Bareilly उत्तर प्रदेश में किस का शासन है ये मौलाना भूल गया था: योगी

बरेली :- नमस्कार दोस्तों, कल जुम्मे की नमाज़ के बाद Bareilly की सड़कों पर धीरे-धीरे विशेष समुदाय के लोग सड़कों पर आने लगे। उस भीड़ ने धीरे-धीरे हिंसक का रूप के लिया और पुलिस से झड़प करने लगी। लिहाज़ा पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और आज योगी जी ने भी इस मामले में संज्ञान ले लिया है, और बड़ा ऐलान कर दिया है। 

Bareilly UP yogi ji fire on maulana

Bareilly के हिंसा पर भड़के योगी 

आज सुबह योगी जी का Bareilly में हुए हिंसा पर बयान आया है। यह बयान विशेष समुदाय के लोगों को अच्छा नहीं लगा है। योगी जी ने बयान देते हुए कहा है की “ Bareilly का एक मुल्ला भूल गया है की उत्तर प्रदेश में प्रसासन किसका है। वो मानता था कि धमकी देंगे और सड़क जाम कर देंगे। हमने कहा कि कुर्फ़्यू नहीं लगेगा, लेकिन तुम्हें कुर्फ़्यू का ऐसा सबक़ दिखा देंगे की तुम्हारी आने वाली पीढ़ी भी danga करना भूल जाएगी।” 

आगे उन्होंने कहा की “यह क्या तरीक़ा है ? आप सिस्टम को ब्लॉक करना चाहते है। ऐसे सन् 2017 से पहले होता था, यही हमने बदल दिया। 2017 के बाद हमने कुर्फ़्यू लगने ही नहीं दिया, लेकिन इस तरह के बैरियर्स को चुन-चुन कर वे जिस भाषा में समझते थे उस भाषा में समझाकर सजा दिलाने का काम भी किया है। यही तो राज्य के विकास को दर्शाता है।” 

Bareilly में क्या विवाद हुआ था?

बता दें कि कल शुक्रवार को सिंह तो सड़कों पर कोई भीड़ नहीं थी परंतु जब जुम्मे की नमाज़ ख़त्म हुई उसके बाद लोग धीरे-धीरे  I love mohammad में पोस्टर हाथ में लेकर सड़कों पर उतरने लगे। जब यह भीड़ क़ाबू से बाहर होने लगी तो वहाँ मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की थी। परंतु भीड़ ने पुलिस से ही झड़प कर लिया, जिसके कारण पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। 

यह सब कुछ मौलाना तौकीर राजा के कहने पर किया जा रहा था। दरअसल कुछ दिन पहले ही मौलाना ने पुलिस को धमकी देते हुए विशेष समुदाय के लोगों से कहा था की हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इसके कारण पुलिस ने पहले से ही लगभग सभी जगहों पर पुलिस तैनात किया गया था। इस कारण बड़ा दंगा होने से तक गया।

 

I love mohammad पर विवाद 

बताया जा रहा है की Bareilly का यह सब विवाद I love mohammad पर हो रहा है। इसके विरोध में कई हिंदू कार्यकर्ताओं ने भी इसका विरोध किया है, और I love Mahadev का नया ट्रेंड चला दिया है। यह एक सोशल पर चलने वाला ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया हैं। इस विवाद के मिलते पहले ही मौलाना तौकीर राजा ने प्रशासन को चेतावनी दे दिया था। 

पहले तो इकट्ठा हुई भीड़ ने हंगामा किया, तोड़-फोड़ किया और पुलिस के साथ भिड़ंत करने लगी। इसके जवाब में जब पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की परन्तु उनके ना समझने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किए जिससे सैकड़ों की भीड़ मिनटों में पूरी तरह से भाग गई थी। 

Bareilly जैसा मामला गुजरात में भी 

जी हाँ, दोस्तों जिस प्रकार Bareilly में I love mohammad के नारे लगाए जा रहे है, पोस्टर लगाए जा रहे है, ठीक ऐसा ही गुजरात में भी हुआ है, जिसमें दो लोगों की जान भी चली गई है। जिस तरह I love mohammad का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय के द्वारा किया जा रहा था, उसी तरह हिंदू संगठनों ने भी अपने लोगों से I love mahadev का पोस्टर लगवाए। 

इसी प्रकार जब 2 युवकों ने अपने फ़ोन के स्टेटस पर I love mahadev का स्टेटस लगाया तो कुछ मुस्लिम युवकों को यह पसंद नहीं आया। लिहाज़ा उनके इलाक़ों में भीड़ जमा हुई और तोड़-फोड़ की गई और अंत में उन दोनों युवकों को जान से मार दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और कुछ लोगों को हुई हिरासत में लिया है। 

Bareilly में योगी का क़हर 

आज सुबह-सुबह जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कल Bareilly में हुई दंगे के बारे में बता रहे थे, उस दौरान उन्होंने इशारे-इशारे में विशेष समुदाय के लोगों को भी चेतावनी दे दी है। उन्होंने जब कहा कि “ Bareilly में किसका सासन है मौलाना भूल गया था” इस बात पर वहाँ मौजूद लोगों ने खूब ताली बजाई थी। 

बताया जा रहा है की Bareilly में दंगा करवाने वाला मौलाना तौकीर राजा को हिरासत में ले लिया गया है। इसी के साथ योगी ने यह साफ़ कर दिया है की प्रशासन को बिगड़ने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। आपको योगी जी का बयान कैसा लगा हमें comment में ज़रूर बताएँ। यह भी पढ़ें :- शाहरुख़ ख़ान के दुश्मनों की लिस्ट बढ़ी। समीर वानखेड़े नाम जुड़ा, जानिए कौन है समीर!

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

अभी बरेली में कैसा माहौल बना है?

अभी हर जगह पर पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस ने जब कल शाम को भीड़ पर लाठी चार्ज किया तब से वहाँ का माहौल गरम है।

बरेली में दंगे क्यों हुए ?

इस के पीछे का कारण मौलाना तौकीर राजा को बताया जा रहा है। उन्होंने ही शुक्रवार की जुम्मे के नमाज़ में लोगों को उकसाया, जिसास्व वे लोग सड़कों पर आने लगे।

क्या बरेली में हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा हुआ?

जी नहीं, इस बार मुस्लिम समुदाय के लोगों का I love mohammad से संबंधित प्रशासन और पुलिस से झगड़ा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top