Bhopal :- भोपाल का एक मामला काफ़ी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पर कोर्ट में कुछ वकीलों के ग्रुप ने मिलकर कुछ आरोपियों को खूब पिता है। बताया jaa रहा है कि यह मामला “रेप और लव जिहाद” का था, जहां जब वकीलों को इस बात का खबर हुआ तो उनमें काफ़ी आक्रोश बढ़ गया, और उन आरोपियों को कोर्ट में ही खूब पिटा।

भोपाल के वकीलों ने आरोपियों को पीटा।
जी, हाँ भोपाल में काफ़ी तनावपूर्ण मामला सामने आया है, जहां 1 मुस्लिम लड़के (फराज) ने अपनी पहचान छुपाकर एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फँसाया, और उसका रेप किया। उसने उस लड़की का वीडियो भी बना लिया, और ब्लैकमेल कर उसे अपने 2 दोस्तों (साहिल और साद) से मिलाया और उन दोनों ने भी उसका रेप किया।
दरअसल यह मामला 18 अप्रैल को सामने आया जब एक लड़की ने बाग़सेवानिया पुलिस चौकी में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। फराज कॉलेज का पूर्व छात्र था, और उसने 2 वर्ष पहले एक नाबालिग हिंदू लड़की को अपनी पहचान छुपाकर अपने प्यार के जाल में फँसाया था। इसके बाद पुलिस ने उन 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर उन्हें कोर्ट में ले गई थी।
“भारत माता की जय” बोलकर पिटा
Bhopal में इस मामले की सुनवाई के बाद जब पुलिस इन लोगों को जीप में ले जाने को निकली थी, तब वहाँ पर ग़ुस्साए वकीलों ने उन्हें देखते ही बाहर मौजूद वकीलों ने “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए, उन आरोपियों पर टूट पड़ी और उनकी खूब पिटाई किए। इसके बाद पुलिस ने जैसे-तैसे आरोपियों को वकीलों से बचा कर वापस कोर्ट रूम में लेकर चली गई थी। पुलिस ने अधिक पुलिस बल बुलाए, जिन्हें आने में 3 घंटे का समय लगा।
जब अधिक पुलिस फ़ोर्स हो गई तो उन्हें एक बार फिर वहाँ से निकालकर जीप तक ले जाता गया। परंतु इसी बीच वकीलों ने उन आरोपियों पर एक बार फिर हमला कर दिया, और उन्हें खूब मारा। फिर पुलिस ने आरोपियों को वकीलों से बचाकर गाड़ी तक पहुँच उन्हें वहाँ से निकाला।
हिंदू संगठनों ने Bhopal के अस्पताल में किया बवाल
वकीलों से मार खाने के बाद आरोपियों को अस्पताल ले ज़ाया गया। जब इस बात की खबर हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने अस्पताल के सामने प्रदर्शन कर सरकार और अस्पताल के लोगों से माँग की है की “उन जिहादियों (आरोपियों) को जानता के हवाले कर दिया जाए। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों में काफ़ी आक्रोश है। हिंदू संगठनों ने सरकार से आरोपियों को सख़्त से सख़्त सजा देने की माँग की है।
पुलिस ने बताया की इन अपराधियों पर कई अलग-अलग धराए लगाई गई है। पुलिस ने बताया की इन सभी आरोपियों पर POCSO नियम, भारतीय न्याय सहिता नियम, IT अधिनियम और मध्य प्रदेश स्वतंत्रता अधिनियम के तहत धराए लगाई गई है।
राजनेताओं ने Bhopal के इस मामले पर क्या कहा ?
Bhopal के इस मामले ने ना केवल वकीलों और हिंदू संगठनों को ही प्रभावित की बल्कि इसमें राजनीति के लोगों ने भी प्रतिक्रिया और आक्रोश दिखाया है। भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मामले को “द केरल स्टोरी” में दिखाए गए साज़िश से जोड़ा और सरकार से इन्हें सार्वजनिक सजा देने की माँग की है। यह भी ज़रूर पढ़ें :- विश्व में 1 मई को ही Labour Day क्यों मनाया जाता है ? क्या आपको यह कारण पता था ?
मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की “राज्य में किसी भी तरह का जिहाद या लव जिहाद बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और उन आरोपियों को और आगे ऐसा करने वाले आरोपियों को सख़्त सजा दी जाएगी। इस्पात कई कांग्रेस के नेताओं ने भी निंदा कर सख़्त सजा देने की माँग की है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
वकीलों ने आरोपियों पर हिंदू छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए गुस्से में पिटाई की।
मुख्य रूप से तीन आरोपी- फरहान खान, अली खान, और साहिल खान- को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया और अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया।
हाँ, कोर्ट परिसर में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बीजेपी विधायक और मुख्यमंत्री ने “लव जिहाद” के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सजा की मांग की है।