AI Artificial Intelligence की पूरी जानकारी – परिभाषा, उपयोग, फायदे

AI Artificial intelligence :- दुनिया में AI Artificial intelligence ने तबाही मचा के रख दिया है। आज के समय में AI की रेस में दुनिया की सभी बड़ी कंपनियाँ उतर गई है। AI की दुनियाँ में कंपनी के साथ-साथ कई देशों में भी सबसे आगे निकल जाने की गॉड लगी हुई है। अब हमें यह देखना है की इस दौड़ में Goggle का ChatGPT जीतेगा या Open AI जीतेगा या चाइना का Deepseek AI जीतेगा ? 

AI (Artificial Intelligence) क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

क्या AI इंसानों की जगह के सकता है ? क्या AI से किसको ख़तरा हो सकता है? क्या AI के कारण किसी की नौकरी को भी असर पद सकता है ? ऐसे ही और भी कई बारी का खुलासा किया जाने वाला है। इस पोस्ट में हम AI Artificial intelligence के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

चाइना की deepseek AI कंपनी ने क्यों इतना पैसा बहाया?

दुनिया में जब से AI Artificial intelligence लोगों की नज़र में आय है, तब से अलग-अलग कंपनियों के साथ-साथ अलग-अलग देशों ने भी काफ़ी दिलचस्पी दिखाई है। उन्हीं में से एक चाइना की Deepseek AI कंपनी ने क़रीब $1 trillion dollars एक दिन में खर्च कर दिया है। इसे आसानी से बताया जाए तो भारत के Reliance कंपनी लगभग 250 billion dollars की है और उससे दोगुना से भी ज़्यादा लगभग 600 billion dollars का नुक़सान Nvidia stock का हो गया है।

AI Artificial intelligence पर एलोन मस्क ने क्या कहा ? 

AI दुनिया में काफ़ी तेज़ी से फेल रहा है, जो की भविष्य में ईशानों के लिए ख़तरा भी हो सकता है।वही दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति एलोन मस्क ने दुनिया को संदेश देते हुए कहा है की “Artificial intelligence दुनिया के लिए बहुत बड़ा ख़तरा है, और AI में दुनिया काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, जो की पूरी दुनिया के लिए काफ़ी ज़्यादा ख़तरनाक साबित हो सकता है। 

आपको इस AI Artificial intelligence के समय में क्या करना है ?

बता दें की जब दुनिया में Internet की लहर और Crypto currency की लहर आयी थी, उस समय जिन्होंने ख़ुद को अपडेट रख रहा वो सभी आज के समय में काफ़ी आगे निकल गये है। ठीक वैसे ही आज के समय में AI Artificial intelligence ke लहर दौड़ रही है, और जो लोग इसका फ़ायदा उठाने वाले है वे लोग भविष्य में काफ़ी आगे निकल जाएँगे। इसके लिए आपको हमेशा ख़ुद को अपडेट रखना पड़ेगा और रोज़ AI के बारे में सीखते रहना पड़ेगा। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैसे काम करता है – स्टेप बाय स्टेप गाइड

दुनियाँ में कितने AI Artificial intelligence है ? 

आज के समय में काफ़ी अलग-अलग देशों के अलग-अलग कंपनियों ने AI बनाया है। 

1) Goggle AI :- ChatGPT

2) Meta AI

3) Tesla AI Robot

4) चाइना :- Deepseek AI

AI Artificial intelligence कितने प्रकार के होते हैं?

AI 2 प्रकार के होते है, जिनमें Open source AI और Closed source AI शामिल है। 

1) Open source AI:- इसमें AI के काम करने की प्रक्रिया आपके डेटा कहाँ जाता है, और आपका देता कही साझा नहीं किया जा रहा होता है। उसे Open source AI कहते है। इसमें Meta AI और चाइना का Deepseek AI शामिल है। 

2) Closed source AI :- इसका मतलब साफ़ है कि इसमें आपका डेटा, AI के काम करने की प्रक्रिया और आपका डेटा को इधर-उधर किया जा रहा है कि नहीं, ये आपको नहीं पता चलेगा। ये सब जानकारी कंपनी के हाथ में है। Closed source AI में Goggle का Open AI और ChatGPT शामिल है। 

आगे हम देखेंगे Open source AI और Closed source AI के उदाहरण:- अगर आप कही किसी दुकान पर जाकर कुछ खाने के लिये माँगते हो तो वह दुकान वाला आपको आपका ख़ाना लाकर देता है, वह ख़ाना बनाने की प्रक्रिया नहीं बताता है। वही आप किसी और दुकान में जाते है तो आपको देखने को मिलता है की दुकानदार ने अपनी खाने की पूरी सामग्री और प्रक्रिया लिख कर अपने दुकान में लगाया हुआ है। ठीक इसी तरह Open source AI मतलब पूरी तरह सुरक्षित है, और Closed source AI मतलब यह सुरक्षित तो है पर जब तक कंपनी इसे सुरक्षित रखना चाहे तब तक। 

AI तकनीक के प्रकार और उनके उपयोग”
	4.	“आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फायदे और नुकसान

AI Artificial intelligence को ट्रेनिंग कैसे दी जाती है?

सामान्यतः इसमें दो तरह कि ट्रेनिंग शामिल है, जो की Reinforcement Training और Supervised training है। आगे इसे विस्तार से समझाया गया है। 

Reinforcement Training:- ये बिलकुल एक बचे के जैसा है, जहाँ बचे की खुले मैदान में छोड़ दिया जाता है और बचा गलती कर-करके सीखता रहता है। यह पूरी तरह से बचे पर निर्भर करता है। ठीक इसी तरह Reinforcement Training भी है, यहाँ AI Artificial intelligence को खुला छोड़ दिया जाता है, और AI गलती कर अपने ग़लतियों से सीखता रहता है। 

Supervised Training:- इसे हम आसान भाषा में समझें तो इसमें बचे अपने माता-पिता और गुरु से शिक्षा प्राप्त होती है। यह माता-पिता और गुरु बचे को अपने अनुभव के अनुसार ज्ञान देते है, और बचा इसे सीखते हुए आगे बढ़ता है। ठीक इसी तरह AI Artificial intelligence को दुनिया में पहले से मौजूद AI से सीखता है। 

चाइना के Deepseek AI Artificial intelligence की ख़ास बात क्या है ?

कंपनी ने Deepseek AI Artificial intelligence को पहले खुला छोड़ा गया था, ताकि वह ख़ुद सभी चीजों का परीक्षण करे और सभी चीजों के बारे में एक से सीखे, इसके साथ-साथ जो AI पहले से मौजूद थे उनसे भी सिखाया गया था। इसके साथ अगर आप Deepseek AI को पूछेंगे की “तुम कौनसा मॉडल हो, तो वहाँ बताता है की ChatGPT 4 मॉडल हूँ।” इन्ही कारणों से आज के समय में Deepseek AI पूरी दुनिया की नज़र में धीरे-धीरे ऊपर आ रहा है। 

मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अंतर

Deepseek AI के निर्माता कौन है, और क्या बताया है ? 

इस AI के निर्माता Sam Oltman है और इन्होंने बताया है कि “यह बहुत ही मुश्किल होता है की किसी नई चीज़ को ख़तरा उठाकर बनाना, परंतु ये बहुत ही आसान है कि पहले से मौजूद किसी चीज़ की कमियों को दूर करके नया बना का दुनिया के सामने पेश करना।” 

क्या Deepseek AI ने Open AI की नकल की है ?

इसका साधारण सा जवाब है, जी हाँ Deepseek AI ने ना केवल Open AI से बल्कि और भी बहुत से जगहों से बहुत कुछ नक़ल किया है। परंतु ये सब टेक्नोलॉजी कि दुनिया में कोई बड़ी बात नहीं है। उदाहरण :- जैसे Tiktok को देखकर इंस्टाग्राम ने अपने सॉफ्टवेर में रिल्स की सुविधा चालू कर दी थी। 

AI Artificial intelligence कैसे बनता है ?

इसे बनाने के लिए बड़ी-बड़ी ग्राफ़िक कार्ड और चिपसेट का इस्तेमाल किया जाता है। और ये सब कुछ Nvidia कंपनी बनती है, जिस वजह से nivida का स्टॉक काफ़ी ऊपर रहता है। कुछ वर्ष पहले ही US ने इसपर रोक लगायी थी की इस कंपनी के सभी चिपसेट और ग्राफ़िक कार्ड केवल US ही इस्तेमाल कर सकता है। इससे US को लगा कि बाक़ी कंपनियों को इससे आगे बढ़ने से रोक पाएगा, परंतु इसका उल्टा हुआ और अब चाइना ने Deepseek AI Artificial intelligence बनाकर साबित कर दिया की यह nivida से भी सस्ता और उपयोगी है। 

Deepseek AI Artificial intelligence को कैसे इस्तेमाल करें ?

आप बिलकुल आसानी से इसे Goggle play store से डाउनलोड कर सकते हो और बिलकुल ChatGPT की तरह आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप उससे कुछ बनाने की प्रक्रिया पूछते है, तब यह आपको बनाने कि प्रक्रिया के साथ-साथ सोर्स भी बताता है। इसको आप किसी भी चीज़ को बनाने की प्रक्रिया में बदलाव करने के लिए भी बोल सकते है। क्योंकि Deepseek AI Artificial intelligence Open source AI है तो आप इसके Code को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर sakte है। 

Deepseek AI Artificial intelligence की कमियाँ क्या है?

यह Deepseek भी बिलकुल बाक़ी के AI के जैसा ही काम करता है, परंतु इसकी Privacy policy बाक़ी के सभी AI से बिलकुल अलग है। जहां सभी AI ने बिलकुल साफ़-साफ़ बताया है कि वह लोगो के डेटा का क्या करते है, डेटा कहाँ जाता है, और पर्सनल डेटा का क्या करते है, ये सब कुछ बताते है। वहीं Deepseek AI Artificial intelligence के Privacy policy में केवल मलिक का नाम और लव साधारण जानकारी बताता है। 

Deepseek AI Hacked 

जी हाँ, deepseek AI Artificial intelligence पर कुछ समय पहले साइबर अटैक भी हुआ था। अगर आप Deepseek पर किसी भी तरह का वीडियो,इमेज,कांटैक्ट नंबर और व्यक्तिगत जानकारी देते हो तो यह पूरा जानकारी चाइना भेजता है, और उन सभी जानकारी का चाइना सरकार क्या करती है ये किसी को नहीं पता है। 

Deepseek AI Artificial intelligence चाइना के बारे में जानकारी क्यों नहीं देता ?

वैसे तो Deepseek AI Artificial intelligence आपके द्वारा पूछे गये लगभग सभी सवालों के जवाब डेटा है, परंतु चाइना के की व्यक्तिगत जानकारी के बारे में यह जानकारी ही नहीं देता है। 

लोगों Deepseek AI Artificial intelligence के बारे में क्या सोचते है ?

कुछ लोगो को इस बात का दर लगता है की चाइना डेटा लेने के लिये दुनिया में मशहूर है, तो इस बार कैसे Open Source AI बना दिया है ? चलो बना भी दिया है तो इस बात की क्या गारंटी है कि लोगों का डेटा सुरक्षित है ? चाइना ने Open Source AI तो बना दिया है, परंतु यह कब तक Open source रहेगा ? 

लोगो का कहना ये भी है की “मन लो अगर अलग-अलग देशों और कंपनियों ने इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया और अचानक इसने Open source से Closed source कर दिया और सभी का डेटा अपने पास रखा लिए तो उन सभी के लिये बहुत बड़ा ख़तरा हो सकता है। 

क्या AI Artificial intelligence इंसानों के लिए ख़तरा है ?

जिस तरह से छोटा बचा होता है, वह अपने से बड़ों से सीखता है। ठीक उसी तरह AI भी छोटा बच्चा है, और वह आपसे डेटा लेकर सिख रहा है। वैसे भी AI इंसानों की तरह कुछ भी सीखने में समय नहीं लगाते है। 

उदाहरण :- मान लो अगर एक राजा ने AI Artificial intelligence का इस्तेमाल करके अपना सलाहकार बनाया ताकि वह किसी भी निर्णय लेने में रहा कि मैडम करें। परंतु यहाँ पर काफ़ी ज़्यादा संभावना है की कुछ समय बाद AI Artificial intelligence ही वहाँ का राजा बन जाए और फिर वह लोगो को आदेश देने लगे। 

FAQ

AI क्या है और ये कैसे काम करता है ?

AI का मतलब है की टेक्नोलॉजी द्वारा बनाई गई बौद्धिक क्षमता। यह इंसानों द्वारा बनाया गया एक ज्ञान का ज़रिया कह सकते है।

AI फुल डेटेल्स क्या है ?

AI का मतलब Artificial Intelligence होता है, और यह कंप्यूटर के विभिन्न कार्यों को करने में मदद करता है।

AI कितने प्रकार के होते है?

AI दो प्रकार के होते है, जिनके वीक AI और स्ट्रॉंग AI मौजूद है।

AI से कैसे बात करें ?

1) AI से सरल भाषा में बात करें
2) एक समय पर केवल एक सवाल पूछें।
3) अपने सवालों को साफ़-साफ़ पूछे।
4) सवाल पूछते समय केवल सरल शब्दों का इस्तेमाल करें।

अपने मोबाइल में AI का इस्तेमाल कैसे करें ?

1) मोबाइल में Goggle play store खोलें और ढूँढे ChatGPT.
2) अब इसे डाउनलोड करें
3) डाउनलोड करने के बाद चालू करके अपने Goggle email से login करें।
4) अब यह आपके सवालों का जवाब देने के लिये बिलकुल तैयार है।

निष्कर्ष 

आज के समय में आपको AI Artificial intelligence से संबंधित सीखते रहना चाहिए, आने वाले समय में हो सकता है की AI की और अधिक माँग बढ़ें। । अब तक AI Artificial intelligence इंसानों की कई तरह से मदद की है। लोगो को आगे भी AI से यही उम्मीद है। ये भी ज़रूर पढ़ें :- क्या आपका भी स्मार्टफ़ोन Hang होता है, धीमा चलता है। ये तरीक़े अपनाए आपका फ़ोन बिलकुल नए जैसा चलने लगेगा।

अधिक जानकारी के लिये यहाँ दबाएँ।

1 thought on “AI Artificial Intelligence की पूरी जानकारी – परिभाषा, उपयोग, फायदे”

  1. Pingback: Grok 3 AI: नई पीढ़ी की AI टेक्नोलॉजी और इसके शानदार फीचर्स - khabriboy.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top