Alok Joshi को भारत ने दोबारा बुलाया, पाकिस्तान की हालत ख़राब

Delhi:- जब से पाकिस्तान के आतंकवादियों ने भारत में स्थित कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला कर 28 लोगो को उनके धर्म के आधार पर मारा है, तब से भारत की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है की उन आतंकियों को इतनी दर्दनाक सजा दें की अगली बार कोई और आतंकी भारत की तरफ़ आँख उठाकर भी ना देखें। इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री आवास पर बैठक बुलाया, जिसने Alok Joshi को RAW का प्रमुख बना दिया है। 

Alok Joshi back to the Indian government
Photo :- Times of India

Alok Joshi प्रधानमंत्री आवास पहुँचे। 

जी हाँ दोस्तों प्रधान मंत्री आवास पर बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी सेनाओं के प्रमुख पूर्व RAW के प्रमुख Alok Joshi, अजीत डोभाल के साथ-साथ कुल 6 लोग शामिल हुए थे। सूत्रों से बताया जा रहा है कि प्रधान मंत्री मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पाकिस्तान से बदला लेने के लिये सभी सेनाओं के प्रमुखों पर निर्णय छोड़ दिया गया है। वे जिस तरह चाहे अपने हिसाब से प्रक्रिया कार सकते है। उन्हें हर तरफ़ से छूट दे दी गई है। 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड 

प्रधानमंत्री आवास बार बैठक के दौरान सरकार ने “राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड” को एक बार फिर संगठित किया गया है। इस बार इस संगठन के प्रमुख के रूप में Alok Joshi है। बता दें कि Alok Joshi पहले भारतीय ख़ुफ़िया सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख के रूप में भारत सरकार के साथ काम कर चुके है। बताया जा रहा है की इन्हें अगले 2 वर्षों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का प्रमुख बनाया गया है। 

Alok Joshi के प्रमुख बनाने से पाकिस्तान की प्रतिक्रिया 

बता दें कि जब से भारत सरकार कि तरफ़ से इस बात का खुलासा हुआ है की पहलगाम में पाकिस्तानियों द्वारा किए गये आतंकी हमले का बदला भारत ज़रूर लेगा, तब से पाकिस्तान और भारत के सीमा पर दोनों देशों की हड़काते काफ़ी बढ़ गई है। पाकिस्तान ने ज़मीन से लेकर आसमान तक हर तरह की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है की पाकिस्तान पिछले 5 दिनों से सीमा पर ऐसे ही गोलीयाँ चला रहा था, यह इस बात का इशारा भी हो सकता है की पाकिस्तान हिंदुस्तान के साथ यूद्ध करना चाहता है। यह भी ज़रूर पढ़ें :- भोपाल में वकीलों ने लव जिहाद के 3 आरोपियों को खूब पिटा।

बता दें कि इसमें भारत भी काम नहीं है, भारत ने कश्मीर सीमा पर बड़ी संख्या में आर्मी को उतार दिया है। भारत ने अपने सभी मिसाइल और तोप को पाकिस्तान की तरफ़ तैनात कर दिया है। भारत ने अब सीमा पर चेकिंग को बहुत बढ़ा दिया है। भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को भी पाकिस्तान भेजा जा रहा है। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

आलोक जोशी को दोबारा क्यों बुलाया गया?

पूर्व RAW प्रमुख, आलोक जोशी,को उनकी विशेषज्ञता के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

आलोक जोशी की नियुक्ति से पाकिस्तान पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

जोशी की नियुक्ति से भारत की सुरक्षा नीतियां मजबूत होंगी, जिससे पाकिस्तान पर कूटनीतिक और सामरिक दबाव बढ़ सकता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में और कौन शामिल हैं?

बोर्ड में सैन्य, पुलिस और विदेश सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों को शामिल किया गया है।

आलोक जोशी का RAW में क्या योगदान रहा?

आलोक जोशी ने RAW प्रमुख के रूप में भारत की खुफिया और सुरक्षा रणनीतियों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस नियुक्ति से भारत की सुरक्षा नीति कैसे बदलेगी?

जोशी के अनुभव से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियां अधिक प्रभावी और आक्रामक हो सकती हैं, खासकर पड़ोसी देशों के साथ।

पाकिस्तान को अब भारत द्वारा यूद्ध शुरू करने की उम्मीद के कारण डर लगने लगा है। पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ की जाने वाली कार्रवाही के लिये बैठक भी बुलाई थी। आज की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी हमें Comment में ज़रूर बताएँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top