आज के इस पोस्ट में हम Mahakumbh 2025 में जाने के लिए कितना पैसा लगेगा, कहाँ रुकना है, कहाँ-कहाँ घूमना है, Mahakumbh 2025 में पहुँचने के बाद क्या करना है और क्या नहीं करना है, ये सब पूरे डिटेल में जानेंगे, तो अगर आपका या आपके परिवार का Mahakumbh 2025 में जाने की तैयारी चालू ही तो ये पोस्ट पूरा पढ़ लेना, नहीं तो कही कुछ छूट ना जाए।
Mahakumbh 2025 की जानकारी
सभी कुंभ मेलों में से सबसे ज़्यादा पवित्र Mahakumbh को माना जाता है। कुंभ मेला हर 12 साल में एक बार होता है, परंतु Mahakumbh मेला 144 वर्षों में एक बार होता है, जो की इंसान को अपने पूरे जीवन में एक बार ही देखने को मिलता है। इस बार Mahakumbh मेला 2025 में आया है और इसके बाद सन् 2169 के पहले आपको देखने को नहीं मिलेगा।
हिंदू मान्यताओं में ये मानना है की अगर इंसान Mahakumbh के दौरान अगर गंगा नदी में आकर स्नान करता ही तो उसके सारे पाप धूल जाते है, और वह मुक्त हो जाता है। सरकार ने अनुमान लगाया है की इस बार क़रीब 40 करोड़ श्रद्धालु आने वाले है, जिनके सुरक्षा के लिए भी ख़ासा ध्यान रखा गया है।
सरकार ने Mahakumbh में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए किया इंतज़ाम
सरकार को भी यह बात एक से पता है की Mahakumbh मेला 144 वर्षों के बाद एक बार आता है तो इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने वाली है, जिस वजह से सरकार ने भी अपनी तरफ़ से श्रद्धालुओं को सुविधा देने की कोशिश की है। भारतीय सरकार ने Mahakumbh 2025 को ध्यान में रखते हुए देश में क़रीब 3000 नई ट्रेनों को ख़ास चालू किया है, और पुरानी ट्रेनें तो पहले से चल ही रही थी, साथ ही सरकार ने अलग-अलग राज्यों से बस की सुविधा भी शुरू करवाई है।
प्रयागराज के Mahakumbh 2025 में कैसे जाए ?
आप जहां कहीं भी रहते हो वहाँ से ट्रेन पकड़ सकते है, जिसकी ज़्यादा-से-ज़्यादा क़ीमत एक हज़ार होगी। प्रयागराज में भी बहुत से स्टेशन उपलब्ध है, जिनमें प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज रामबाग़, प्रयागराज संगम, नैनी जंक्शन, फाफा मऊ, झूँसी, सूबेदार गंज, सूबेदार गंज और बाबरौली शामिल है। आप जहां भी रहते है तो इस सभी रेल्वे स्टेशन तक आकर Mahakumbh 2025 मेला में सम्मिलित हो सकते है।
Mahakumbh 2025 में पहुँचने के बाद कहा रुके ?
बात करे Mahakumbh 2025 में आने के बाद आप धर्मशाला, होटल और टेंट में अपनी सुविधा के अनुसार रुक सकते है।यहाँ के सभी होटल, धर्मशाला और टेंट पहले से बुक मिल सकते है तो आप पहले ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद आए। आप Mahakumbh 2025 के क़रीब 5 किमी तक का होटल या धर्मशाला बुक कर सकते है।
यह पर महाकुंभ के दौरान आपको साधारण होटल क़रीब 2,000 रुपये से शुरू मिलेंगे, वही अगर आप थोड़े एक होटल में रुकेंगे तो वहाँ आपको क़रीब 10,000 रुपये से शुरू मिलेंगे। प्रयागराज में श्रद्धालुओं के रुकने के लिये टेंट सिटी भी बनाई गई है, जिसको आप बुक करने के लिए यहाँ की आधिकारिक वेबसाइट mahakumbh.in पर जाकर अपने हिसाब से बुकिंग कर सकते है।
बता दें कि टेंट सिटी में जगह-जगह पर बड़े-बड़े महात्माओं के प्रवचन के लिए भी टेंट बनाए गए है, जहां आप आज्ञा लेकर रुक सकते है। प्रयागराज के Mahakumbh 2025 के लिए आने वाले भक्तों के लिए सभी स्टेशनों के बाहर भी उनके रुकने के लिये टेंट लगाए गए है, और यह आप मुफ़्त में रुक सकते है।
कार से Mahakumbh 2025 में कैसे जाए ?
उत्तरप्रदेश सरकार ने Mahakumbh 2025 में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए शर में जगह-जगह पर पार्किंग भी बना दिया है। आप जिस जगह से प्रयागराज में दाखिल होंगे, वहाँ आपको अपनी कार पार्किंग करने के लिए जगह देखने को मिल जाएगी, जो प्रशासन द्वारा बनाया गया है।
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की जिस दिन Mahakumbh 2025 सही स्नान होगा उस दिन प्रयागराज में प्राइवेट गाड़ियाँ को रोड पर निकलने की अनुमति नहीं होगी, तो उस दिन आपको अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ा कर पैदल जाना होगा। आपको अपने नज़दीकी घाट पर स्नान करना होगा, जिसके लिये आपको क़रीब 1-2 किमी पैदल भी चलाना पद सकता है।
सामान्य दिनों में आप रेलवे स्टेशन से बस या रिक्शा लेकर न्यू नैनी ब्रिज, बहराना और चुंगी तक 20 से 30 रुपये में पहुँच जाएँगे। यहाँ से क़रीब 2 किमी पैदल चलकर आप मुख्य मेला क्षेत्र में प्रवेश हो जाएँगे। वहाँ आपको बड़ा हनुमान मंदिर मिलेगा जहां आप स्नान कर सकते है।
त्रिवेणी संगम तक जाने का नाव वाले कितना लेंगे?
आपको Mahakumbh 2025 में स्नान करने दौरान बैरिकेड के बाहर नहीं जाना है। बैरिकेड के अंदर रहकर आप हर हर गंगे का जाप करके स्नान करें। अगर आप त्रिवेणी संगम के पास जाना चाहते है तो आपको नाव मिलेगी, जिसका किराया क़रीब 150 से 200 रुपये है। त्रिवेणी संगम में पहुँच कर आप भी डुबकी लगा सकते है।
Mahakumbh के दौरान त्रिवेणी संगम की नादियो का पानी अमृत समान माना जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार Mahakumbh मेले में स्नान करने से मोक्ष (मुक्ति) की प्राप्ति होती है। Mahakumbh 2025 में आपको जगह-जगह साफ़-सुथरें घाट आपको देखने को मिल जाएँगे जहां आप स्नान कर सकते है। प्रशासन ने यह साफ़-सफ़ाई के लिए अलग से टीम बनाई है।
Mahakumbh 2025 में कहाँ-कहाँ दर्शन करे ?
वैसे तो अगर आपके पास समय है और आप Mahakumbh 2025 मेला घूमने आए है, तो आपको पूरा प्रयागराज में स्थित देवी-देवताओं के मंदिर में दर्शन करना चाहिए। अगर आपके पास ज़्यादा समय नहीं है तो आपको निम्नलिखित जगहों के दर्शन ज़रूर करने चाहिए…..
स्नान करने के बाद वही घाट के पास एक क़िला है, जहां एक प्राचीन बट है, आपको वहाँ जाना चाहिए क्योंकि ऐसी मान्यता है की भगवान श्री राम जी अपने वनवास के दौरान यह भी रुके थे। उसी क़िले में प्राचीन पातालपूरी मंदिर है, वहाँ भी आप दर्शन कर सकते है।
बड़े हनुमान जी मंदिर में जरुर जाएँ।
क़िले के बाहर बड़े हनुमान जी नाम का प्रसिद्ध मंदिर है, “जहां हनुमंत लेटे हुए है। ऐसा कहा जाता है कि जब हनुमान जी लक्ष्मण जी के लिये जड़ीबूटी लेकर आ रहे थे तो भारत जी ने उन्हें असुर समझकर तीर मार दिया था, उस समय हनुमान जी यहाँ गिरे थे।” कहा जाता है कि हनुमान जी के इस मंदिर में दर्शन करने से आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी हो जाती है।आपको यहाँ ज़रूर जाना चाहिए।
E-Riksha से सभी जगह घूमें
स्नान घाट के अलावा बाक़ी सभी प्रमुख स्थान थोड़ी-थोड़ी दूरी पर स्थित है, तो आप यहाँ रिक्शा बुक कर सकते है। यह रिक्शा वाले 1500 से 2000 रुपये लेकर क़रीब 6 से 7 प्रमुख स्थानों के दर्शन आपको करा देंगे। रिक्शा वाले आपको प्रमुख स्थानों पर घूमने के लिये क़रीब 4 घंटे का समय लेते है।
आप E-Riksha से इन प्रमुख स्थानों के दर्शन करवाने के लिये कह सकते है, जो की निम्नलिखित है….
1) मंकमेश्वर मंदिर
2) शिवालय पार्क
3) आलोपी माता मंदिर
4) नगवासुकी मंदिर
5) वेणी माधव मंदिर
6) चंद्रशेखर आज़ाद पार्क
7) भारद्वाज पार्क
इन सभी प्रमुख स्थानों के दर्शन करने के बाद आप अपने घर के लिए वापसी की ट्रेन पकड़ सकते है।
Mahakumbh 2025 में जाने के लिए कुल कितना खर्च लगेगा ?
यह सबसे ज़रूरी बात है कि Mahakumbh 2025 में स्नान और प्रमुख स्थानों पर घूमने के लिये कुल कितना खर्च होने वाले है। यहाँ का खर्च दो स्थिति पर लागू होता है, जो की नीचे विस्तार से बताया गया है।
अगर आप दो लोग एक दिन के लिये जा रहे है तो क़रीब 2,000 से 3,000 हज़ार रुपये और ट्रेन टिकट का खर्च एक आदमी पर आने वाला है।
अगर आप Mahakumbh 2025 में कुछ दिन रुकने वाले है तो आपके रहने के होटल और जितना दिन रुकेंगे उस हिसाब से खर्च बढ़ जाएगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में मैंने Mahakumbh 2025 के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, परंतु अगर फिर भी आपका कुछ डाउट रहता है तो Comment करके बताए, मैं आपके डाउट ठीक करने कि कोशिश करूँगा। ये भी ज़रूर पढ़ें :- योगी आदित्यनाथ ने Mahakumbh 2025 में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा ऐलान किया। आइए जानते है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी और आप कहाँ से इसे पढ़ रहे है Comment में ज़रूर बताएँ।
2 thoughts on “Mahakumbh 2025: Best Budget-Friendly Travel Plans You Must Know”