operation sindoor से डर अब पाकिस्तान में बसे आतंकियों ने अपना ठिकाना बदला

कश्मीर:- नमस्कार दोस्तों, हाल ही में भारत के लिए कभी अच्छी खबर मिली है की अब पाकिस्तान द्वारा चलाए जा रहे आतंकी संगठन ने अपने हिफ़ाज़त के लिए POK छोड़ कर अब KPK की तरफ़ अपना पूरा संगठन को शिफ्ट कर रहे है। इसके पीछे का कारण operation sindoor को बताया है। उन्होंने कहा ही कि…

Why operation sindoor happened

operation sindoor ने बनाया ख़ौफ़ 

कल भारत की सभी समाचार एजेंसियों में केवल यही खबर चल रही थी की पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और हिज़बुल मिज़ाहिदीन नामक आतंकी संगठनों ने अपना सब कुछ पाकिस्तान के कश्मीर से हटा कर अब KPK ख़ैबर पखतुंखवा की तरफ़ के जा रहे है। इस के लिए सभी ने भारतीय सेना और भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों को दी है। 

operation sindoor के दौरान भारत के लगभग सभी सेनाओं ने और ख़ुफ़िया एजेंसियों ने पाकिस्तान को खूब नुक़सान पहुँचाया है। इस से अब सबको यह साफ़ हो गया है कि अब भारत अपना बचाओ तो करता ही है, साथ ही नुक़सान पहुँचाने वाली को छोड़ता भी नहीं है। 

operation sindoor के बाद आतंकी संगठनों पर कड़ी निगरानी 

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार operation sindoor कर सेना ने आतंकवादियों को खूब नुक़सान पहुँचाया है। इसके बाद अब वे दूसरी जगह चले गये है, इसके बावजूद उनपर कड़ी निगरानी रखी गई है। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान में नए बच्चों को आतंकी संगठन में जुड़ने के लिए एक अभियान भी चलाया था। 

उन सभी आतंकियों ने KPK को ही इसलिए चुना क्योंकि वो पहाड़ों से घिरा हुआ है, और इस इलाक़े में मौजूदा सरकार की अधिक नज़र नहीं है। इसके अलावा KPK अफ़ग़ानिस्तान के क़रीब है। यह सभी कारणों ने उन्हें अपने यहाँ पारा आमंत्रित किया है। यह भी पढ़ें :- बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 50 की उम्र में भी सिंगल होने के पीछे का यह बड़ा करण सबको बताया है। जाने वजह

आतंकियों को पाकिस्तान सरकार का सपोर्ट 

भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने यह साफ़ कर दिया है की पाकिस्तान में सभी आतंकियों को वहाँ कि सरकार सपोर्ट कर रही है। इसके पीछे का कारण है की “हाल ही में लश्कर में जॉइन करने के लिए चलाए गए अभियान में पुलिस भी मौजूद थी।” इस बात का खुलासा भारतीय सेना ने किया है। 

इसके अलावा पूरी दुनिया से भारतीय सरकार ने माँग की है की पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना चाहिए। यह सभी के लिये अच्छा होगा। 

operation sindoor क्यों किया गया ?

बता दें कि operation sindoor करने के पहले पाकिस्तान से 4 आतंकी भारत के कश्मीर में स्थित पहलगाम इलाक़े में आकर 27 लोगों को उनका धर्म पूछकर मार गये। इसके अलावा कहा गया की मोदी को बता देना। इसके रिप्लाई में भारत सरकार ने भारत की तीनों सेना (जल सेना, थल सेना और वायु सेना) को खुला छूट दे दिया। इसके बाद जब भारतीय सेना ने कार्रवाही कर पाकिस्तान के सभी आतंकी संगठनों को ध्वस्त कर दिया। 

इसके बाद पाकिस्तान ने आतंकियों को भारतीय सेना से बचाने के लिए भारत की तरफ़ ड्रोन से हमला किया जिसको भारत ने आसानी से S-400 की सहायता से नाकाम कर दिया। यह लगभग 3 दिनों चला जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच समझौता किया गया। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

पाक में बेस आतंकियों ने अपना लोकेशन क्यों बदला?

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में बेस आतंकी संगठनों को चुन-चुन के मारा, उसके बाद वे सभी पलायन करने को मजबूर हो गये है। अब भारत मार खाता नहीं मारता भी है।

POK के सभी आतंकी अब कहाँ गये ?

वे सभी भारतीय सेना से बचने के लिये अब पाकिस्तान में ही बेस KPK की तरफ़ चले गए है।

पाकिस्तानी आतंकियों ने KPK ही क्यों चुना?

यह उनके ज़रूरतों के हिसाब से काफ़ी सही जगह है। यह इलाक़ा लगभग सभी तरफ़ से पहाड़ों से घिरा होने के साथ-साथ यहाँ पर सरकार की अधिक निगरानी नहीं है। जिसने इन्हें यहाँ आने पर मजबूर किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top