Introduction
South Actor Ram Charan तेलुगू मूवी industry के एक बहुत बड़े अभिनेता है जिनके बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा ।आज के इस पोस्ट में हम Actor Ram Charan के बारे में संक्षेप में जानने वाले है तो आख़िर तक आप बने रहे । आपको इस पोस्ट में से हो सकता है पहिले से कुछ बारे पता होंगी पर ऐसी भी कुछ बारे लिखी है जो आपको नहीं पता होंगी ।
Actor Ram Charan का जन्म 27 मार्च 1985 को मद्रास के एक तेलुगू परिवार में actor Chiranjeevi और Surekha के पास हुआ था । उनका परिवार पहिले Mogalthur और Palakollu में रहते थे फिर वो लोग West Godawari district आंध्र प्रदेश में रहने लगे ।Actor Ram Charan की दो बहने है जिनके से एक बड़ी बहन का नाम Susmita और छोटी बहन का नाम श्रीज़ा है।
Ram Charan की पढ़ाई
उन्होंने अपने पढ़ाई Padma seshadri Bala bhavan chennai और the हैदराबाद Public School Begumpet से की थी । उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए mumbai के Kishor Namit Acting School से एक्टिंग सीखे है और अब उन्होंने डॉक्टर ka भी पढ़ाई पूरा कर लिया है Vels यूनिवर्सिटी chennai से ।
Acting Carrier की शुरुआत
Actor Ram Charan के acting Carrier की शुरुआत सन् 2007 में उन्होंने अपने पहिली movie में काम किया था और वे उसमें मैं लीडिंग actor थे । उस मूवी का नाम chirutha था और इस मूवी के Director पूरी जगन्नाथ थे । Actor Ram Charan ने इस मूवी में अपने पिता की हत्या कार दी होती है, इस मूवी में ज़बरज़स्त acting के लिए Actor Ram charan को Filmfare award For best male debut of south film industry मिला था ।
Churutha के सफल होने के बाद Actor Ram Charan की दूसरी मूवी मगधीरा (Magdheera) आयी और ये मूवी Actor Ram Charan की ज़िंदगी को अलग ही पहचान दिला दी। इस मूवी में Actor Ram Charan ने दो लोगो (double Role) की भूमिका निभाई थी और ये मूवी S S Rajamauli ने Direction किया था। इस मूवी में पहिले तो आज के टाइम की कहानी दिखाते है और फिर धीरे-धीरे 400 साल पहिले की कहानी में आ जाते है । इस फ़िल्म की कहानी बहुत ही अलग लेवल कि बनाई गई थी जो उस समय दर्शकों को बहुत पसंद भी आयी थी। इस मूवी में actor Ram Charan के साथ Kajal Aggrawal ने लीड Heroin का काम किया था ।Magdheera की निर्देशक S S Rajamauli ने अभी 2024 तक सिर्फ़ 13 मूवी बनाई है और सारी-की-सारी मूवीज़ ब्लाकबस्टर साबित हुई है ।
ये भी एक बार पढ़ना चाहिए Tata IPL 2025 All Information
Actor Ram Charan की Double Role वाली movie सफल होने के बाद काफ़ी दिनों से पर्दे पर से ग़ायब होने के बाद एक बार फिर उनकी एक और double role वाली मूवी मूवी 2013 में “Batting Raja” आयी और उसने भी धमाल मचाया था । दर्शकों ने बहुत तारीफ़ की थी और कहा था इस फ़िल्म में Actor Ram Charan ने दो लोगो की भूमिका निभाई है और दोनों में से किसी में भी फ़र्क़ नहीं दिखाई देता है । इस मूवी ने एक्टर को अलग लेवल तक पहुँच दिया था । actor Ram Charan के पापा Chiranjeevi ने बताया कि Ram Charan ने कभी मेरे नाम का फ़ायदा नहीं लिया है वो आज जो भी है अपने दम पर और अपने acting के दम पर है।
इन मूवीज़ को blockbuster होने के बाद अब तक उनकी बहुत सारी मूवीज़ आयी और उनके से कुछ मूवी Blockbuster साबित हुई और कुछ मूवीज़ बुरी तरह पिट गई । हाल ही में आई Actor Ram Charan की मूवी RRR Jr. NTR के साथ जो की S S Rajamauli के निर्देशन में बनी थी अब तक कि इंडिया में तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवी है और ये movie में दो एक दोस्तों की कहानी के बारे बताया गया है कि कैसे वो पहिले एक दोस्त रहते है और बाद में दुश्मनी हो जाति है और फिर बाद में दोस्त बन जाते है । RRR मूवी के Natu Natu गाने के लिए उन्हें Oscar Award से भी सन्मानित किया गया था ।
अब तक इतने मूवी करने के बाद अब उनकी अगली फ़िल्म “Game Changer” जनवरी 2025 में आने वाली है। अब दर्शकों को यही जानना है की क्या यह Actor Ram Charan की वापसी है फ़िल्मी दुनिया में और क्या ये धमाल कर पाएँगे pahile की तरह ? ये सब हम जान पायेंगे जनवरी 2025 में ।
एक बार ज़रूर देखें Vivo X200 5G Pro लेना चाहिए या नहीं
Actor Ram Charan Acting के अलावा और क्या-क्या करते है ?
1) Ram Charan Hyderabad Polo Riding Club के मालिक है
2) Maa TV चैनल के Board Of Director है
3) अपना ख़ुद का Film Production Company है जिसका नाम Konidela Film production है ।
4) TruJet Airlines Company के मालिक है ।
5) UV Creation में Partnership है विक्रम रेड्डी के साथ ।
Actor Ram Charan के अच्छे काम
1) वे ख़ुद Free में Blood Donation camp चलते है जिससे ज़रूरतमंद लोगो की सहायता कर सके ।
2) Co-vid 19 के दौरान उन्होंने अपने पिता जी के ट्रस्ट Chiranjeevi Charitable Trust के साथ मिलकर लोगो को जब Oxygen cylinder Supply नहीं मिल रहा था तब आंध्र प्रदेश में Oxygen cylinder Supply करना भी शुरू किया था जो बाद में तेलंगाना में भी पहुँच था ।
व्यक्तिगत जानकारी (Personal information)
Actor Ram Charan ने Appolo Hospital के संस्थापक की पोती Upasana Kamineni से 14 June 2012 में हैदराबाद के Temple Tree Farm House में की थी और 20 जून 2023 को उनका पहिली बच्ची ने जन्म लिया था । मुकेश अंबानी ने बेटी के जन्म पर उन्हें 16 करोड़ रुपए का झूला भेजा था ।
https://www.instagram.com/p/CwPJHjrPGeM/?igsh=cmUya2dvb3puc2Jiआपको ये जानकारी कैसी लगी Comment में बताए ।
4 thoughts on “South actor Ram Charan Biography: Education, Family, Movies, Businesses etc. आइए जानते है एक्टर राम चरण की पूरी जानकारी”