मुंबई :- नमस्कार दोस्तों, हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी द्वारा अपने प्रशंसकों को बताया है की उनका Bastian bandra नामक फेमस रेस्टोरेंट बंद करने की घोषणा की है। हालाँकि उनके बाक़ी के सभी रेस्टोरेंट चालू रहेंगे।
Bastian bandra की ख़ासियत
लगभग सभी सेलिब्रिटीज़ ने अपने-अपने पैसों से कही ना कही बिज़नेस में लगा रखा है। ठीक इसी प्रकार बॉलीवुड अभिनेत्री और योगा के लिए प्रसिद्ध शिल्पा शेट्टी ने अपने मुंबई के बांद्रा में स्थित फेमस रेस्टोरेंट Bastian bandra को बंद करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया है कि “कल गुरूवार 4 सितंबर को उनके रेस्टोरेंट का आख़िरी दिन होगा।
कुछ समय पहले तक शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट Bastian bandra में कई सेलिब्रिटीज़ को भी देखा जाता था। इसके अलावा सेलिब्रिटीज़ को देखने के लिए पापाराजी के लोगों को भी बाहर इंतज़ार करते देखा गया है।
शिल्पा शेट्टी का Bastian bandra पर पोस्ट
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि “ इस गुरुवार को मुंबई के काफ़ी खूबसूरत रेस्टोरेंट Bastian bandra का आख़िरी दिन होगा। इस रेस्टोरेंट के साथ हमारी काफ़ी यादें दी है, ना भूल पाने वाली मेमोरीज़ दी है। कल Bastian का आख़िरी दिन होने के कारण हर पाल को हर चीज को इंजॉय करेंगे।”
आगे उन्होंने लिखा की “इस गुरुवार को हम Bastian bandra को अलविदा कहकर एबल सप्ताह में “Bastian at the top” नामक नया रेस्टोरेंट इसी स्थान पर बनाएँगे। पुराने अनुभव के साथ और नए पाठ नए एलानुभव लेने के लिये शुरुआत करने जा रहे है। यह भी पढ़ें :- इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मृत्यु पर कई हज़ारो मुस्लिम युवक जमा हुए।

क्या शिल्पा शेट्टी ने किया धोखा
एक बार फिर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को फ्रॉड में पाया गया है। इस बार उन दोनों ने “लोटस कैपिटल फाइनेंस सर्विस” नामक बिज़नेस चलाने वाले दीपक कोठारी के साथ लगभग 60 करोड़ का फ्रॉड करने का dava किया गया है। हालाँकि इस पर अभिनेत्री और उनके पति की तरफ़ से किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं आयी है।
हालाँकि शिल्पा शेट्टी के वकील ने ANI समाचार एजेंसी से बात करने के दौरान बताया है की उन दोनों ने किसी के साथ कोई फ्रॉड नहीं किया है। इन दोनों ने लगभग 8-10 वर्ष पहले दीपक कोठारी से बिज़नेस डील किया था, अगर दीपक कोठारी के साथ किसी तरह का कोई फ्रॉड हुआ होता तो क्या वह 8-10 वर्ष के बाद शिकायत करने आते थे।
शिल्पा के वकील ने बताया है की उनपर लगे सभी आरोप झूठे है। अगर किसी को लगता है की फ्रॉड हुआ है तो उन्होंने 8-10 साल बाद याद आयी है। अभी तक हमें शिकायत कर्ता की कोई FIR कॉपी भी प्राप्त नहीं हुई है। जब मिलेगी तब देखेंगे कि कैसा एक्शन लेना है।
Deepak kothari का शिल्प शेट्टी और उनके पति पर क्या आरोप है?
बता दें कि कुछ वर्ष पहले शिल्पा शेट्टी और राज kundra ne मिलकर उनसे क़रीब 60 करोड़ रुपये हमार buisiness को आगे बढ़ाने के लिए लिया था, परंतु ऐसा कुछ हुआ नहीं बल्कि उन्होंने उस पैसे को पर्सनल ख़र्चों, और दुकानों में इस्तेमाल कर दिया है।
इसके पहले भी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा छोटी बच्चियों का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने की धमकियाँ देते हुए पकड़े गये थे, जिसके लिये उन्हें जेल की सजा भी हुई थी। हालाँकि अब वे जेल के बाहर है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
इसके पीछे कारण अभी तक साफ़ नहीं हुआ है, परंतु शिल्पा ने बताया है की उसी जगह पर नये नाम से नया रेस्टोरेंट खुलने वाला है?
क्योंकि उनपर हाल ही में बिज़नेसमैन दीपक कोठारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
दीपक कोठारी ने उन दोनों पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। हालाँकि इस पार उन दोनों की तरफ़ से कोई टिप्पणी नहीं हुई है।