P chidambaram और कांग्रेस “एंटी इंडिया और प्रो पाकिस्तान” पार्टी है: भाजपा

दिल्ली:- नमस्कार दोस्तों, हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता P chidambaram ने मुंबई में हुए आतंकी हमले के प्रति प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि “जिस समय मुंबई में पाकिस्तान ने आतंकी हमला किया था, उस दौरान भारत बदला लेने के लिये तैयार था, परंतु अंतरराष्ट्रीय दबाव …

P chidambaram on 26/11

P chidambaram का बड़ा खुलासा 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता P chidambaram ने बयान देते हुए कहा की “जब सन् 2008 में मुंबई में एक बहुत ही बड़ा आतंकी हमला हुआ था, उस दौरान भारतीय सेना बदला लेने के लिये और पाकिस्तान में घुस कर मारने के लिए तैयार थी, परंतु अंतर्राष्ट्रीय दबाव होने के कारण हमला ना करने का निर्णय लिया गया। उस समय पर भारत में कांग्रेस की सरकार थी। 

आगे उन्होंने कहा की “उस समय भारत के विदेश मंत्रालय भी अधिक प्रभावशाली नहीं थे, उन्होंने भी सरकार को इस मामले में डायरेक्ट ना पड़ने का सुझाव दिया था, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफ़ी दबाव था। हालाँकि मेरे मन में बिलकुल बदला लेने की भावना बनी हुई थी। 

P chidambaram का बयान 

उन्होंने कहा कि “सन् 2008 में मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के दौरान कांग्रेस सरकार सत्ता में बनी थी और UPA सरकार को कांग्रेस लीड कर रही थी। मेरे कार्यभार संभलने के 3 दिन बाद ही कोंडोलीज़ा राइज मुझसे मिलने आयी और इस मामले में पाकिस्तान पर हमला करने से माना किया। मैंने कहा यह निर्णय भारत सरकार और भारत के प्रधानमंत्री का है। ठीक उसी दौरान मेरे मन में भी प्रतिशोध का विचार आया।”

इसके बाद उस समय के भारत के प्रधान मंत्री ने इस मामले में UPA सरकार के सभी लोगों से उनकी राय माँगी थी। परंतु उन सभी ने मनमोहन सिंह को इस मामले में डायरेक्ट ना घुसने की सलाह दी। यह सलाह भारत के विदेश मंत्रालय और डिप्लोमेट्स द्वारा दिया गया था। इसी कारण BJP के लोग आज भी कांग्रेस को ताना मारते है। 

26/11 आतंकी हमला की जानकारी 

बता दें 26 नवंबर 2008 को जब पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 12 आतंकी समुंदर के रास्ते से भारत में दाखिल होते है। इसके बाद वे 2-2 के ग्रुप में अलग-अलग फेल जाते है। सभी के पास हथियार के रूप में AK-47 बन्दूके होती है। उन सभी के टारगेट पहले से तय होते है। 

वे सभी अलग-अलग होकर गोलियाँ चलाना शुरू करते है। उन सभी ने मिलकर लगभग 160 लोगों की जान के ली थी। उन सभी में से 11 लोगों को भारत के फ़ोर्स और पुलिस ने मिलाकर मार गिराया था, और एक को किंडा पकड़ा था, जिसका नाम कसाब था। जब कसाब से पूछताछ शुरू हुई तब उसने बताया कि वह कहाँ से और किस तरह से भारत में घुसा। यह भी पढ़ें :- जब मोदी ने ट्वीट किया तो पाकिस्तान के इस नेता कि जल गई। रिप्लाई में कहा पुराने युद्ध याद कर लो। जाने विस्तार से

P chidambaram पर भाजपा के लोगों ने निशाना साधा 

बता दें कि भाकपा के कई नेताओं ने P chidambaram और कांग्रेस को 26/11 के दौरान देश को ना संभल पाने के कारण निशाना साधा है। भाजपा के लोगों का कहना है की कांग्रेस “एंटी इंडिया” पार्टी है, और यह ”प्रो पाकिस्तान” पार्टी है, जो की नहीं चाहती कि पाकिस्तान पर कोई कार्रवाही भारतीय सेना करे। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

कांग्रेस ने 26/11 आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर क्या कार्रवाही की ?

उस समय के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण पाकिस्तान पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाही नहीं की, हालाँकि पूरी तैयारी की जा चुकी थी।

26/11 के मुंबई आतंकी हमले में कितने लोगों ने जान गवाईं?

इस हमले में लगभग 160 लोगों ने अपनी जाने गवाईं थी, और कई लोग घायल भी हुए थे।

मुंबई आतंकी हमले के आतंकी मुंबई में कैसे घुसे?

वह समुंदर के रास्ते से मुंबई के मरीन ड्राइव पहुँचे थे, और इसके बाद वे अलग-अलग होकर मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में हमले किए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top