मुंबई:- नमस्कार दोस्तों, आप सबके लिए बॉलीवुड में एक और कोर्ट रूम पर बनी ड्रामा मूवी आ रही है। इस फ़िल्म का नाम HAQ है, जिसमें यामी गौतम और इमरान हाशमी मुख्य किरदार के रूप में दिखाए गये है। यह फ़िल्म सन् 1985 में हुए Shah bano केस पर बनी है, कहा Shah bano अपने लिए इंसाफ़ माँगने कोर्ट…

HAQ teaser रिलीज़
बता दें कि आज सुबह यूट्यूब पर HAQ फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया है। यह टीज़र आते ही सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में बन गया है। इसमें यामी गौतम और इमरान हाशमी की जोड़ी को बहुत अच्छा बताया जा रहा है। इस पूरी फ़िल्म में आपको सन् 1985 में हुए कांड का विस्तार से समझाया जाने वाला है। फ़िल्म को Junglee pictures फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है।
HAQ फ़िल्म में यामी गौतम ने Shazia bano का किरदार निभाया है, जहां उनका फ़िल्म में नाम Shah bano दिया गया है। फ़िल्म के शुरुआत में Shah bano का किरदार दिखाया जाता है, जो की अपने HAQ के लिए कोर्ट में पहुँची है। इसके अलावा उन्हें अपने पति से भी सहायता नहीं मिलती है।
HAQ फ़िल्म में Sazia bano का अपने पति को मुंहतोड़ जवाब
वही इमरान हाशमी को Shah bano के पति के किरदार में देखा जाता है, जो अपने मज़हब के लिए काफ़ी कठोर है। वह अपने ही पत्नी पर आरोप लगाते है की “अगर तू एक अच्छी पत्नी और धार्मिक होती उल्टा कोर्ट रूम तक नहीं जाती, और किसी क़ाज़ी के पास जाती। इसके अलावा वो कोर्ट रूम में ग़ुस्से में कहते है की “अब शरीयत की बात कोर्ट में होगी?”
इस पर Shah bano उत्तर देते हुए कहती है की “मैं केवल मुस्लिम नहीं हूँ, मैं हिंदुस्तान की मुस्लिम हूँ, और मैं चाहती हूँ की कोर्ट मुझे भी उसी तरह से देखे जैसे आम भारतीय नागरिक को देखता है। मुझे भी उसी तरह इंसाफ़ मिलना चाहिए जैसे बाक़ी हिंदुस्तानी लोगों को मिलता है।
Yami gautam ने अपने X पर ट्रेलर साझा किया
जी हाँ, दोस्तों आज लगभग 12 बजे यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया के X अकाउंट पर इस फ़िल्म का ट्रेलर अपने दर्शकों द्वारा साझा किया है। उन्होंने लिखा कि “सम्मान, न्याय और अपने हक़ के लिए एक लड़ाई” – #हक़!
मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम के ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रेरित।
7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में
A fight for dignity, justice and for what’s rightfully hers – #HAQ!
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) September 23, 2025
Inspired by the landmark Supreme Court Judgement of Mohd. Ahmed Khan vs Shah Bano Begum.
In cinemas on 7th November, 2025@emraanhashmi @vartikasinghh #DanishHusain @ChadhaSheeba @aseemjh @Suparn… pic.twitter.com/c9axSqY4IP
HAQ फ़िल्म की कास्ट
इस फ़िल्म में मुख्य किरदार के रूप में Shazia bano (यामी गौतम) और उनके पति के रूप में इमरान हाशमी नज़र आने वाले है। HAQ फ़िल्म के निर्देशक सुपर्ण वर्मा जी है। इन्होंने The family man में भी स्टोरी लेखन और निर्देशन में काफ़ी बड़ी भूमिका निभाई है।
बता दें कि यामी गौतम की आख़िरी फ़िल्म इसी वर्ष की शुरुआत में आयी थी जिसका नाम “धूम-धाम” इसके बाद अब तक वे ग़ायब थी। वही इमरान ख़ान की आख़िरी फ़िल्म साउथ के बहुत बड़े स्तर पवन कल्याण के साथ 25 सितंबर 2025 को आने वाली है जिसका नाम “They called me OG” है।
HAQ से पहले की कोर्टरूम ड्राम
दोस्तों इससे पहले कोर्ट रूम ड्रामा “Jolly LLB 3” अक्षेय कुमार और अरशद वर्सी की फ़िल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। हालाँकि इस फ़िल्म का काफ़ी अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, परंतु कहानी काफ़ी ज़बरज़स्त है। इसी प्रकार HAQ फ़िल्म भी कोर्ट रूम पर आधारित फ़िल्म है, और अब देखना है कि बड़े पर्दे पर यह कैसे प्रदर्शन करती है। हलाँक सोशल मीडिया पर इसे काफ़ी पसंद किया जा रहा है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
25 सितंबर 2025 को पवन कल्याण के साथ ही उनकी आख़िरी फ़िल्म आ रही है जिसका नाम “They called me OG” है।
जी हाँ, यह फ़िल्म सन् 1985 में हुए Sazia bano की दुर्घटना पर आधारित है।
अगर आपको सच्चाई पर आधारित फूलने और क़ानून से संबंधित फ़िल्में अच्छी लगती है तो आपको यह फ़िल्म ज़रूर देखना चाहिए।