Rohit Sharma द्वारा खेले गये आख़िरी मैच में उनका प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा, क्योंकि वे केवल पाँच गेंदों का सामना करने के बाद आउट हो गये।

Rohit sharma का प्रदर्शन (MCG) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा रहा ?
जैसा सभी ने Rohit sharma से उम्मीद किया था की वे जगी अच्छा प्रदर्शन करेंगे ऐसा बिलकुल नहीं हुआ। एक बार फिर इन्होंने इस सीरीज में एक अंकों वाला स्कोर अपने नाम दर्ज कर सके हैं। दाँए हाथ के बल्लेबाज़ अभी चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सीरीज के chauthe टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में उन्होंने केवल पाँच गेंदों का सामना कर सिर्फ़ 3 रन बना कर आउट हो गये।
Rohit को गलियाँ पड रही है।
हाल ही में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच के चौथे मैच में भारतीय टीम के कप्तान Rohit sharma का प्रदर्शन ख़राब होने के कारण सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे है। उनके ख़राब प्रदर्शन से दर्शक बिलकुल भी खुश नहीं है, और उनके जल्दी आउट होने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पद रहा है।
Rohit का अब तक लगातार 14 मैचो में ख़राब प्रदर्शन
बता दें कि Rohit sharma की पिछली 14 पारियों को मिलाकर भी देखा जाए तो, उन्होंने अपने पिछले 14 पारियों में केवल 152 रन बना पाये है। पहले वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ओपनर के रूप में चूक गये, जिसके बाद उन्होंने 3 रन, 6 रन, 10 रन और 3 रन के स्कोर अपने नाम दर्ज कर पाएँ। रोहित शर्मा की ग़ैरमौजूदगी में जसप्रित बुमराह ने पहले टेस्ट में अगुवाई की थी, जिसने विरोधी टीम ने 295 रनों से भारत को हराया था।
जब से Rohit रन नहीं बना पा रहे हैं, तब से उनकी बल्लेबाज़ी और कप्तानी दोनों पर सवाल उठने लगे है। इस बार मेलबर्न टेस्ट के प्रबंधकों ने मैच में तीन अलग ऑलराउंडर को मैदान में उतारा है, जिनमें रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर भी शामिल है।
भारतीय टीम के कप्तान Rohit sharma की आलोचना X (पूर्व Twitter) पर
एक सोशल मीडिया यूजर और Rohit sharma के प्रशंसक ने ट्विटर पर एक पोस्ट मे लिखा की “ आउट ऑफ़ फॉर्म होना अलग बात है, लेकिन अब रिहीट शर्मा नेगेटिव एनर्जी देने लगे है। उनके द्वारा दिया गाया नेगेटिव एनर्जी ना केवल उनके बल्लेबाज़ी पर बल्कि पूरे टीम के प्रदर्शन पर दिखाई देने लगा है। ऐसा कभी नहीं सोचा था कि उनके जैसा खिलाड़ी भी अपने कैरीअर के अंतिम समय में इस तरह फ्लॉप साबित हो जाएगा, परंतु टेस्ट मैच में ऐसा ही होता है। रिटायरमेंट ले लो और छुट्टी माना लो।”
Out of form is one thing, but Rohit Sharma is giving Negative Energy now. That Negative energy is reflecting not just on his batting performance but also showing on team. Never thought player like him will be washed like this even in sunset phase of career. But that’s what Test…
— Guy (@OLDTWEETGUY) December 27, 2024
Rohit sharma अपने प्रदर्शनके कारण सवलों के घेरे में है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एकादश के ख़िलाफ़ गुलाबी गेंद वाले अभ्यास मैच में भी Rohit sharma ने दर्शकों को निराश किया था, जहां वे सिर्फ़ तीन रन बना कर आउट हो गये थे। पिछली सीरीज बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हुए मैचों में उन्होंने 50 से ज़्यादा का स्कोर हासिल किया था।
रिकी पोंटिंग ने Rohit sharma को फटकार लगाई।
ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच सीरीज में Rohit sharma के आउट होने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उन्हें फटकार लगाया है। रिकी पोंटिंग ने 7 cricket news channel पर कहा कि “यह सिर्फ़ एक आलसी, बिना सोचे- समझे, बिना किसी पाल के खेलने वाला शॉट है।”
सुनील गावस्कर ने Rohit sharma के बारे में क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच सीरीज के पहले भारत के पूर्व कप्तान दिग्गज बल्लेबाज़ के रूप में प्रसिद्ध सुनील गावस्कर ने बताया था कि “अगर रोहित शर्मा मेलबर्न और सिडनी के मैचिंग में रन नहीं बना पेट है तो वे संन्यास ले सकते है। सुनील गावस्कर ने गाबा में तीसरे बॉर्डर-गोवस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच के दौरान यह बयान दिया था।
उन्होंने ABC sports के लिए कमेंटरी करते समय उन्होंने कहा की “मुझे लगता है आने वाले कुछ मैचिंग में निश्चित रूप से Rohit sharma को खेलने का मौक़ा मिलेगा, लेकिन अगर वह रन बनाने में विफल साबित होते हैं तो मुझे नहीं लगता की आगे वे ख़ुद से फ़ैसले ले पायेंगे।”
आगे उन्होंने सुनील गावस्कर ने बताया की “Rohit sharma काफ़ी कर्तव्यनिष्ठा वाले खिलाड़ी है। मुझे नहीं लगता की वो टीम पर बोझ बनाना चाहेंगे। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो भारतीय क्रिकेट की परवाह करते है। इसलिए मुझे ऐसा लगता है की अगले कुछ मैचों में अगर उन्होंने रन नहीं बना पाए तो वे ख़ुद ही पद छोड़कर संन्यास ले लेंगे।”ये भी ज़रूर पढ़े :- डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर देखिए दुनिया के सभी leaders ने क्या-क्या प्रतिक्रिया दी है?
Pingback: Uma Thomas Hospital Update: Doctors Share Latest Details - khabriboy.com
Pingback: HIT 3 Starring Nani: Storyline, Updates, and Exclusive Insights - khabriboy.com