प से हटकर अब Qatar पर बन जाएगी। उससे संबंधित आगे की खबर के लिए आप हमें फॉलो कर सकते है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
इसके पीछे का कारण इज़राइल के प्रधान मंत्री ne बताया है किइज़राइल ने केवल वहाँ छुपे हमास के टॉप आतंकवादी को मारने के लिए कतर में आक्रमण किया है। इसके अलावा कोई और लक्ष्य नहीं था।
इस पर किसी तरह का कोई पुष्टि नहीं हुआ है, परंतु जानकारों का मानना है की अमेरिका के परमिशन के बिना इज़राइल कतर में नहीं घुस सकता है।