जब आप नया-नया मोबाइल phone ख़रीदकर लाते है, तब वो फ़ोन काफ़ी तेज़ी से चलता है, जो की आम बात है। लेकिन वही मोबाइल फ़ोन कुछ दिनों बाद काफ़ी ज़्यादा धीमा हो जाता है, कभी-कभी तो फ़ोन को चलाना भी बहुत ज़्यादा मुश्किल हो जाता है। अगर आपका मोबाइल फ़ोन काफ़ी ज़्यादा महँगा, मीडियम या कम पैसों वाला भी हो, तब भी वह फ़ोन कुछ दिनों बाद काफ़ी धीमा हो जाता है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको कुछ ख़ास ट्रिक बताई गई है, जिसकी सहायता से आपका पुराना मोबाइल फ़ोन जो की बहुत धीमा है उसे भी काफ़ी तेज कर सकते हैं।
क्या आप भी अपने फ़ोन के धीमा होने के करण परेशान है, तो बिलकुल बेफ़िक्री हो जाइए, क्योंकि आपको यह पता चलने वाला है की, आप अपना पुराने फ़ोन की गति को कैसे बढ़ाएँगे। आपके पुराने फ़ोन की गति को बढ़ाने से पहले बता दें कि अगर आप पहली बार हमारे ब्लॉग पोस्ट पर आएँ है, तो इसे Follow ज़रूर कर लें, ताकि Tech से संबंधित भविष्य में आने वाले हमारे सभी पोस्ट की जानकारी आपको तुरंत पता चल जाएँ।

सभी के फ़ोन में यह समस्या ज़रूर आती है की, जबब्फ़ोन नया था तब कुछ दिनों तक काफ़ी तेज़ी से चल रहा था, लेकिन जैसे-जैसे ये पुराना होता गया, उसकी गति धीमे होती चली गई। इस पोस्ट में आपको नीचे कुछ प्रक्रियाँ बताई गई है, जिसे लागू करने के बाद आपका भी पुराना फ़ोन काफ़ी तेज़ी से चलने लगेगा।
अपने पुराने फ़ोन की गति ऐसे बढाएँ
अपने पुराने फ़ोन की स्पीड के कम होने के सभी वजह नीचे बताएँ गये है, और आप उन सभी समस्याओं को किस तरह से ठीक कर सकते है , विस्तार से बताएँ गये है।
1) फ़ोन Storage Full
जीतने भी लोगों के फ़ोन स्लो हो जाते है, उनका पहला और सबसे बड़ा करण है फ़ोन की स्टोरेज फुल हो जाना। तो आप अगर नहीं चाहते की आपका फ़ोन स्लो हो, तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन कि स्टोरेज को ख़ाली करना पड़ेगा। इसके लिए आप अपने फ़ोन में से अनचाही तस्वीरे और अनचाही वीडियो को डिलीट कर सकते है। आपका स्टोरेज ख़ाली होने के साथ-साथ ही आपको अपना फ़ोन फ़ास्ट लगने लगेगा।
2) फ़ोन में अनचाही Apps (सॉफ्टवेर)
कई लोग अपने फ़ोन में ऐसी-ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते है, जिनका इस्तेमाल है कई-कई महीनों तक भी नहीं करते, परंतु एप्लीकेशन उनके फ़ोन में पड़ी रहती है। इससे आपके फ़ोन को बैकग्राउंड में उस ऊँचाई एप्लीकेशन के लिए भी काम करना पड़ता है। जिससे आपका फ़ोन अपने काम में फोकस नहीं कर पाता, और आपका फ़ोन स्लो हो जाता है।
तो ऐसे में आपको केवल ऐसे ही एप्लिकेशंस अपने फ़ोन में रखना चाहिए जिनका इस्तेमाल आप रोज़-रोज़ करते हों। अनचाहे एप्लीकेशन को आप डिलीट कर दें, और जब ज़रूरत पड़े तब दोबारा डाउनलोड कर सकते है।
3) Restart The Phone
अगर आपके फ़ोन में स्टोरेज ख़ाली और अनचाही एप्लीकेशन नहीं है, और फिर भी फ़ोन स्लो (Hang) हो रहा है, तो आपको अपने फ़ोन को रोज़ या सप्ताह में एक बार Restart करने की ज़रूरत है। अगर आप समय-समय से फ़ोन को Restart करते रहेंगे तो फ़ोन में किसी तरह का कोई वायरस नहीं आता है, जिससे आपका फ़ोन भी कई वर्षों तक एक से काम करता है।
4) फ़ोन को Update करना
किसी फ़ोन में लगातार अपडेट करने के लिए पूछ रहा है, और आप उसे उन्देखा कर रहे है, तो आपके फ़ोन का प्रदर्शन जाओगी धीमा या फिर पूरी तरह से ख़राब भी हो सकता है। फ़ोन में अपडेट मंगाना मतलब फ़ोन की कंपनी ने फ़ोन में किसी तरह के नए फ़ीचर्स की सुविधा प्रदान की है, और अगर आप उसे नहीं लेते तो आपका फ़ोन एक तरीक़े से काम नहीं कर सकता है। तो अगली बार अगर कभी भी फ़ोन में अपडेट माँगे तो उसे जितना जल्दी हो सके उसे अपडेट कर दें।
Note:- कभी-कभी फ़ोन में बड़ा अपडेट आता है, जिससे आपके फ़ोन की स्पीड स्लो हो सकती है, तो पहले पता करें फिर अपडेट करें।
5) फ़ोन में हमेशा Lite application का इस्तेमाल करें।
बता दें कि लोग जो भी एप्लीकेशन लोग इस्तेमाल करते है, उनमें कई तरह के अलग-अलग फंक्शन होते है, जिसका कई लोगो को पता भी नहीं होता है, और ये सभी उस एप्लीकेशन के साथ-साथ चलने के लिए फ़ोन पर ज़्यादा दबाव डालते है, जिससे फ़ोन की स्पीड काफ़ी कम हो जाती है और hang होने लगता है। ऐसे में आप अपने फ़ोन में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी एप्लीकेशन के Lite version का इस्तेमाल कर सकते है।
उदाहरण:- Facebook Lite, Whatsapp Lite, Instagram Lite etc.

6) Virus Cleaner
अगर आज के समय में भी आप अपने फ़ोन में किसी भी तरह का Cleaner App रखते है तो आपको तुरंत उसे डिलीट कर देना चाहिए, क्योंकि ये सभी cleaner app में आपने भी देखा होगा की फ़ोन को क्लीन कम और add ज़्यादा दिखाते है, जिससे फ़ोन में वायरस ज़्यादा आने लगता हैं, और अनजाने में लोग उन्हें लगातार इस्तेमाल करते है। अगर आप भी ऐसे किसी भी एप्लीकेशन (सॉफ्टवेर) का इस्तेमाल करते है तो तुरंत उसे डिलीट कर दें, नहीं तो एक समय ऐसा आएगा कि आपको अपना फ़ोन फेंकना पड़ेगा।
7) फ़ोन में Animation
अगर आपके फ़ोन कि setting में फ़ोन एनीमेशन चालू है तो इससे भी आपका फ़ोन एनीमेशन के रूप में स्लो नज़र आएगा। कभी-कभी यह setting पहले से ही चालू होती है, और कभी-कभी लोगो को अच्छा लगने के वजह से वे ख़ुद ही इसे चालू कर देते है। Animation की फ़ोन में कोई नेचुरल नहीं होती है, इसके बिना फ़ोन ज़्यादा फ़ास्ट चलता है। तो आप भी अपने फ़ोन के setting में जाकर इसे बंद कर दें।
फ़ोन animation कैसे बंद करें?
अपने फ़ोन में Setting > Search > Animation > Closed the animation
8) Memory Card
कई बार किसी को अपने फ़ोन में कंपनी द्वारा दिये गये storage कम पड़ते है जिससे वे extra storage के लिए फ़ोन में Memory card डालते है, परंतु वे वहाँ कोई भी सस्ता वाला memory कार्ड लेकर दल देते है। जिससे आपके फ़ोन पर दबाव बढ़ने लगता है और आपके फ़ोन की गति को धीमा कर देता है।
Note:- अगर आपको अपना storage बढ़ाने के लिए Memory card लगाने की नेचुरल है तो “आप 150 या 200 रुपये वाला Memory Card ना डालें, आपको हमेशा अपने फ़ोन में Fast Micro SD Card जो Class 10 का हो” ये आपके फ़ोन को किसी भी तरीक़े स्लो नहीं करेगा, और आपका फ़ोन फ़ास्ट चलेगा।
9) Launcher Software
फ़ोन में launcher का इस्तेमाल करने से फ़ोन के अंदर का view काफ़ी अच्छा दिखने लगता है। परंतु आपको हमेशा अपने फ़ोन में launcher का इस्तेमाल करने से भी आपके फ़ोन पर अलग से दबाव बढ़ने लगता है, जिसके कारण आपके फ़ोन का प्रदर्शन काफ़ी धीमा हो जाता है। इसके लिए आपको कंपनी द्वारा दिया गया लॉंचर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
10) Hard Restart
ऊपर दिये गये सभी उपायों को अपनाने के बाद भी अगर आपका फ़ोन आपको स्लो लग रहा है तो, ऐसे में आपको अपने फ़ोन को एक इंजेक्शन देना पड़ेगा, जिसका नाम Hard Restart है। जी हाँ hard restart करने से आपका फ़ोन बिलकुल नए जैसा हो जाएगा। इसमें किसी भी तरह का कोई virus नहीं बचेगा।
Note:- आपको अपने फ़ोन को Hard Restart करने से पहले अपने फ़ोन के सभी data का backup ले लेना है। नहीं तो अगर आप ने बिना backup का hard restart किया तो आप अपना पूरा images, videos और software को हमेशा के लिए खो दोगे।
फ़ोन लेने के पहले क्या-क्या देखें ?
दोस्तों आप जब भी नया फ़ोन लेने जाते हो तब आपको फ़ोन में ज़्यादा Ram और ज़्यादा internal Memory वाला फ़ोन लेने की कोशिश करनी चाहिए। आपके फ़ोन में जितना ज़्यादा Ram और Internal storage होगा उतना ज़्यादा आपका फ़ोन फ़ास्ट प्रदर्शन करेगा। आज के समय में अगर आप नया फ़ोन लेने जा रहें है तो आपको कम-से-कम 6GB Ram और 128GB internal storage वाला फ़ोन लेना चाहिए, जिससे आपका फ़ोन चलाने का अनुभव अच्छा हो सके।
जब फ़ोन की storage भर जाती है तब फ़ोन स्लो काम करता है, इसलिए अपने फ़ोन में केवल ज़रूरी डेटा ही रखे।
अपने फ़ोन के storage को ख़ाली करेंगे तब आपका फ़ोन बिलकुल तेज हो जाएगा।
आपका मोबाइल धीरे चलने के बहुत से कारण हो सकते है,
1) storage भर जाना
2) मोबाइल का software update ना करना
3) antivirus का इस्तेमाल करना
4) मोबाइल गरम होने के बावजूद इस्तेमाल करना
5) Low battery होने के बावजूद मोबाइल को इस्तेमाल करना।
अपने मोबाइल फ़ोन की storage को ख़ाली रखें और समय-समय पर update करते रहें। आपका फ़ोन सुपर फ़ास्ट हो जाएगा।
मोबाइल फ़ोन के होम स्क्रीन पर केवल ज़रूरी सॉफ्टवेर रखें, बाक़ी सब हटा दें।
निष्कर्ष
आज के पोस्ट में बताए गई सभी तरीक़ों में से आप अपने फ़ोन में पता लगा सकते हैं कि आपका फ़ोन किस कारण से स्लो हो गया है। आपको अपने फ़ोन की कमी का पता चलते ही आप उसे तुरंत दूर करें, जिससे आपका फ़ोन स्वतः ही तेज हो जाएगा। ये भी ज़रूर पढ़े :- OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro में इस बार 8 ख़ास सेंसर दिये गये है, जो सभी फ़ोन में ज़रूर होना चाहिए। क्या आपके फ़ोन में ये 8 smart sensor हैं ?
हमने आपको अपने इस पोस्ट में आपके पुराने फ़ोन की गति को कैसे बढ़ा सकते है, इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। आपको यह जानकारी कैसी लगी जाने Comment में ज़रूर बताएँ।
Pingback: AI Artificial Intelligence की पूरी जानकारी – परिभाषा, उपयोग, फायदे - khabriboy.com