Imsha Rehman जो की पाकिस्तान की एक अच्छी खड़ी फेमस tiktok इंफ्ल्यूएंसर है उनका एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर।आए दिन किसी ना किसी इंफ्ल्यूएंसर या कोई ऐसा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके बहुत फेमस हो गया है उसका MMS वीडियो ज़रूर वायरल हो जाता है।

कौन है Imsha Rehman ?
Imsha Rehman का जन्म पाकिस्तान में 17 अक्टूबर 2002 को हुआ था। जब वह बड़ी हुई तो उन्होंने देखा की जमाना डिजिटल दुनिया कि तरफ़ जा रहा है तो उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिल्स और वीडियो बनाकर डालने लगी थी और उनके पास 12 मिलियन फ़ॉलोवर्स भी एकत्रित हो गये थे। आज के समय में लगभग Imsha Rehman की कुल संपत्ति 5,00,000 डॉलर्स की पाकिस्तान में प्रॉपर्टी है।
वैसे तो कई देशों में टिकटोक पर अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगाए गए है पर फिर भी लोग TikTok का इस्तेमाल करते है और कई लोग फेमस भी हो जाते है। बहुत से लोग tiktok पर फ़ेमस होने के लिए भी आते। ऐसे ही पाकिस्तान में एक लड़की जिसका नाम है Imsha Rehman जो की Tiktok पर वीडियो बनाकर डाला करती थी और धीरे-धीरे पाकिस्तान में फेमस हो गई। पर ये ख़ुशी ज़्यादा दिनों तक नहीं रही और Imsha Rehman का एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
Imsha Rehman का इस पर क्या असर हुआ है ?
जब से उनका निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ था तब Imsha Rehman ने अपने सारे सोशल मीडिया को बंद कर दिया था और अपने सोशल मीडिया को बंद करने से पहिले उन्होंने सभी के लिए एक संदेश सोशल मीडिया पर डाल है की जब तक मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैं तब तक अपना सोशल मीडिया अकाउंट को बंद रखने जा रही हूँ।

Imsha Rehman के लिए लोगो का क्या कहना है ?
जब से imsha rehman का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तभी से लोगो ने अलग-अलग प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। कुछ लोग कह रहे है की ये वीडियो को वायरल Imsha Rehman ने ख़ुद ही किया है जिससे उन्हें और भी लोग जानें और वे और भी वायरल हो सके। वही कुछ लोग उन्हें सहानुभूति भी दे रहे है और कह रहे है तुम चिंता ना करो सब ठीक हो जाएगा।
मिनाहिल मलिक Minahil Malik का भी वीडियो वायरल हुआ था !
जिस तरह से अभी Imsha rehman का वीडियो वायरल हो रहा है ठीक उसी तरह इनसे पहिले मिनाहिल मलिक नाम के पाकिस्तानी tiktoker का भी आपत्तिजनक प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ था। मिनाहिल मलिक का वीडियो अक्टूबर में वायरल हुआ था और उन्होंने भी उस समय बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था और फिर बाद ने उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट कुछ समय के लिए बंद कर दिया था और जब मामला ठंडा हुआ तब वह वापस सोशल मीडिया पर आ गई।
इससे आपको क्या सिख मिली ?
जो भी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है ख़ासकर लड़कियों को अपना ख़याल रखना चाहिए खुली उनकी किसी भी तरह की निजी तस्वीर अगर एक बार किसी के हाथ लग गई तो वो कहा-कहा वायरल होगी किसी को नहीं पता। सोशल मीडिया के प्लेटफ़ॉम आपको हमेशा से देखते रहते है की आप क्या उसे कर रहे हो, कहा जा रहे हो, आपको क्या करना पसन्द है, आपको किस तरह की रिल्स देखना अच्छा लगता है और भी बहुत कुछ।
इस ऑनलाइन की दुनिया में आपको अपना किसी भी तरह का कोई निजी इनफार्मेशन कही भी शेयर नहीं करना चाहिए नहीं तो दुविधा हो सकती है।
पूरी जानकारी :- Imsha Rehman के उस निजी वायरल वीडियो में क्या है आइये देखे।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी Comment बॉक्स में बताए।
Pingback: For Mohini Dey AR Rahman Divorce his wife - Know full details - khabriboy.com
Pingback: “ये काली काली आँखें 2” full detail review in Hindi - khabriboy.com