Munawar faruqui की एक बार फिर बची जान, 2 हत्यारे आये थे मारने!

नमस्कार दोस्तों, हाल ही में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है, जिन्होंने बताया है कि उन दोनों ने पहले भी Munawar faruqui  को मारने के लिए बैंगलोर में कोशिश किया और उन्होंने उसका इंतज़ार बाहर किया परंतु वह किसी अन्य कार में चले गये जिससे उनकी प्लानिंग ख़राब हो गई थी, इसलिए …

Munawar faruqui targeted by underworld

Munawar faruqui को मारने के लिए गुंडे घूम रहे है?

बता दें कि कॉमेडियन Munawar faruqui पर अक्सर आरोप लगाया जाता है कि वह हिंदू देवी-दीवारों पर अभद्र टिप्पणी कर कॉमेडी करते है। जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचती है। इसी कारण अब वे गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी ब्रार के नज़र में है। इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने किया है। 

जी हाँ, जब दिल्ली पुलिस के हिटलिस्ट के 2 आरोपी राहुल और साहिल जिनके ऊपर हरियाणा में 3 मर्डर का केस चल रहा है, उन्हें दिल्ली में देखा गया तब, पुलिस ने उन दोनों को पकड़ने की तैयारी की। सुबह 3 बजे जब वे बाइक पर थे, तब पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए सड़कों पर उतरी और उनके पीछे पड़ी, तब पुलिस और उन के बीच गोलीबारी भी हुई। 

दोनों आरोपी पुलिस ने अपना नियम अपनाते हुए उन आरोपियों के पैर में गोली मारती है, जिससे वे लोग पकड़ में आ जाते है। इसके बाद जब पुलिस उनसे पूछताछ शुरू करती है, तब काफ़ी बड़े-बड़े खुलासे होते है। 

Munawar faruqui मारने आए आरोपियों का बयान 

बता दें कि जब पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की तब उन्होंने बताया कि वह दोनों गोल्डी ब्रार और रोहित गोदारा जो की अब विदेशों में रहते है, के कहते पर Munawar faruqui को मारने के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि “हमने मुंबई और बैंगलोर में भी मुनवर को मारने की प्लानिंग की थी, परंतु वह किसी अन्य कार से निकल गया और सारा प्लानिंग ख़राब हो गया। 

Munawar faruqui को मारने आए हत्यारों ने पहले से ही उसकी जानकारी इकट्ठा कर रहे थे। जब वे मुनवर को मारने दिल्ली पहुँचे तब पुलिस इंटेलिजेंस की बाज़ार में आ गये और एक बार फिर उनका प्लान ख़राब हो गया। यह भी पढ़ें :- फ़िलीपींस में आए बड़े भूकंप के करण लोगों की हालात ख़राब। देखिए भारत सरकार की इस पर प्रतिक्रिया।

Munawar faruqui की जानकारी 

बता दें कि Munawar faruqui पहले स्टैंड अप कॉमेडी करते थे, जो की काफ़ी विवादित हुआ करती थी। कॉमेडी के दौरान हेट स्पीच के मामले में सन् 2021 में मध्य प्रदेश की पुलिस ने भी उसे गिरफ़्तार किया था, जहां उसे 1 महीने तक जेल में रहना पड़ा था, जिसके बाद वो जमानत पर बाहर आया था। इसके अलावा सन् 2024 में उसे मुंबई पुलिस में ग़ैर क़ानूनी हुक्काह पार्लर में पकड़ा था, जहां वह कुछ समय बाद उसे जमानत मिल गई। 

इसके अलावा पहले वह केवल स्टैंड अप कॉमेडी करता था, फिर जब वह BiggBoss में गया और जीता तब से उसी प्रसिद्धि और भी बढ़ गई है। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

क्या मुनवर फ़ारूक़ी पर जान का ख़तरा है?

कई बार उन्होंने हिंदू देवी-दीवारों पर अभद्र टिप्पणी की है, जो की किसी को पसंद नहीं आयी है। इसी कारण अब बड़े-बड़े गुंडों ने भी उसे मारने का निर्णय कर लिया है।

दिल्ली पुलिस ने मुनवर को मारने वाले लोगों को कहाँ से पकड़ा ?

उन लोगों को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से ही पकड़ा है, जब वे दोनों मुनवर को मारने दिल्ली पहुँचे थे तब दिल्ली पुलिस ने उन दोनों को पकड़ लिया।

क्या मुनवर को मारने हरियाणा से आए थे आरोपी ?

हाँ, उन दोनों पर पहले ही तीन खून करने के आरोप चल रहे है। इसके अलावा वे अब मुनवर को मारने के लिए दिल्ली में आये और पकड़े गये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top