नमस्कार दोस्तों, आज सोशल मीडिया पर Premanand ji maharaj काफ़ी चर्चा में बने हुए है। इसके पीछे का कारण उत्तर प्रदेश के एएसपी अनुज चौधरी जी आशीर्वाद लेने पहुँचे थे। उन्होंने Premanand ji maharaj के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर कुछ सवाल भी किए थे, जिसका जवाब महाराज ने काफ़ी अच्छे तरीक़े से दे कर उनका सम्मान बनाया है।
Premanand ji maharaj और एसपी अनुज चौधरी
बता दें कि Premanand ji maharaj को किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। कल उत्तर प्रदेश के एसपी अनुज चौधरी अपनी कुछ समस्याओं का समाधान पाने हेतु महाराज के द्वार पर पहुँचे थे। अनुज चौधरी ने अपने जीवन में और कैरीअर में चल रही समस्याओं का समाधान पूछा, जिसको महाराज ने काफ़ी सरलता पूर्वक जवाब दिया।

Premanand ji maharaj वही व्यक्ति है जिन्होंने भगवान की भक्ति भावना के कारण कभी चर्चा में है। महाराज ने कई लोगों की समस्याओं का समाधान दिया है। इस समय में सोशल मीडिया पर भी उनके कई प्रशंसक है। भारत में उनके द्वारा दिये गये भक्तिपूर्ण भाषण को काफ़ी अधिक पसंद किया जाता है। यह भी पढ़े :- ICICI बैंक का मिनिमम बैलेंस बढ़ाने के कारण बैंक को हुए यह 3 फ़ायदे।
Premanand ji maharaj से अनुज चौधरी ने पूछे सवाल
जब अनुज चौधरी ने Premanand ji maharaj से पूछा की “अगर किसी बेगुनाह को को सजा मिल रही हो और गुनहगार छूट रहा हो, तो क्या करना चाहिए?” इस पर महाराज ने बताया कि “अगर किसी बेगुनाह को सजा मिल रही होगी तो वह हैरी उसके पिछले जन्म का कोई पाप रहा होगा, जो अब पूरा हो रहा है। वहीं अगर कोई गुनहगार सजा से बच गया हो तो वह अधिक समय तक नहीं बचेगा।
maharaj ने एसपी अनुज चौधरी की “अगर कोई पक्ष कह रहा है की उसके बेटे की हत्या की गई है और आरोपी कह रहा है जब यह दुर्घटना हुआ उस समय मैं वहाँ था ही नहीं” ऐसे में हमें क्या करना चाहिए?”
इस पर जवाब देते हुए Premanand ji maharaj ने कहा कि “पुलिस को मौजूदा तथ्य और सबूतों के आधार पर अपना निर्णय लेना चाहिए। अगर किसी बेगुनाह को कोई सजा मिलती है तो वह उसके पिछले जन्म के किसी पाप की सजा है।
Premanand ji maharaj ने कहा की “अगर केस दर्ज हो गया है, तो आपको कार्रवाही ज़रूर करनी चाहिए। आपको अपने क़ानून के हिसाब से कार्य करना चाहिए। यदि इसके बीच में कोई आपको पैसे देकर कार्रवाही करवाए तो वह ग़लत होगा। महाराज द्वारा कही गई सभी बारे संस्कृत (सुद्ध हिन्दी) में कही गई थी, परंतु यह आपको आसानी से समझ सके ऐसे भाषा में बताई गई है।
अनुज चौधरी की पूरी जानकारी
बता दें कि सन् 2025 में होली के दौरान शुक्रवार को हिंदू त्योहार होली और मुसलमानों की जुम्मे की नमाज़ थी। इस दौरान मुसलमानों ने प्रशासन को नमाज़ के दौरान होली पर प्रतिबंध लगाने की माँग की थी। इस पर वहाँ के डीएसपी रहे अनुज चौधरी ने साफ़ मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि “होली का त्योहार साल में एक बार आता है और शुक्रवार की नमाज़ 52 बार। तो होली पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा।
इस टिप्पणी ने उन्हें रातों-रात चर्चा का विषय बना दिया था। उनके देख-रेख में होली भी मनाई गई और शुक्रवार की नमाज़ भी की गई। इस दौरान किसी भी तरह का कोई दंगा संभल इलाक़े में रिर्पोट नहीं किया गया था। इसके कुछ समय बाद अनुज चौधरी के साहस के कारण उन्हें डीएसपी से एएसएपी बन गये है। जिसके बाद वे Premanand ji maharaj के पास आशीर्वाद लेने पहुँचे थे।