Tata IPL 2025 में Mumbai Indians
Tata IPL 2025 : Mumbai Indians खिलाड़ियों की संख्या 23/25 (8 विदेशी)
Tata IPL 2024 में Mumbai Indians को अपने टीम में 25 खिलाड़ियों को लेने की अनुमति थी पार उन्होंने 23 खिलाड़ी अपने टीम में लिए है जो की नीचे विस्तार से बताए गये है।
ज़रूरी खिलाड़ी (Hot Pick) : वैसे तो Mumbai Indians ने जितने भी खिलाड़ियों को अपने टीम में लिया है उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उनकी टीम कभी मजबूत बन गई है। MI की टीम में 8 विदेशी खिलाड़ी है जिनके से ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सेंटेनर के अलावा बाक़ी 6 खिलाड़ियों के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं पता है क्योंकि वे IPL में ज़्यादा नहीं खेले हुए है। सभी 6 विदेशी खिलाड़ी कुछ इस प्रकार है, इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी विल जैक्स और तेज गेंदबाज़ रिस टोपले, दक्षिण अफ़्रीका तेज गेंदबाज़ लिजाद विलियम और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी अल्लाह गजनफ़र लीग में ज़्यादा अनुभवी नहीं है वही न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी बेवन-जॉन जैकब्स और दक्षिण अफ़्रीका के रयान रेकेल्टन इन दोनों ने कभी IPL नहीं खेला है।
Tata IPL 2025 MI के संभावित पहले 12 (प्रभावी खिलाड़ी सहित):
1 रोहित शर्मा
2 रयान रिकेलटन (विकेटकीपर)
3 तिलक वर्मा
4 सूर्यकुमार यादव
5 विल जैक
6 हार्दिक पंड्या (कप्तान)
7 नमन धीर/रॉबिन मिंज
8 दीपक चाहर
9 अल्लाह ग़ज़नफ़र/मिशेल सेंटनर
10 कर्ण शर्मा
11 जसप्रित बुमरा
12 ट्रेंट बोल्ट

Tata IPL 2025 की Chennai Super Kings टीम
खिलाड़ियों की संख्या 25/25 (7 विदेशी)
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स को 25 खिलाड़ियों को अपने टीम में लेने की अनुमति थी और चेन्नई ने पूरे 25 खिलाड़ी ख़रीदे है जिनके से 7 विदेशी खिलाड़ी है।
ज़रूरी खिलाड़ी : Tata IPL 2025 के Chennai Supar Kings की टीम ने R. Ashwin जो की चेन्नई की टीम के लिए आख़िरी बार 2015 में खेल रहे थे उन्हें एबल 10 वर्षों के लिए ख़रीद लिया था। इस बार Chennai supar kings की टीम ने स्पिनर साइड को मजबूर करने के लिए नूर अहमद को शामिल कर लिए है। Chennai ने अपने टीम में स्पिनर के अलावा ऑलराउंडर और तेज गेंदबाजो को भी शामिल किया है।Cricket में ऐसे भी खिलाड़ी है जिनके कैरीअर को सपोर्ट की ज़रूरत थी ऐसे खिलाड़ीयों को भी ख़रीदा है।
Tata IPL 2025 में Chennai Super Kings के बेस्ट 12 (प्रभावशाली खिलाड़ी सहित):
1 रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
2 डेवोन कॉनवे/राचिन रवींद्र
3 राहुल त्रिपाठी
4 शिवम दुबे
5 सैम कुरेन
6 विजय शंकर
7 रवींद्र जडेजा
8 एमएस धोनी (विकेट कीपर)
9 आर अश्विन
10 नूर अहमद/नाथन एलिस
11 खलील अहमद/गुर्जपनीत सिंह
12 मथेशा पथिराना
Tata IPL 2025 में Royal Challengers bangalore की टीम
खिलाड़ियों की संख्या 22/25 (8 विदेशी)
ज़रूरी खिलाड़ी : RCB एक ऐसी टीम है जो बालर्स के कमी के वजह से हर साल पीछे राह जाती है इस बार अपनी उस गलती को सुधार करके एक बॉलर्स को अपने टीम में ख़रीदा है। RCB ने पहले Virat Kohli और फ़िल साल्ट को ख़रीदा। अच्छी बोलिंग के लिए हेज़लेवॉड और भुवनेश्वर कुमार जैसे एक अनुभव वाले खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया जिसके लिए RCB को काफ़ी ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़े। इस बार RCB ने कुछ गिने चुने स्तर खिलाड़ियों पर निर्भर ना रह कर अपने पहिले और बीच के बैटिंग लाइन को ठीक कर ली है। इस बार RCB कुछ स्तर खिलाड़ियों बार निर्भर नहीं दिख रही है।
सर्वश्रेष्ठ 12 (प्रभावशाली खिलाड़ी सहित):
1 विराट कोहली
2 फिल साल्ट
3 लियाम लिविंगस्टोन
4 रजत पाटीदार
5 क्रुणाल पांड्या
6 जितेश शर्मा (विकेट कीपर)
7 टिम डेविड/जैकब बेथेल
8 रसिख सलाम
9 भुवनेश्वर कुमार
10 जोश हेजलवुड
11 यश दयाल
12 सुयश शर्मा/स्वप्निल सिंह

इस बार Tata IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
खिलाड़ियों की संख्या 20/25 (7 विदेशी)
ज़रूरी खिलाड़ी : हैदराबाद की टीम के पास अच्छी शुरुआत करने के लिए 5 एक बैट्समैन है और बॉलिंग के लिए एक अच्छा खिलाड़ी है। SRH के कुछ खिलाड़ी है जिन्होंने अभी तक एक भी IPL नहीं खेला है। SRH टीम के कुछ बैकअप खिलाड़ी है जिन्हें IPL का कोई अनुभव नहीं है और वे विदेशी खिलाड़ी – कमिंडो मेंडिस, ब्राइडन कर्से और ईशान मालिंगा हैं।
बेस्ट 12 (प्रभावशाली खिलाड़ी सहित):
1 ट्रैविस हेड
2 अभिषेक शर्मा
3 ईशान किशन (विकेट कीपर)
4 नितीश रेड्डी
5 हेनरिक क्लासेन
6 अनिकेत वर्मा
7 अभिनव मनोहर
8 पैट कमिंस
9 हर्षल पटेल
10 राहुल चाहर
11 मोहम्मद शमी
12 एडम ज़म्पा
Tata IPL 2025 में Kolkata Knight Riders
खिलाड़ियों की संख्या 21/25 (8 विदेशी)
ज़रूरी खिलाड़ी : इस बार कोलकाता ने केवल 21 खिलाड़ी ख़रीदे है जबकि 25 की अनुमति थी। KKR IPL 2024 की विजेता भी है। KKR ने इस बार अपने पिछले खिलाड़ियों में से 6 खिलाड़ी बरकरार रखा है और बाक़ी 6 खिलाड़ियों को वापस ख़रीदा है। KKR ने अपने बाक़ी खिलाड़ियों को भी वापस ख़रीदने की पूरी कोशिश की थी लेकिन ऐसा नहीं कर पायी कुछ ही खिलाड़ी वापस मिले। KKR ने व्यंकटेश अय्यर के लिये 23.75 करोड़ खर्च किए हैं और स्टॉर्क और सॉल्ट की जगह क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्टजे और स्पेंसर जॉनसन को अपने टीम में शामिल किया है।
सर्वश्रेष्ठ 12 (प्रभावशाली खिलाड़ी सहित):
1 सुनील नारायण
2 क्विंटन डी कॉक/रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
3 अंगकृष रघुवंशी/अजिंक्य रहाणे
4 वेंकटेश अय्यर
5 रिंकू सिंह
6 आंद्रे रसेल
7 रमनदीप सिंह
8 हर्षित राणा
9 वरुण चक्रवर्ती
10 वैभव अरोड़ा
11 एनरिक नॉर्टजे/स्पेंसर जॉनसन
12 मनीष पांडे
Tata IPL 2025 में Kings XI Punjab
खिलाड़ियों की संख्या 25/25 (8 विदेशी)
ज़रूरी खिलाड़ी: इस बार PBKS ने श्रेयस अय्यर को ख़रीदने के लिए 26.75 रुपये खर्च किए है जो लगता है इस बार उनके टीम के कप्तान भी हो सकते है।पंजाब की टीम के नए कोच रिकी पोंटिंग है और उनके 8 विदेशी खिलाड़ियों में से 5 ऑस्ट्रेलिया के हैं।
सर्वश्रेष्ठ 12 (प्रभावशाली खिलाड़ी सहित):
1 जोश इंगलिस (विकेट कीपर)
2 प्रभसिमरन सिंह
3 मार्कस स्टोइनिस
4 श्रेयस अय्यर
5 ग्लेन मैक्सवेल
6 नेहल वढेरा
7 शशांक सिंह
8 मार्को जेनसन
9 हरप्रीत बरार
10 यश ठाकुर/कुलदीप सेन/विजयकुमार वैशाख
11 अर्शदीप सिंह
12 युजवेंद्र चहल
Tata IPL 2025 में Lucknow Super Giants
खिलाड़ियों की संख्या 24/25 (6 विदेशी)
ज़रूरी खिलाड़ी : LSG ने इस बार ऋषभ पंत को सबसे महँगा खिलाड़ी बना दिया है और 27 करोड़ में ख़रीद लिया है और ऐसा लगता है कि उन्हें अपने टीम का कप्तान भी बना सकते है।LSG के शुरुआत के 6 खिलाड़ियों में से ऋषभ पंत का अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन चल रहा है। PSK ने अपने टीम के लिए अच्छा ओपनर स्थापित करने में असफल साबित हुए है। पहिले से ही उनकी टीम में कई भारतीय गेंदबाज़ हैं तेज और स्पिन दोनों हैं। इसलिए LSG से उम्मीद है की वे अपनी बोलिंग लाइन में विदेशी गेंदबाजो को शामिल करेंगे।
बेस्ट 12 (प्रभावशाली खिलाड़ी सहित):
1 मिशेल मार्श
2 एडेन मार्कराम
3 ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
4 निकोलस पूरन
5 आयुष बदोनी
6 डेविड मिलर
7 शाहबाज अहमद
8 अब्दुल समद
9 रवि बिश्नोई
10 आवेश खान
11 मोहसिन खान
12 मयंक यादव
Tata IPL 2025 में Delhi Capitals
खिलाड़ियों की संख्या 23/25 (7 विदेशी)
ज़रूरी खिलाड़ी : इस बार दिल्ली ने अक्षर पटेल और K L Rahul दोनों को ख़रीदा है और अब ये ही देखना है की किसको अपने टीम की कप्तानी देंगे।पिछली बार की तरह ही इस बार भी दिल्ली की टीम पहिले से ज़्यादा मज़बूत दिख रही हैं। K L Rahul के ओपनिंग में खेलने की संभावना है। पिछले सीजन में दिल्ली की तेज गेंदबाज़ी चिंता का विषय थी लेकीन इस बार मज़बूत हो गई है।
बेस्ट 12 (प्रभावशाली खिलाड़ी सहित):
1 जेक फ्रेजर-मैकगर्क
2 केएल राहुल
3 अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर)
4 हैरी ब्रूक
5 ट्रिस्टन स्टब्स
6 अक्षर पटेल
7 आशुतोष शर्मा
8 समीर रिजवी
9 कुलदीप यादव
10 मिशेल स्टार्क
11 टी नटराजन
12 मुकेश कुमार
Tata IPL 2025 में Rajasthan Royals की टीम
खिलाड़ियों की संख्या 20/25 (6 विदेशी)
ज़रूरी खिलाड़ी : शुरुआत में RR ने 5 बल्लेबाज़ और एक गेंदबाज़ लेने के बाद और भी गेंदबाज़ी की तलाश कर रही थी और फिर उन्हें जोफ़रा आर्चर, वानिन्दु हसरंगा और थिझाँन जैसे एक गेंदबाज़ मिले लेकिन हसरंगा और आर्चर चोटिल है। Tata IPL 2025 RR के लिए काफ़ी ज़्यादा कठिन साबित हो सकता है क्योंकि उनके 2 एक गेंदबाज़ चोटिल है और उनके बैकअप के 2 विदेशी खिलाड़ी ज़्यादा महत्वपूर्ण सभी नहीं हुए है उनके दोनों विदेशी खिलाड़ी क्वेना मफ़ाका और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी हैं।
सर्वश्रेष्ठ 12 (प्रभावशाली खिलाड़ी सहित):
1 यशस्वी जयसवाल
2 संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर)
3 नितीश राणा
4 रियान पराग
5 ध्रुव जुरेल
6 शिमरोन हेटमायर
7 वानिंदु हसरंगा
8 शुभम दुबे/आकाश मधवाल
9 जोफ्रा आर्चर
10 महेश थीक्षाना
11 संदीप शर्मा
12 तुषार देशपांडे
Tata IPL 2025 में Gujarat Titans
No. of players 25/25 (7 overseas)
ज़रूरी खिलाड़ी : 12 खिलाड़ियों में से GT ने 3 खिलाड़ियों को ख़रीदने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया जोश बटलर, मोहम्मद सिराज और कैगिसॉ रबाडा और कृष्ण को अभी अपने टीम में शामिल किया है। GT के सभी खिलाड़ियों का सेहतमंद रहना काफ़ी मारुति है क्योंकि GT के पास भारतीय तेज गेंदबाज़ों के बैकअप की कमी है। वहीं GT ने वाशिंगटन सुंदर से काफ़ी ज़्यादा उम्मीद लगा के रखी है की इस बार वे अपने पुराने सभी ख़राब प्रदर्शन को भूल के अच्छी बल्लेबाज़ी और अभी गेंदबाज़ी करेंगे।
सर्वश्रेष्ठ 12 (प्रभावशाली खिलाड़ी सहित):
1 जोस बटलर (विकेट कीपर)
2 शुभमन गिल (कप्तान)
3 साई सुदर्शन
4 वाशिंगटन सुंदर
5 शेरफेन रदरफोर्ड/ग्लेन फिलिप्स
6 राहुल तेवतिया
7 एम शाहरुख़ खान
8 राशिद खान
9 अरशद खान/साई किशोर/महिपाल लोमरोर
10 कैगिसो रबाडा
11 मोहम्मद सिराज
12 प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें Country-wise Players breakdown list for Tata IPL 2025- Tata IPL 2025 की पूरी डिटेल
Pingback: Some Secret about The Engagement of Zainab Ravdjee and Akhil - khabriboy.com
Pingback: IPL 2025 New Rules Unveiled: Saliva Ban Lifted, and More - khabriboy.com