Mumbai :- आये दिन सोशल मीडिया पर लोगों के कई तरह के वीडियो वायरल होते ही रहते है। इसके कारण कोई काफ़ी ज़्यादा मशहूर हो जाता है तो वही कोई इसके कारण काफ़ी ज़्यादा बदनाम हो जाता है। ऐसे ही बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता इरफ़ान ख़ान के बेटे Babil khan का वीडियो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर काफ़ी यही से वायरल हो रहा था। लोगों ने भी उस वीडियो के कारण उनकी काफ़ी चिंता भी व्यक्त की।

Babil khan का दुखी वीडियो
हाल ही में Babil khan ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जो देखते ही देखते काफ़ी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वे रोते हुए और कई बॉलीवुड में काम करने वाले अभिनेताओं का नाम के रहे थे, जिनमे अनन्त पांडे, अर्जित सिंह, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, अर्जुन कपूर और भी कई लोगों का नाम लेते नज़र आ रहे थे।
Babil khan ने इन सभी के अलावा भी और कई लोगों का नाम लेते हुए कहा रहे थे की यह सभी बॉलीवुड में काफ़ी पिछड़े इलाक़े से आये है। यह सभी अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश करते है, परंतु बॉलीवुड इंडस्ट्री और यह मौजूद कुछ लोग बहुत ही घटिया है, जो नए लोगो को आने नहीं देना चाहते है।
परिवार ने क्या बयान दिया।
जब सोशल मीडिया पर Babil khan का वीडियो काफ़ी यही से वायरल हो रहा था, उस समय लोगों ने उनकी काफ़ी chinta व्यक्त की। कुछ समय बाद इस बारे में उनके परिवार के सदस्यों ने सफ़ाई देते हुए कहा है की “ Babil khan को कुछ नहीं हुआ है, अब वे बिलकुल ठीक है।” उनके द्वारा बनाई गई वीडियो के पीछे का कारण अभी तक साफ़ नहीं हुआ है।
Babil khan ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है।
जब वे कभी दुखी थे उस दौरान उन्होंने अपना एक वीडियो बनाया जिसमें कई कलाकारों का नाम लेते हुए उनकी तारीफ़ भी की। यह वीडियो वायरल होने के कुछ समय बाद उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दी है। इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया है। ऐसा उन्होंने क्यों किया है अभी तक इस पर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
इंस्टाग्राम पर बाबिल खान ने एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे रोते हुए बॉलीवुड को ‘नकली’ और ‘बदतमीज’ कह रहे थे। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
वायरल वीडियो के बाद बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया, जिसे फैंस उनके मानसिक स्वास्थ्य और बॉलीवुड से निराशा से जोड़ रहे हैं।
बाबिल ने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव जैसे सितारों का जिक्र किया।
कुछ खबरों के मुताबिक, वीडियो ‘लॉगआउट’ के प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है, जिसे गलती से शेयर कर डिलीट किया गया।
फैंस बाबिल के लिए चिंतित हैं और उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कुछ इसे इमोशनल ब्रेकडाउन या प्रचार स्टंट मान रहे हैं।
“द रेलवे मैन” से मिली पहचान
बता दें कि वैसे तो Babil khan काफ़ी दिनों पहले से ही वे फ़िल्मों में काम कर रहे थे, परंतु उन्हें असली पहचान पिछले वर्ष आयी हिन्दी वेब सीरीज “द रेलवे मैन” से मिली थी। यह सीरीज भोपाल में हुए कांड पर आधारित थी। भारत में इस सीरीज को काफ़ी अधिक पसंद किया गया था। इसमें मुख्य किरदार के रूप में R Madhvan, K K Menon, दिव्यांदु और Babil khan के साथ-साथ कई और भी कलाकार थे।
इस सीरीज में दिखाया गया था की सन् 1982 में सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने के कारण MIC (Mithenol iso cynide) गैस हवा के साथ मिलकर पूरे भोपाल में फेल जाती है। इसमें सांस लेने के कारण रातों-रात क़रीब 15 हज़ार लोग अपनी जान ग़बन देते है। यह भी ज़रूर पढ़ें :- पाकिस्तान में हुआ इमरान ख़ान का बलात्कार, सेना के मेजर ने किया ऐसी हरकत
हमारी आज को पोस्ट आपको कैसी लगी हमें Comment में जरुर बताएँ।