Introduction
पुष्पा – द राइज़ (Pushpa 2 movie)१७ दिसंबर २०२१ में जब से आयी है तब से लेके अब तक दर्शकों में उत्साह अपने चरम पर है पुष्पा २ देखने के लिए । पहिले भाग ने जो धमाल मचाया है box office में उससे दर्शकों में भी एक तरह की ख़ास उत्साह जाग गई है । दर्शकों को अल्लु अर्जुन का दमदार अभिनय, दमदार संवाद और ज़बरज़स्त एक्शन ने दीवाना बना दिये । फँस को अब यह जानने की ज़्यादा जल्दी है की अब पुष्पा राज के साथ आगे क्या-क्या होने वाला है क्योंकि पुष्पा: द राइज के लास्ट सीन में पुष्पा राज ने जो पुलिस से पंगा लिया है वो धमाकेदार था किसी ने भी ये उम्मीद नहीं की थी जिस वजह से दर्शकों में पुष्पा: द रूल देखने के लिए बहुत ही ज़्यादा उत्साह बढ़ गया जो की जायज़ भी है ।
Pushpa 2 में अब दर्शक ये जानना चाहते है कि कहानी में आगे क्या क्या होने वाला है, और कौन कौन नये एक्टर की एंट्री होने वाली है, आगे की क्या कहानी होने वाली है और भी बहुत कुछ । इस पोस्ट में हम लोग यही जानने वाले है की पुष्पा 2 की संभावित रिलीज़ डेट क्या होगी और इसमें क्या-क्या नया देखने को मिल सकता है ।
पुष्पा : द राईज़ ( Pushpa 2) के सुपर डुपर हिट होने की वजह अल्लु अर्जुन का पुष्पा राज के किरदार में ज़बरज़स्त ढाल जाना, ज़बरज़स्त डॉयलॉग बोलना, और बेहतरीन डायरेक्शन इन सभी करनो से पुष्पा: द राइज ब्लाकबस्टर साबित हुआ था ।
पुष्पा: द राइज (Pushpa 2)का सबसे महत्वपूर्ण डायलॉग, “पुष्पा राज झुकेगा नहीं साला” ने तो इस मूवी को अलग ही लेवल पे पहुँचा दिया था ।पुष्पा: द राइज का डांस स्टेप भी बहुत ही ज़्यादा फेमस हुआ था जिसमें पुष्पा राज अपने एक पैर में से चप्पल निकल जाता है । यह स्टेप इतना ज़्यादा वायरल हुआ था की अधिकतर बड़े – बड़े सेलिब्रिटीज़ ने इस पर रिल्स बना – बना कर अपने अपने सोशल मीडिया पर डाला था ।
एक बार ये भी ज़रूर देखे South Actor Ram Charan
Social Media Status
Pushpa 2 सोशल मीडिया पर फैन्स अंदाज़ा लगा रहे है की पुष्पा: द रूल में अब पुष्पा का सफ़र और भी ज़्यादा मुश्किल होने वाला है क्योंकि पुष्पा ने भाग १ के आख़िर में अपने दुश्मन बढ़ा लिए थे जिनमें से एक फ़हाद फ़ासिल भी है , और हो सकता है कि और भी कोई नये दुश्मन का जैसे की किसी नये तस्कर का आगमन हो सकता है जो की पुष्पा राज पर भारी पद सकता है। सोशल मीडिया पर फँस अंदाज़ा लगा रहे है की स्टाइल आइकॉन बन चुके अल्लु अर्जुन का इस बार कुछ नया लुक भी देखने को मिल सकता है ।
Pushpa 2 में दर्शकों का मानना है की जिस तरह पिछली बार मूवी के गाने “श्रीवल्ली” और “ऊ अंतवा” गानों ने और गानों के कोरियोग्राफ़ी ने धूम मचा दिया था इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है ।दर्शकों का मानना ये भी है की पुष्पा राज की ज़िंदगी में कोई बदलाव आ सकता है खुली पिछले बार पुष्पा राज ने अपना नाम और अपना साम्राज्य बना लिए थे तो हो सकता है की इस बात कुछ बदलाव लाए अपनी ज़िंदगी में, या हो sakta है कि चंदन की लकड़ी कि तस्करी करने का कोई नया तरीक़ा दिखाया जाए ।
पुष्पा:द रूल (Pushpa 2) के लिए दर्शक काफ़ी ज़्यादा उत्साहित है क्यूकी उन्हें ये जानना है कि आगे और क्या-क्या नया मोड आने वाला है ।पहिले 15 अगस्त 2024 को यह मूवी रिलीज़ होने वाली थी पर किसी वजह से रिलीज़ डेट आगे बाढ़ गई जिस वजह से दर्शक थोड़ा नाराज़ हुए और दर्शकों में और जागरूकता भी बढ़ गई है की आगे वाले भाग में क्या क्या होने वाला है ।
पुष्पा: द राइज (Pushpa 2) के सुपर डुपर हिट होने के बाद अब दर्शकों को इंतज़ार था पुष्पा के अगले भाग का जो की अब बन के तैयार हो गया है और रिलीज़ की तैयारी में है और ये 5 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होने जा रही है हालांकि पहिले ये 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ होने वाली थी पर किन्ही करणों से तारीख़ आगे बढ़कर 6 दिसंबर 2024 गई जिसकी वजह से दर्शक बड़े नाराज़ हुए थे पर अभी भी दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इसके रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है ।
पुष्पा : द राइज आने के बाद तो india में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पुष्पा के गानों पे रिल्स बनाई गई थी ।सोशल मीडिया पे आ रही अफ़वाहो से पता चलता है की पुष्पा: द रूल में रस्मिका मांधाना और फहाद फ़ासिल का ज़बरज़स्त रोल दिखाई देने वाला है और इसमें बहुत सारे सस्पेंस आने वाले है ।
दर्शकों को पूरा भरोसा है की जैसे पुष्पा: द राइज ने सिनेमा घरों में धूम मचा दिया था वैसे ही पुष्पा: द रूल भी धूम मचा देगी,
हालाँकि कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि पुष्पा: द रूल के रिलीज़ के पहिले भी और अपडेट आ सकता है हालाँकि हैदराबाद के एक इवेंट में पुष्पा: द रूल के डायरेक्टर सुकुमार जी है जिन्होंने अपनी पूरी जान लगा के इस movie को बनाए है ।उन्होंने हर बात का ध्यान रखा है की कही भी कुछ भी कम ना हो जाए ।
आपको क्या लगता है comment में ज़रूर बताए ।
3 thoughts on “Pushpa 2 movie release date – एक बार फिर रिलीज़ डेट आगे बढ़ गया है आइये जानते है कब रिलीज़ हो रही है पुष्पा: द रूल Pushpa: the Rule ”