आप ने अपने जीवन में कभी-न-कभी अपने फ़ोन के लिए Memory card ज़रूर ख़रीदा होगा, लेकिन आपको Memory Card ख़रीदने के समय पर जब मार्केट में दुकानदार आपको खूब तरह के मेमोरी कार्ड दिखाता है तब कुछ समय के लिये आप भी ज़रूर असमंजस में पद जाते होंगे, की आपको कौनसा Memory card लेना चाहिए ? आज के इस पोस्ट में आपको मेमोरी कार्ड ख़रीदार समय किन नाटो का ख़ास ध्यान देना है, इस बारे में पूरे विस्तार से बताया गया है।

बहुत से लोग जब भी मार्केट में अपने फ़ोन के लिये Memory card ख़रीदने जाते है, तब उनके दिमाग़ में केवल मेमोरी कार्ड कि कैपेसिटी होती है। लेकिन जब वह मार्केट में ख़रीदने जाते है, तब उन्हें काफ़ी अलग-अलग तरह के कार्ड देखने को मिलते है, जो ख़रीदने वाले को थोड़ा असमंजस में डाल देते है।
मार्केट में आपको अगर जीतने भी कैपेसिटी का Memory card लेना हो, तब दुकानदार आपको 10 अलग-अलग प्रकार के मेमोरी कार्ड दिखाता है जो की समान कैपेसिटी की होती है, जिनमें से कुछ सस्ता और कुछ महँगा होता है। अब यहाँ आप कन्फ्यूज्ड हो जाते है की कौनसा लेना चाहिए ? कई बार लोग महँगा वाला ख़रीद लेते है और सोचते है की ये अच्छा होगा, परंतु वो जल्दी ही ख़राब हो जाता है। कई बार आपका Memory card आपके फ़ोन में घुस तो जाता है पर चलता नहीं। इन सभी समस्याओं से बचने के लिये क्या-क्या करना चाहिए ?

Memory card कितने प्रकार के होते है?
आपको सबसे पहले ये जान लेना चाहिये की मेमोरी card कुल kitne प्रकार के आते हैं। तो आपको बता दे की कुल 4 प्रकार के मेमोरी कार्ड मार्केट में उपलब्ध है, जिन्हें नीचे विस्तार से बताया गया है …
1) Micro SD card
Micro SD card में आपको 2GB की कैपेसिटी मिलती है। यानी की इसको अगर आप अपने फ़ोन में लगाते हैं, तो आपको अपने फ़ोन में लगभग 2GB तक का अधिक डेटा रखने का विकल्प मिल जाता है।
2) Micro HD HC card
बात करें Micro HD HC card की, तो ये कार्ड आपको लगभग 2GB से लेकर 32GB स्टोरेज तक का विकल्प प्रदान करते है। इसमें आप 32GB तक का अलग से डेटा रखने का विकल्प मिलता है।
3) Micro SD XC card
Micro SD XC card की क्षमता की शुरुआत लगभग 32GB से लेकर 2TB तक की क्षमता तक मिलता है। इसकी सहायता से आप अपने फ़ोन में लगभग 2TB तक का ज़्यादा डेटा रख सकते है।
4) Micro SD UC
बता दें कि Micro SD UC अभी नया आया है और इसकी सहायता से आप अपने फ़ोन, लैपटॉप या किसी भी डिवाइस की स्टोरेज कैपेसिटी को लगभग 128GB तक बढ़ाया जा सकता है, परंतु यह आपके फ़ोन में सपोर्ट करना चाहिए।
Note:- 1024MB = 1GB

आपको Memory card ख़रीदने के समय पर ये भी ध्यान देना पड़ेगा की आपका फ़ोन में जीतने कैपेसिटी की स्टोरेज कंपनी द्वारा दिया गया है, आप उतना या उससे कम स्टोरेज कैपेसिटी का Memory card लेना चाहिए। अगर आप अपने फ़ोन या लैपटॉप के कैपेसिटी से ज़्यादा का मेमोरी कार्ड लेंगे तो वह अपने फ़ोन या लैपटॉप में सपोर्ट नहीं करेगा, और आपका पैसा बर्बाद हो जाएगा।
Memory card की श्रेणी
वैसे तो मेमोरी कार्ड की कई श्रेणी है जैसे श्रेणी 2,4,6,8 और 10 है। यहाँ श्रेणी आपके मेमोरी कार्ड की स्पीड को सपोर्ट करता है।अगर आपके पास श्रेणी 2 का है तो ये आपको कम-से-कम 2MB per second की स्पीड को सपोर्ट करता है। अगर आपके पास 10MB per second की स्पीड को संभल लेता है।
UHS standard Memory card
मेमोरी कार्ड की दुनिया में वैसे तो कई प्रकार के स्टैण्डर्ड के कार्ड आते है, परंतु उनमें से जो कॉमन है, वो U1 और U3 है। आइये इन्हें विस्तार से जानने की कोशिश करते है।
U1 Memory card
इस तरह के Memory card आपको क़रीब 10MB की स्पीड को आसानी से सपोर्ट करते है। इस तरह के मेमोरी कार्ड आपके फ़ोन में लगभग 10MB की स्पीड को आसानी से सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है।
U3 Memory card
वैसे तो इनके ज़्यादा फ़र्क़ नहीं पर जिस तरह से U1 का मेमोरी कार्ड लगभग 10MB की स्पीड को सपोर्ट करते है उसी तरह U3 प्रकार के मेमोरी कार्ड 30MB की स्पीड को सपोर्ट करते है।
A1 और A2 प्रकार के मेमोरी कार्ड
कभी-कभी आपने भी ये देखा होगा कि जो सॉफ्टवेर फ़ोन के मेमोरी कार्ड में डाउनलोड होता है, वो इस्तेमाल करने के समय पर ज़्यादा लोडिंग समय लेता है, या शेयर-धीरे चलता है। यह ग़लत प्रकार के मेमोरी कार्ड की वजह से होता है, तो ऐसे में ये बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी हो जाता ही की आपको अपने किसी भी डिवाइस के लिए फ़ोन ख़रीदारी समय मेमोरी का क्लास A1 है या A2 है ये ज़रूर देखना चाहिए।
A1 = 1500 IOPS minimum random read
A2 = 4000 IOPS minimum random read

आपने भी देखा होगा की Memory card के डब्बे पर X के निशान के साथ कुछ अंक लिखा होता है, जैसे 10X, 20X, 50X, 100X, 150X, 300X, 630X, इत्यादि। मेमोरी कार्ड के डब्बे पर लिखे हुए इन अंकों का मतलब यह है की “पहले के समय में जो CD आती थी उसकी स्पीड सपोर्ट करने की क्षमता 150KBPS की थी, और जो अभी के मेमोरी कार्ड आते है उनके डब्बों पर लिखे अंक हमें उस CD से मेमोरी कार्ड कितने गुना तेज है” ये दर्शाते है। उदाहरण:- जिन डब्बों पर 100X लिखा होता है, उसका मतलब यह मेमोरी कार्ड पुराने समय के CD से 100 गुना ज़्यादा फ़ास्ट स्पीड को सपोर्ट करता है।
वैसे तो मेमोरी कार्ड बचाने वाली कंपनियों की ये मेमोरी कार्ड पर X लिख कर मेमोरी कार्ड के स्पीड सपोर्ट को दिखाना केवल मार्केट कि तकनीक के रूप में जानी जाती है।
आपको कौनसा Memory card लेना चाहिए ?
अगर आप Memory कार्ड लेने के बारे में सोच रहे है, तो आपको बता दें कि अगर आपको मेमोरी कार्ड अपने कैमरे के 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए लिये लेना है, तब आपको अपना मेमोरी कार्ड U3 प्रकार का लेना चाहिये। अगर आप उससे कम वाला लेते है तो, आपका वीडियो उतना अच्छा नहीं आएगा जीतने की आपको उम्मीद है। अगर आप U3 के नीचे का लेते है तो हो सकता है की आपका डिवाइस ही बोल दें की “कैमरा रिकॉर्डिंग स्टॉप” आपके साथ ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए इसका ध्यान रखें।
नक़ली Memory card लेने से कैसे बचें ?
आपने भी देखा होगा कि कई जगहों पर Memory card काफ़ी कम क़ीमत में मिलता है, और कई लोग सस्ता समझ कर ले लेते है, और अपना डेटा मेमोरी कार्ड में डालने के बाद जब लैपटॉप में लगाते है तब पता चलता है कि ये नक़ली मेमोरी कार्ड था, और सब पुराना डेटा भी मेमोरी कार्ड में नहीं दिखा रहा है। अगर आप नहीं चाहते है कि मेमोरी कार्ड लेते हुए आप भी फँस जाएँ, तो आपको सस्ते के लिये बिलकुल भी नहीं जाना चाहिए।
अच्छा Memory card कैसे पहचाने ?
पहली बात तो ये है की आपको पहले ये सुनिश्चित करना है कि आपको मेमोरी कार्ड किस काम के लिए लेना है। काम सुनिश्चित होने के बाद आपको अपने काम के अनुसार मेमोरी कार्ड का चुनाव करना है।
1) जब आप मार्केट में मेमोरी कार्ड लेने जाएँ तब आपको अपने पहचान वाले के पास से ही मेमोरी कार्ड लेना चाहिए, क्योंकि अनजान दुकान वाला हो सकता है की आपको नक़ली कार्ड दे दें, और आपको पता भी ना लगे। इससे बचे और अपने पहचान वाले से मेमोरी कार्ड लें।
2) कम पैसों में मिलने वाले Memory card को लेने से बचें और अपने पैसे भी बचाएँ।
3) आप मार्केट से Memory card लेते समय किसी ब्रांड वाले मेमोरी कार्ड को लेने की कोशिश करें।
4) आपको जिस भी डिवाइस के लिये मेमोरी कार्ड लेना है, पहले अपने उस डिवाइस की कैपेसिटी का पता करें और उसके अनुसार ही मेमोरी कार्ड लें।
5) Memory card को ज़्यादा दिनों तक बंद करके नहीं रखना चाहिए। कभी-कभी मेमोरी कार्ड को अपने डिवाइस में लगाकर इस्तेमाल भी करते रहना चाहिये।
FAQ
SanDisk कंपनी का Memory card अच्छा माना जाता है, और काफ़ी ज़्यादा लोग इसे इस्तेमाल करते है।
इसके लिए आपको Goggle play store से एक सॉफ़्टवेअर डाउनलोड करना होगा जिसका नाम एसडी इनसाइट है। इसकी सहायता से आपको अपने मेमोरी कार्ड के बारे में पता चल जाएगा।
वैसे तो ये कंपनी पर निर्भर करता है, क्योंकि अगर अच्छी कंपनी का होगा तो ज़्यादा चलेगा। हर मेमोरी कार्ड 5-7 वर्षों तक आराम से चल जाता है।
मोबाइल में ब्राउज़र चलते समय या इंटरनेट से कुछ डाउनलोड करते समय वायरस आ जाता है, जिसके वजह से फ़ोन के साथ-साथ मेमोरी कार्ड भी ख़राब हो जाता है।
मोबाइल फ़ोन के लिये सबसे अच्छा SDHC और SDXC प्रकार के मेमोरी कार्ड सबसे एक होते है।
बता दें कि सबसे तेज मेमोरी कैश मेमोरी है, जिसका इस्तेमाल हाई स्पीड CPU में किया जाता है।
निष्कर्ष
आपको Memory card लेते समय आपके डिवाइस कि क्षमता जितनी है उस हिसाब से ही लेना चाहिये, वरना आप हो सकता है दुबई कि ट्रिप से घूमने गये खूब फोटो लिए और जब लैपटॉप में लगाया तब Memory Incorrupted दिखाने लगा। आपके साथ भी ऐसा ना हो इसके लिये आप ऊपर दिये गये पोस्ट को पढ़ें और उस हिसाब से Memory card ख़रीदें। क्या आपका भी फ़ोन Hang होता है, तो ये उपाय कर ले 100% आपका फ़ोन सुपरफास्ट हो जाएगा।
ऊपर दिये गये पोस्ट में आपको Memory card ख़रीदने के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिये, ये पूरे विस्तार से बताया गया है। आपको ये जानकारी कैसी लगी है हमें comment करके ज़रूर बताएँ।