दिल्ली:- नमस्कार दोस्तों, कल शाम को एशिया कप का फाइनल मैच था, जिसमें भारत ने लगातार इस सीजन में पाकिस्तान को 3 बार हरा दिया। इसके बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के गृह मंत्री और PCB के चेयरमैन Mohsin Naqvi द्वारा ट्रॉफी देने का समय आया तब टीम ने उससे ट्रॉफी लेने से माना कर दिया। इस बात ने Mohsin Naqvi की बहुत बेइज़्ज़ती…

Mohsin Naqvi मोदी को को किया रीट्वीट
दरअसल भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ियों की सराहना की। मोदी की ने लिखा कि “खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर, हुआ वही इंडिया जीत गया। बधाई हो हमारे क्रिकेट के खिलाड़ियों” इस बात से पाकिस्तान के PCB के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री के पद पर रहने वाले Mohsin Naqvi को काफ़ी बुरी लग गई।
बता दें कि Mohsin Naqvi का भी ट्विटर अकाउंट इंडिया में होने के कारण Mohsin Naqvi ने भी मोदी के ट्वीट पर रिप्लाई किया। उसने लिखा कि “अगर युद्ध आपके गर्व का पैमाना है, तो इतिहास पाकिस्तान के हाथों आपके अपमानजनक हार का ज़िक्र पहले ही कर चुका है। कोई भी क्रिकेट मैच उस सच्चाई को नहीं बदल सकता। युद्ध को खेल में घसीटना केवल हताशा को उजागर करता है और खेल की भावना का अपमान करता है।
If war was your measure of pride, history already records your humiliating defeats at Pakistan’s hands. No cricket match can rewrite that truth. Dragging war into sport only exposes desperation and disgraces the very spirit of the game https://t.co/lqiUATm3wX
— Mohsin Naqvi (@MohsinnaqviC42) September 29, 2025
Mohsin Naqvi और पाकिस्तान की अज्ञानता
बता दें कि हिज प्रकार से Mohsin Naqvi ने प्रधान मंत्री मोदी कि पोस्ट पर रीट्वीट किया है, उससे उसकी अज्ञानता का अनुमान लगाया जा सकता है। सन् 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के लेफ़्टिनेंट जनरल A.A.K. नियाज़ी ने भारतीय सेना को अपने सिपाहियों के साथ आत्मसमर्पण किया था।
इसके अलावा जब भारत-पाकिस्तान में कारगिल का युद्ध हुआ था, उस दौरान भी भारतीय सेना पाकिस्तान पर काफ़ी भारी पड़ी थी। इसके बाद पाकिस्तान के मौजूदा प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ ने ख़ुद माना था कि हमसे गलती हुई है, और हमने लाहौर के मामले में समझौता तोड़ा है।
इसके बाद हाल ही में हुए Operation sindoor का तो किसी को बताने की नेचुरल नहीं है। किस तरह पाकिस्तान ने आतंकी भेज का पहलगाम में आतंकी हमला कर भरता की 27 नागरिकों की धर्म पूछकर मार गिराया। इसका उत्तर देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लगभग 7 आतंकी अड्डों को तबाह कर पाकिस्तान में स्थित “नूर ख़ान” जैसे कई एयर बेस को भी तबाह कर दिया।
उसके बाद अब जब भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में 3 मैच पाकिस्तान टीम के साथ खेला परंतु सभी मैचिंग में पाकिस्तान को धूल छटा दिया। इसके बाद ट्रॉफ़ी पाकिस्तानी मिनिस्टर Mohsin Naqvi के हाथों से लेने से भी माना कर दिया। इतने बार हारने के बाद भी पाकिस्तान के लोगों को लगता है की हर बार भारत से जीत गये है। यह भी पढ़ें :- अब तक हुए एशिया कप में किस टीम ने कितने कप जीते है? देखी पूरी डिटेल
Mohsin Naqvi और पाकिस्तान टीम की एशिया कप 2025 में बड़ी बेइज़्ज़ती
इस बार एशिया कप में भारत का पाकिस्तान के साथ 3 मैच खेले गये जिनके से पाकिस्तान ने एक भी नहीं जीता। इसने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उन्हीं के देश के लोगों की नज़ारों में गिरा दिया। फाइनल मैच जीतने के बाद जब भारतीय को ट्रॉफी लेने जाना था, तब टीम ने पाकिस्तानी मिनिस्टर Mohsin Naqvi के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया।
लगभग 90 मिनट्स देर से पुरस्कार सेरेमनी शुरू हुई थी। Mohsin Naqvi के साथ अन्य भी कई लोग स्टेज पर मौजूद थे। परंतु भारतीय टीम वही मैदान में बैठकर सोशल मीडिया चलाकर टाइम पास कर रही थी।
हालाँकि इसके बाद अन्य लोगों के हाथों से तिलक वर्मा और कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत इनाम लिया था। सिर्फ़ पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान ने Mohsin Naqvi ke हाथों से अपना इनाम लिया है। जब Mohsin Naqvi को बताया गया कि भारतीय टीम ने उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से माना कर दिया है तब वह ग़ुस्से में ट्रॉफी भी लेके चले गये।
इससे भारतीय टीम ने कुछ प्रतिक्रिया ना देते हुए काल्पनिक ट्रॉफी को दिखाते हुए सेलिब्रेशन किया। इसके अलावा वहाँ दर्शकों में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई थी।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
पहले तो भारत ने एशिया कप 2025 को जीत उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी मिनिस्टर के हाथों से ट्रॉफी लेने से माना कर दिया।
जी हाँ, कई बार दोनों ही टीमों की खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को ऑपरेशन सिंदूर के समय पार हुआ एयर स्ट्राइक का इशारों-इशारों में चिढ़ाया।