Philippines भूकंप की दर्दनाक वीडियो।69 लोगों की मृत्यु,मोदी ने दी संवेदना

Philippines :- नमस्कार दोस्तों, हाल ही में आज सुबह-सुबह Philippines के सेंटर के इलाक़ों में काफ़ी अधिक तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। यह भूकंप 6.9 मैग्निटूड का बताया गया है। इसमें अब तक 69 लोगों ने अपनी जान गवा दी है और लगभग 140 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट की गई है। इस भूकंप ने …

Philippines earthquake update

Philippines में भूकंप का क़हर

बता दें कि सोशल मीडिया में लगभग हर जगह पर Philippines के लोगों ने भूकंप की वीडियो बनाकर अपलोड की है। इन सभी वीडियो में भूकंप को साफ़ देखा जा सकता है। Philippines के सेंटर के इलाके सेबू में इस भूकंप को महसूस किया गया है। कई जगहों पर लोग फँसें हुए है, और कई जगह से लोगों को निकाला जा चुका है। 

सोशल मीडिया पर अपलोड एक वीडियो के अनुसार Philippines में मौजूद सेबू ब्रिज पर भी किसी ने वीडियो बनाया है, उस वीडियो में आदमी गाड़ी में बैठा है और गाड़ी के बाहर ब्रिज हवा में लहराने लगा है। भूकंप के दौरान लोग यहाँ-वहाँ भागते नज़र आ रहे है। बताया जा रहा है की जिस जगह जगह पर भूकंप आया है, वहाँ कुल 90,000 लोगों की आबादी रहती थी, जिनके से लगभग आधे लोग इस भूकंप से प्रभावित हुए है। 

Philippines में सरकार ने अपना बचाव कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें कई लोगों को बचाया जा चुका है। इस दौरान वहाँ की सरकार ने अलग-अलग देशों से जितना हो सके मदद करने की अपील की है। इस दौरान सायुक्त राष्ट्र अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और यूरोपियन संघ ने संवेदना व्यक्त की है। यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता P chidambaram ने मुंबई में हुए 26/11 हमले पर बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस को ज़िम्मेदार…

Philippines के भूकंप में मोदी ने दी संवेदना 

भारत के प्रधान मंत्री मोदी ने Philippines में आये भूकंप पर ट्विटर में लिखा की “फिलीपींस में आए भूकंप से हुई जान-माल की हानि और व्यापक क्षति के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। इस कठिन समय में भारत फिलीपींस के साथ एकजुटता से खड़ा है।”

भूकंप आये तो क्या करें?

1) अगर आप किसी बिल्डिंग में यह घर के भीतर है तो जल्दी वहाँ से बाहर निकल कर खुले जगह पर आने की कोशिश करें। इसके अलावा घर की सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बंद कर दें। 

2) अगर आप बिल्डिंग में रहते है तो भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल ना करे और सीढ़ियों से जल्दी बाहर निकालें। 

3) घर से बाहर निकलकर सरकार के इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करके वहाँ की सिचुएशन के बारे में बताएँ। 

4) कोई अगर मुश्किल में है तो अगर आप कर सकते है तो उसकी मदद करे और उसे भी सुरक्षित बाहर लेकर आये, अन्यथा बचाव दल के आने का इंतज़ार करें। 

5) इमरजेंसी रेस्क्यू टीम को अपने और अपने बिल्डिंग में रहने वालों की जानकारी दे, और उनकी मदद करें। 

6) भूकंप के दौरान घबराना बिलकुल नहीं है। ऐसे में आपके खून की गति बढ़ सकती है, जिससे आप बेहोश हो सकते है, और यह आपके लिये बिलकुल भी सही नहीं है। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

Philippines में आये भूकंप में अब तक कितने लोगों की जान गई है?

अलग-अलग समाचार एजेंसियों के अनुसार अब तक कुल 69 लोगों में इस भूकंप में अपनी जान गवा दी है, और लगभग 140 लोग घायल है।

मोदी जी ने फ़िलीपींस में आए भूकंप पर क्या कहा?

उन्होंने फ़िलीपींस में आये भूकंप में घायलों को जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना की और आवेदन व्यक्त की है।

फ़िलीपींस में कितने मैग्निटूड का भूकंप आया है?

रिपोर्ट्स के अनुसार यह भूकंप लगभग 6.9 की तीव्रता का भूकंप बताया जा रहा है, जिसने फ़िलीपींस में काफ़ी नुक़सान पहुँचाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top