Ashneer grover और सलमान ख़ान के बीच फिर झगड़ा शुरू। कौन है ग़लत?

मुंबई:- नमस्कार दोस्तों, आज एक बार फिर अभिनेता सलमान ख़ान और बिज़नेसमैन Ashneer grover के बीच कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। बता दें कि दोनों ही अपने-अपने शो को होस्ट कर रहे है, जिनमें “Biggboss 19” और “Rise And Fall” शामिल है। राइज एंड फॉल शो को कई लोगों ने सलमान ख़ान के शो का ही कॉपी कहा है।

Ashneer grover ऑन salman khan
Ashneer Grover ने एक बार फिर सलमान ख़ान पर टिप्पणी कर पंगा ले लिये है। image:- Instagram

Ashneer grover और सलमान ख़ान की ताज़ा कंट्रोवर्सी

बता दें कि हाल ही में Ashneer grover ग्रोवर ने सलमान ख़ान और उनके शो Biggboss 19 से संबंधित कुछ टिप्पणी की है, जिससे वह अब चर्चा का विषय बन गये है। उन्होंने कहा है “जीतने भी रियलिटी शो होते है, उसमें उस शो के प्रतियोगिता ही जान होते है। वह शो उन प्रतियोगिताओं के लिए ही जाना जाता है। ठीक ऐसा ही भारत में भी एक शो है, जिसके होस्ट एक बहुत बड़े स्तर है।”

आगे उन्होंने कहा की “उस रियलिटी शो में जो होस्ट है वह प्रतियोगियों से ज़्यादा माने जाते है। यहाँ तक कि उन्हें उनका नाम लेकर नहीं बुलाया जाता बल्कि “भाई और भाईजान” के नाम से ही बुलाया जाता ही। हालाँकि उन्होंने सलमान ख़ान और Biggboss 19 का साफ़ नाम नहीं लिया है। 

पहले भी Ashneer grover और सलमान ख़ान का झगड़ा हुआ है

जी हाँ, बता दें कि कुछ वर्ष पहले Ashneer grover ने मीडिया में कहा था की “मैं सलमान ख़ान से कुछ वर्ष पहले एक ऐड शूट के लिए मिला था। मैं वहाँ उनके साथ क़रीब 3 घंटे बैठा था, जहां मैं उनको ऐड के संबंधित में बता रहा था। कुछ समय के बाद उनका मैनेजर मुझे कहता है कि सर को किसी के साथ फोटो खिंचवाना पसंद नहीं है।”

आगे उन्होंने कहा “उनके मैनेजर का मुझे इस तरह से बोलना मुझे काफ़ी बुरा लगा था। मैंने कहा मैंने बोला क्या फोटो खिंचवाने के लिए, जा नहीं खिचवाऊँगा फोटो। भाड़ में जा तू ऐसी भी क्या हीरोपंती हो गई है। यह भी पढ़ें :- नेपाल के नई प्रधान मंत्री ने बताया यह है मेरा पहला काम।

सलमान ख़ान ने Ashneer grover को BiggBoss 18 में बुलाया 

बता दें कि Ashneer grover को इंटरव्यू में टिप्पणी के कुछ समय बाद ही Biggboss 18 में मेहमान बनकर जाने का बुलावा आया था। उस दौरान सलमान ख़ान ने कहा की “मैंने देखा है, जो तुमने इंटरव्यू में कहा है। मैं जब वहाँ गया था, तब मेरी मीटिंग तुम्हारे टीम से हुई थी, तुम वहाँ नहीं थे। तुम दूसरों को पागल बना रहे हो। ऐसे झूठ बोलना बुरी बात है ना।”

इस पर Ashneer grover ने माफ़ी कहते हुए रिप्लाई दिया की “मेरा इरादा किसी की बेइजत्ती करने का बिलकुल भी नहीं था।” यह सब सिलसिला कुछ वर्ष पहले से शुरू हुआ था जो अभी भी चला आ रहा है। आपको क्या लगता है, Ashneer grover ने फिर से गड़े मुद्दों को उठाकर सही किया है?

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

क्या अश्मीर ग्रोवर और सलमान ख़ान का फिर झगड़ा शुरू हो गया है?

जी, हाँ अभी हाल ही में आंसर ग्रोवर ने एक बार फिर सलमान ख़ान पर निशाना साधा है, और काफ़ी कुछ टिप्पणी कि है। हालाँकि इसमें उन्होंने उनका नाम साफ़ तौर पर नहीं लिया है।

अशनिर ग्रोवर और सलमान ख़ान के बीच कब झगड़ा शुरू हुआ?

लगभग 3 वर्ष पहले जब वह दोनों ऐड शूट के लिये मिले थे, उस दौरान दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं हुआ, हिसार दोनों के बीच मनमुटाव हो गया।

आंसर ग्रोवर क्या करते है?

वे बहुत बड़े बिज़नेसमैन, रियलिटी शो स्टार और अब एक शो (Rise and down) में बतौर होस्ट के रूप में काम कर रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top