असम:- नमस्कार दोस्तों, आज एक वजह की घटना सामने आयी है, जहां असम के एक मैकेनिकल इंजीनियर ने इंस्टाग्राम पर एक नक़ली अकाउंट बनाकर एक लड़की Babydoll Archi का फोटो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से वयस्क (Adult) फोटो बनाकर डालता था। वयस्क तस्वीरे डालने के करण उसे अब लगभग 1.4 मिलियन फ़ॉलोवर्स भी हो गये है। हाल ही में इसे पोर्नोग्राफ़ी को बढ़ावा देने के एटॉप में गिरफ़्तार कर लिया गया है।

Babydoll Archi की कहानी
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अकाउंट Babydoll Archi काफ़ी वायरल हो रहा था, जिसने एक लड़की का वयस्क (Adult) तस्वीरे डाली जाती थी। यह इंस्टाग्राम अकाउंट सन् 2020 के अगस्त में चालू किया गया था, जिसमें अब तक लगभग 82 हज़ार फ़ॉलोवर्स हो गये थे, परंतु पिछले mahine में एक ही दिन वह आईडी ज़्यादा वायरल होने के कारण 82,000 फॉलोवर से सीधे 1.4 मिलियन फॉलोवर हो गये।
हालाँकि इस अकाउंट Babydoll Archi पर सभी वयस्क (Adult) तस्वीरे और वीडियो डालें जाते है। दरअसल असम से एक मैकेनिकल इंजीनियर यह सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा था। उसका अपनी प्रेमिका से झगड़ा होने के कारण उसने AI की सहायता से अपनी प्रेमिका का चेहरा किसी दूसरे लड़की के साथ मिलकर गंदी तस्वीरों में बदल लेता था।जब इस बात की खबर उसकी प्रेमिका को हुई तब उसने पुलिस को खबर की। इसके बाद जब पुलिस ने इस अकाउंट को एक से जाँच किया तो यह नक़ली निकाल।
जब Babydoll Archi अकाउंट पर फ़ॉलोवर्स बढ़ गये तो दर के करण इंजीनियर ने इस अकाउंट का नाम Babydoll Archi से बदलकर Amira Istara कर दिया। अपने अकाउंट की असली दिखाने के लिए नक़ली कहानी भी बनाई गई जहां बताया गया कि Babydoll Archi दिल्ली के GB रोड के दहव्यपार गिरोह से बचकर निकली है। उसे ख़ुद को वहाँ से बचाने के लिए 25 भरा था।
कौनसे AI टूल्स का इस्तेमाल किया ?
सूत्रों के अनुसार जब पुलिस ने शक्ति दिखाई तो इंजीनियर ने बताया की वह ऐसी तस्वीरे बनाने के लिये Midjourney AI, Desire AI और Open art AI का इस्तेमाल करता था। इसमें चेहरे से मिलता हुआ शरीर को मिलाकर उसे सोशल मीडिया पर डालता था। हालाँकि पिछले 1 सप्ताह से उस अकाउंट पड़ किसी तरह का नया फोटो नहीं डाला गया है।
पुलिस ने क्या बताया?
दरअसल पुलिस ने बताया कि अगर कोई भी किसी तरह का कोई AI का इस्तेमाल कर किसी को बदनाम करने की कोशिश करेगा तो इसे क़ानून कार्रवाही का सामना करना पड़ेगा। अगर ऐसा किसी के भी साथ होता है, तब तुरंत पुलिस को बताए, इससे दूसरी को काफ़ी लाभ होगा। पुलिस ने उस मैकेनिकल इंजीनियर को गिरफ़्तार कर लिया है, और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों को छानबीन के दौरान मैकेनिकल इंजीनियर ने Babydoll Archi के अकाउंट की सहायता से लगभग 10 लाख रुपये भी कमाएँ है। हालाँकि की पुलिस को और भी अधिक पैसा घर में होने की आशंका जताई है। इस पर कार्रवाही चालू है। यह भी पढ़े ।- Astronauts को धरती पर वापस सही-सलामत पहुँचने पर लोग हुए इमोशनल।
Babydoll Archi वाली लड़की ने किया FIR
जी हाँ, Babydoll Archi के अकाउंट पर जिस लड़की का चेहरा का इस्तेमाल किया जा रहा था, उस लड़की को जब जानकारी हुई तब लड़की ने डिब्रूगढ़ पुलिस में FIR कर दिया। जिससे पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तब उन्हें जुलाई 12 को इसे पुलिस ने इसे तिनसुकिया में पकड़ लिया है। यह भी बताया कि यह नक़ली जीमेल आईडी की सहायता से यह सब कुछ कर रहा है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
यह एक AI द्वारा बनाई गई सोशल मीडिया अकाउंट है, जिसपर गंदी-गंदी तस्वीरे डालते है।
दरअसल अगर सीमा नहीं किया जाता तो लोगों का क़ानून से भरोसा उठ जाता था, जिस कारण FIR कर गिरफ़्तार करना पड़ा।
उसने AI की सहायता से असली लड़की के सर का फोटो लेकर दूसरे लड़की के शरीर पर लगा दिया और गंदी तस्वीर बनने के बाद सोशल मीडिया पर डाल दिया।