Aashiqui 3 Casting Controversy: Why Tripti Dimri Is No Longer Part of the Film

Aashiqui मूवी के पहले भाग से ही दर्शकों में यह फ़्रेंचाइज़ी प्रेम कहानी और बेहतरीन संगीति के लिए प्रसिद्ध है। फ़िल्म निर्माता अनुराग बसु ने जब कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी को लेकर  अपनी आगामी फ़िल्म Aashiqui 3 की घोषणा की थी तब दर्शकों में एक अलग उत्साह पैदा हो गया था, की इस बार इसमें क्या नया होने वाला है! वही अभी आयी नयी रिपोर्ट के अनुसार तृप्ति डिमरी अब Aashiqui 3 का हिस्सा नहीं है। 

Why Tripti dimri removed from the Aashiqui 3

तृप्ति डिमरी ख़ुद निकली या निकली गई ?

पहले ऐसी खबर सुनने को मिली थी की unhone इस फ़िल्म को छोड़ दिया है, परंतु समाचार एजेंसी टाइम्स नाउ के रिपोर्ट्स के अनुसार तृप्ति डिमरी को फ़िल्म से निर्माताओं ने निकल दिया है, क्योंकि निर्माताओं को वह इस फ़िल्म की भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं है। निर्माताओं का कहना है की Aashiqui 3 में मुख्य नायिका के लिए मासूमियत की आवश्यकता है। 

फ़िल्म में काम कर रहे टीम के लोगो ने देखा है, की तृप्ति अपने द्वारा की गई फ़िल्मों के कारण Aashiqui 3 रोमांटिक मूवी में काम करने के लिये काफ़ी उजागर हो गई है। उनके व्यवहार में शुचिता की कार्यरत है। 

फ़िल्म Aashiqui 3 की कुछ जानकारी। 

सूत्रों से पता चला है की Aashiqui 3 पौराणिक समय की एक प्रेम कहानी पर आधारित है। इस फ़िल्म में मुख्य नायिका में निर्माताओं को मासूमियत की ज़रूरत है, जो की उन्हें तृप्ति डिमरी में नज़र नहीं आयी, और उन्होंने उन्हें फ़िल्म से बाहर कर दिया है। 

वही सूत्रों से आगे पता चला है की “तृप्ति डिमरी ने एनिमल में काम करके काफ़ी नाम कमाया, परंतु उसके बाद उनकी कोई चर्चा नहीं हुई। एनिमल के बाद आई उनकी कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पायी है। 

Tripti demri ने किन फ़िल्मों में काम किया है ?

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने काफ़ी मूवीज़ में काम किया है, परंतु उन्हें असली पहचान एनिमल मूवी में काम करने के बाद मिली है। उन्होंने लैला मजनू, रजनीकांत की काला और बुलबुल में काम कर उन्होंने ख़ुद को अच्छी अभिनेत्री के रूप में साबित किया है। लेकिन उन्हें असली पहचान एनिमल मूवी से मिली, जिसने उन्हें उनकी सफलता की तरफ़ आगे बढ़ाया। एनिमल मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी, जिससे तृप्ति के स्टार्डम को भी बढ़ावा दिया था। 

एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लाकबस्टर साबित हुई थी। परंतु इसके बाद तृप्ति कि ने “Bad News” और “Vikki vidya का vo vala video” जैसी फूलने आयी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कुछ ख़ास नहीं कर पायी और असफल साबित हो गई थी। 

Is Tripti dimri removed from the Aashiqui 3 movie
Image credit:- Tripti dimri / Instagram profile

Aashiqui 3 में मुख्य नायिका कौन है ?

निर्माताओं ने अपनी तलाश मुख्य नायिका के लिये शुरू कर दी है, उन्हें किसी ऐसे चेहरे की तलाश है, जिसमें मासूमियत हो और वह इस किरदार की भूमिका के लिये सही हो। दर्शकों को भी इंतज़ार है की निर्माता अब अगला चेहरा Aashiqui 3 में किसको लाते है। 

पुरानी Aashiqui फ़िल्म की पूरी जानकारी। 

जब Aashiqui फ़िल्म सन् 1990 में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, तब से ही दर्शक इस फ़्रेंचाइज़ी के दीवाने हो गये थे। Aashiqui फ़िल्म महेश भट्ट के निर्देशन में बनी थी। इस फ़िल्म को रोबिन भट्ट और आकाश खुराना ने लिखा था। इस फ़िल्म को T series के मालिक गुलशन कुमार जी ने प्रोड्यूस किया था। फ़िल्म में मुख्य पुरुष किरदार के रूप में राहुल रॉय और मुख्य अभिनेत्री के रूप में अनु अग्रवाल ने अभिनय किया था। 

उस समय फ़िल्म Aashiqui को म्यूजिक देने वाले श्रवण और नदीम थे। यह फ़िल्म “T series production” द्वारा बनाया गया था। यह मूवी क़रीब 2:30 घंटे की फ़िल्म थी, जिसे 27 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में लाया गया था। इस फ़िल्म में सन् 1990 में बनाने का कुल खर्च लगभग 30 लाख रुपये आया था, वही इस फ़िल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाते हुए लगभग 6 करोड़ ka कारोबार किया था। 

फ़िल्म Aashiqui 2 की पूरी जानकारी। 

फ़िल्म Aashiqui ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। उसके कई सालों बाद उसकी सिक्वल मूवी Aashiqui 2 भारतीय सिनेमाघरों में आयी थी, जिसने भाग 1 की ही तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा के रख दिया था। Aashiqui 2 को मोहित सूरी ने निर्देशित किया था। इस फ़िल्म को लिखने वाले शगुफ्ता रफ़ीकी थे। 

इस फ़िल्म को महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, कृष्ण कुमार और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया था। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार के रूप में Aaditya Roy Kapoor और Shraddha Kapoor ने काम किया था। Aashiqui 2 में म्यूजिक मिथुन, अंकित तिवारी और जीत ने दिया था। 

इस फ़िल्म को बनाने में लगभग 15 करोड़ रुपए लगे थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर क़रीब 109 करोड़ रुपये की कमाई की थी। Aashiqui 2 को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के पीछे Arjit singh द्वारा गये गये गाने भी शामिल है, जिसने मूवी में असल में जान डाल दी थी। ये भी ज़रूर पढ़े :- तमिल के सुपरस्टार Ajith Kumar का कार दुर्घटना हो गया है। वो अभी कैसे है ?

For More Information Click Here

1 thought on “Aashiqui 3 Casting Controversy: Why Tripti Dimri Is No Longer Part of the Film”

Leave a Comment