AR Rahman Confirm his divorce- रखी थी 1 शर्त उसके बाद Divorce

AR Rahman ने अपने अलगाव की घोषणा करते हुए अपने पोस्ट में हैशटैग – #ARSairaBreakup – का इस्तेमाल किया, जिसके कारण एक्स की काफी आलोचना हुई। 

AR Rahman इंडिया के बहुत फेमस और काफ़ी एक गायक माने जाते है वैसे तो वे बहुत ही सिंपल तरीक़े से रहना पसन्द करते है और मीडिया से काफ़ी दूर रहते है लेकी AR Rahman एक बार फिर सुर्ख़ियों में बन गये है क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपने twitter (X) पर एक पोस्ट डाली है जिस वजह से वे चर्चा में बन आये है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने और अपने पत्नी के अलग होने की बात बताई है जिस वजह से वे सोशल मीडिया में कभी चर्चा में बने है। 

AR Rahman की पत्नी का नाम सायरा बानो है और इन दोनों की शादी आज से 29 साल पहिले हुई थी और आज शादी के 29 वर्षों के बाद दोनों ने अलग होने का कठिन फ़ैसला ले लिया है। AR Rahman की पत्नी ने बीते मंगलवार की शाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने और AR Rahman के अलग होने वाले निर्णय को सोशल मीडिया पर डाल कर अपने सभी फ़ैन्स को चौका दिया। AR Rahman ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर अपने और अपनी पत्नी सायरा बानो के अलग होने वाले बयान को सही साबित कर दिया। जब AR रहमान ने अपने और अपने पत्नी के अलग होने की बात को अपने Twitter पर डाला तो बहुत से लोगो ने उन्हें सहानुभूति दी और हिम्मत दी और समर्थन भी दिया। 

AR Rahman का Twitter Post

दिन मंगलवार और बुधवार के बीच की मध्यरात्रि में AR Rahman ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था जिसने लिखा था की “मुझे और मेरी पत्नी सायरा बानो को उम्मीद थी की हम अपनी शादी को 30 साल ज़रूर पूरा करेंगे लेकी अब ऐसा लगता है कि सभी रिश्तों और सभी चुकी का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलो के वजन से भगवान जी का सिंहासन भी काँपने लगता है फिर भी ऐसी घड़ी में हम अर्थ ढूँढते है, भले ही टुकड़ों को फिर से पहिले जैसी अपनी जगह ना मिले। हमारे दोस्तों, आपकी दया दिखाने के लिए और ऐसे नाज़ुक पाल से गुजरते समय साथ देने के लिए और हमारी रिसती का सम्मान करने के लिए अपना धन्यवाद।” 

AR Rahman ने अपना संदेश एक ईमोजी के साथ ख़त्म किया और अंत में हैस्टैग लगा कर सबको हैरान कर दिया और वो हेस्टैग था कि #arrsairaabreakup (एआर सायरा ब्रेकअप ) बता दें कि AR Rahman को ऑस्कर से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

ये भी पढ़े :- Tiktok star Imsha rehman viral MMS video- क्यों Imsha Rahman ने अपना सोशल मीडिया बंद किया

Social Media पर लोगों की प्रतिक्रिया

जैसे ही AR Rahaman ने अपने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की खबर अपने फ़ैन्स के साथ साझा किया वैसे ही सभी फँस चौक गये और तरह-तरह के कमेंट करने लगा। किसने कहा कि “ AR Rahman छुटकारा चाहता है पर ब्रेकअप के लिए हेस्टैग कौन शुरू करता है” फिर एक ने कहा “ब्रेकअप के लिए हैशटैग ट्रेंड नहीं करना चाहिये” फिर एक ने कहा की “ऐसी स्थिति के लिए हैस्टैग कौन चालू करवाता है” और भी बहुत से लोगो ने डायरेक्ट AR Rahman को संदेश लिखा कि “अपने सोशल मीडिया कि टीम को निकल दो इस स्थिति में ऐसा हैशटैग कौन शुरू करता है।

”एक यूजर ने tweet में लिखा था कि ऐसी स्थिति में हैस्टैग कौन बनाता है अपने एडमिन को निकल दो, थैलाइवा। कुछ लोगो ने AR Rahman के सपोर्ट में कहा की वे ज़्यादा सोशल मीडिया का ज्ञान नहीं है शायद उन्हें नहीं पता था की इस स्थिति में हैशटैग लगाना थोड़ा असामान्य लगेगा। 

AR Rahman और Sayraa Bano की शादी 

Sayra bano और Rahman की शादी सन् 1995 में हो गई थी और आज इनके तीन बच्चे भी है। जिनके से एक गायक है जिसका नाम ख़तिज़ा है और बाक़ी दो बची का नाम अमीन शामिल है। Rahman और उनके पति के अलग होने कि खबर मंगलवार कि शाम को Rahman के वकील वंदना शाह अपने एक बयान ने बताया। वंदना शाहू के बयान में लिखा था की “Rahman और उनकी पत्नी ने शादी के 29 वर्षों के बाद अलग होने जैसा बहुत ही महत्वपूर्ण और कठिन फ़ैसला लिया है। उन दोनों ने ये निर्णय अपने रिश्तों में काफ़ी महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव बढ़ गया था। AR Rahman और उनकी पत्नी एक-दूसरे से इतना प्यार करते है पर उन दोनों ने पाया है कि उन दोनों के बीच में काफ़ी बड़ा खाई बन गया है जिसको भरना बिलकुल नामुमकिन है। 

ये भी पढ़े :- Is Irani Supreme Leader Khamenei die ? Mojtaba will next

Source of information :- Hindustantimes.com

1 thought on “AR Rahman Confirm his divorce- रखी थी 1 शर्त उसके बाद Divorce”

Leave a Comment