Asaduddin owaisi: Ind vs Pak मैच पर BJP और RSS से पूछना चाहता हूँ…

नमस्कार दोस्तों, आज पूरे सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान का मैच को बॉयकॉट करने की माँग भारत के लगभग सभी नागरिकों ने की है। हालाँकि इस पर अभी तक BCCI और भारत की रूलिंग पार्टी भाजपा के तरफ़ से कोई बयान नहीं आया है। इस मुद्दे पर आज अधिकतर Asaduddin owaisi का लोग तारीफ़ …

Asaduddin owaisi on india vs Pakistan match

Asaduddin owaisi का बयान चर्चा में 

हाल ही में होने जा रहे भारत और पाकिस्तान पर अब पार्लियामेंट में हुई बात शुरू हो गई है। वहाँ भी लगभग सभी लोगों ने इस मुद्दे पर भाजपा को टारगेट किया है, और कहा है कि इस मैच को कैंसिल करने में आपको ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। केवल आपको एक फ़ोन करना है और मैच कैंसिल हो जाएगा। 

इस मुद्दे पर Asaduddin owaisi भी काफ़ी नाराज़ नज़र आये है। उन्होंने कहा कि “अभी कुछ ही दिन हुए पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को जिसमें मज़हब पूछ कर हमारे 26 भाइयों को मार दिया। इसके बावजूद आपका ज़मीर कैसे माँ गया इनके साथ मैच खेलने का।” 

आगे Asaduddin owaisi कहा की “हम पाकिस्तान का 80% पानी रोक रहे है, इसके अलावा वहाँ से कोई ट्रेड नहीं कर रहे है। इसके बावजूद हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने जा रहे है। इस बात की मेरा ज़मीर गवारा नहीं देता। मैं तो यह मैच नहीं देखूँगा।” यह भी पढ़ें :- पहलगाम हमले के दौरान भारत के बड़े-बड़े राजनीति के लोगों के क्या बयान आये थे ?

Asaduddin owaisi को लोगों ने दिया सपोर्ट

जब Asaduddin owaisi ने पार्लियामेंट में यह बयान दिया तब से उनका इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में काफ़ी ट्रेंडिंग में चल रहा है। कई लोगों ने उनकी बात को सराहा है। लोग उनके सपोर्ट में उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रेंड करवा रहे है। 

Asaduddin owaisi का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ वे कह रहे है की “ यह पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे है, अगर तुम्हारी बेटी मार जाती तो क्या तुम खेलते? देशभक्ति की बात करने वाली चुल्लू भर पानी में डब मारो। बड़ा-बड़ा ज्ञान देते है, देशभक्ति-देशभक्ति और जब क्रिकेट की बात आती है तो तू रन आउट हो गये।”

Asaduddin owaisi ने BJP और RSS को सुनाया। 

अपने भाषण के दौरान Asaduddin owaisi ने BJP और RSS को बीच में लाते हुए कहा कि हम BJP और RSS से पूछना चाहते है कि पहलगाम में मारे गये 26 लोगों की जानों का क्या हुआ बताओ। जिस पाकिस्तान से आए उन आतंकवादियों ने उन 26 लोगों को केवल इसलिए गोली मार दी कि वो हिंदू थे, यह मोहम्मद की तालीम नहीं है। जब हम इंडस ट्रीटी के तहत पानी रोक दिये तो खेल कैसे खेल रहे है?  

Asaduddin owaisi के इस प्रकार के भाषणों ने आम जानता से उन्हें काफ़ी सपोर्ट दिलाया है। इस बयान में उन्होंने BJP, RSS और पाकिस्तान को भी खरी-खोटी सुनाई है। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

owaisi क्यों भड़के भारत पर?

उनका कहना है कि जो पाकिस्तान आतंकी भेजकर 26 लोगों को गोली मार देता है, उनके साथ हम किस बात का क्रिकेट खेल रहे है। मेरा तो ज़मीर गवारा नहीं देता है।

भारत पाकिस्तान के मैच से क्या समस्या है?

लोगों का कहना है की पाकिस्तान भारत के साथ मैच खेलकर पैसे कमाता है, फिर वही पैसे अतंकवादियों को देकर भारत पार आक्रमण करवाता है। इसी कारण इस बार कई लोगों ने इस मैच को बॉयकॉट किया है।

क्या इंडिया और पाकिस्तान का मैच कैंसिल किया जा सकता है?

जी बिलकुल, अगर इस मामले में केंद्र सरकार आ जाए और कह दे की यह मैच नहीं होना चाहिए तो BCCI को इसे कैंसिल करना ही पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top