Ind vs pak final match देखे बिलकुल फ्री।अब तक किसने कितना मैच जीता?

नमस्कार दोस्तों, हाल ही में क्रिकेट की दुनिया में चल रहे एशिया कप 2025 का आज Ind vs pak final match खेला जाने वाला है। यह मैच लगभग सभी का सबसे ज़्यादा इंतज़ार किया जाने वाला मैच है। इस मैच में दोनों ही टीमें अपना-अपना बेहतरीन देने कि कोशिश करने वाली है। इसमें…

Ind vs pak final match details

Ind vs pak final match का मज़ा 

बता दे कि Ind vs pak final match को दुनिया भर से लोग देखना पसंद करते है। इस मैच पर दोनों ही देशों की टीमों की नज़र बनी होगी। दोनों ही टीमें एक-दूसरे को हराकर एशिया कप अपने नाम करने की कोशिश में लगी होंगी। इससे पहले सन् 2012 में पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल तक पहुँची थी और बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी अपने नाम पर ले गई थी। 

बता दें कि इससे पहले भारत सन् 2023 के एशिया कप में फाइनल में पहुँची थी, और इसके ख़िलाफ़ श्रीलंका वाले मौजूद थे। हालाँकि इंडिया ने वह मैच श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम पार ले गई थी। इसी के साथ 11 बार एशिया कप के फाइनल में पहुँचकर 8 बार भारत ने अपने नाम किया था, और इस बार अगर जीत गये तो कुल 9 बार एशिया कप जीत जाएँगे। 

अब तक Ind vs pak final match कितने बार हुए ?

बता दें की इस वर्ष Ind vs pak का 2 बार मैच खिलाया गया, परंतु दोनों ही बार पाकिस्तान को हार का मुँह देखना पड़ा। अब तक कुल 17 बार हुए है, जिनमें से भारत 8 बार फाइनल में पहुँचकर उसे जीता भी है। वही पाकिस्तान अब तक कुल 5 बार फाइनल में पहुँचा और 2 बार एशिया कप अपने नाम किया है। 

भारत की जानता का खिलाड़ियों पर काफ़ी दबाव बढ़ रहा है कि “केवल इस बार एशिया कप का फाइनल मैच पाकिस्तान के साथ खेल कर जीतों और फिर साफ़ माना कर देना की हमें इनके साथ क्रिकेट नहीं खेलना है। सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी काफ़ी ट्रेंडिंग में है। यह भी पढ़ें :- योगी आदित्यनाथ ने मौलाना को दी धमकी। बोले मौलाना भूल गया था की बरेली में किसका शासन है?

Ind vs pak final match कहाँ देखे?

हिज प्रकार भारत में क्रिकेट का शौक़ है, उस प्रकार अधिकतर लोगों ने क्रिकेट देखने के लिए पेड मेम्बरशिप ली होगी। कई बार रिचार्ज करने पर तब मेम्बरशिप बिलकुल फ्री में मिल जाता है। यह लाइव SonyLiv पर आने की संभावना है। कई लोग इसे मेम्बरशिप लेकर स्ट्रीम करने लग जाते है, जो की बिलकुल ग़लत माना जाता है। 

मैच फ़ाइसिंग करने वालों का भी इन खेलों के दौरान बड़ी भूमिका मानी जाती है। कई बार जिस टीम के जीत पर ज़्यादा पैसा लगा होता है, वहीं हार जाती है। इसी प्रकार क्रिकेट में लगभग 90% तक के खेल के विजेता पहले ही तय होते है। हालाँकि ऐसी कई  खबर बिलकुल सही साबित हो चुकी है। 

किसके जीतने की अधिक आशंका है?

इस बात की पुष्टि करना खूब करूँ है, परंतु इनके बीच पिछले 2 मैच खेले गये थे, जो की भारत ने जीत लिया। इसमें भारत को काफ़ी ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी थी। भारत ने पाकिस्तान से एक मैच 6 विकेट से और दूसरा मैच 7 विकेट से जीत लिया था। पिछले दो मैचों से भारत पाकिस्तान से जीत रहा है, इस बार भी जीत की उम्मीद भारत की बनी है। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

एशिया कप में इंडिया बनाम पाकिस्तान में कौन जीतेगा?

इस मैच में भारत को मैच जीतने का अधिक मौक़ा है, क्योंकि इसके पहले 2 मैच पाकिस्तान से बिलकुल ही आसानी से जीत गये है।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच फ्री में कहाँ देखे?

SonyLiv पर यह मैच स्ट्रीम होने वाला है, हालाँकि इसका मेम्बरशिप 600 रुपये प्रति महीना है। परंतु Jio, Airtel और Idea के कुछ रिचार्ज पैक ऐसे है, जिनके यह बिलकुल फ्री है। अन्यथा सबसे अंतिम उपाय फ़ेसबुक या यूट्यूब पर इलीगल तरीक़े से स्ट्रीमिंग करने वालों को देख सकते है।

भारत बनाम पाकिस्तान का मैच इतना ज़रूरी क्यों है?

यह मैच केवल 2 टीमों का नहीं है, बल्कि 2 दुश्मन देशों का मैच है। कई बार मैच हरनी वाली टीम के लोगों ने टीवी तोड़ दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top