जिस तरह से आज के समय में जैसे-जैसे AI आते जा रहे है वैसे-वैसे लोगो को अपने नौकरी की चिंता बढ़ने लगी है। आज के समय में AI लगभग डिजिटल सारे काम कर सकते है और समय-दर-समय इनमें और भी नये-नये फ़ीचर्स आते जा रहें है। AI के दौर में कोई आपसे कहे की AI बंद हो गया है तो क्या आप इस बात पर भरोसा करेंगे, जी ऐसा ही कुछ हुआ है जब Chat GPT अपने कुछ तकनीकी ख़राबी के कारण बंद हो गया था।
Chat GPT आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय Chat boat माना जाता है जो किसी तकनीकी ख़राबी के कारण बंद हो गया था। जिस कारण उसके लाखों उपभोगताओं तक सेवा नहीं पहुँचने के कारण उन्हें काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कल शाम 7 बजे के आस-पास ये दिक़्क़त शुरू हुई थी, जहां उपयोगकर्ताओं को ना सिर्फ़ Chat GPT के डाउन होने का बल्कि इस डाउन ने open Ai के API साथ साथ Sora के भी सभी सर्विसेज़ को प्रभावित किया था।

Chat GPT को चलाने वाले कंपनी Open Ai है, जिसने सोशल मीडिया पर इस दिक़्क़त को स्वीकार किया और उन्होंने बताया की समस्या की पहचानकर ली गई है और इसे ठीक करने का काम भी शुरू हो गया है। Open AI ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला जिसमें बताया की “हम इस वक्त आउटेज का सामना कार रहे है, और हमने इस तकनीकी ख़राबी की पहचान भी कर ली है, और इस ख़राबी को ठीक करने का भी प्रयास शुरू कार दिया है।” आगे उन्होंने कहा की इस तकनीकी ख़राबी के लिये क्षमा चाहते है और इसे जल्द-से-जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे है।
Open AI ka Chat GPT down होने से किसको असर पड़ा ?
जब Open AI के तकनीकी ख़राबी से Chat GPT डाउन हुआ जिससे कई लोगो के लिये परेशानियों खड़ी हो गई। ऐसे कई फ़र्म हो जिनका काम Open AI के API से ही चलता है, वे सभी प्रभावित हुए थे।Open AI के जीतने भी उपयोगकर्ता है उन्होंने अपनी परेशानी बताने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया, जहां लोगों ने log in प्रक्रिया के धीमा होने की और ख़राब प्रदर्शन की रिपोर्ट की थी।

Chat GPT की तकनीकी ख़राबी क्या थी।
यहाँ Open Ai में अगर कोई भी तकनीकी ख़राबी होती है तो उस ख़राबी को मैपिंग सेवा डाउन डिटेक्टर द्वारा धुँधा जाता है। डाउन डिटेक्टर उपभोगकर्ताओं द्वारा सबमिट की गई रिपोर्ट्स पर आधारित होता है, जिस समस्या की रिपोर्ट ज़्यादा कि जाती है वो ही तकनीकी ख़राबी मानी जाती है। इस समय Chat GPT डाउन होने की समस्या में ज़्यादा वृद्धि हुई है।
अब तक Open AI ने समस्या को ठीक करने का कोई अनुमानित समय नहीं बताया था, लेकिन इस बात का वड़ा किया था की उपभीकर्ताओं को सभी घटनाक्रमों के बारे में बताए रहेंगे। Open AI का डाउन हो जाना बहुत बड़ी त्रुटियों को दर्शाता है। अब लोगो को इसी बात का इंटेंस है की ये जल्द-से-जल्द सामान्य हो जाये।
Open AI Company ने क्या बताया ?
बता दें कि Open AI के Engineers ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए बताया की “हमारे पास API कॉल में लौटने और Platform.OpenAi.com और ChatGPT में Log in करने में समस्या से संबंधित कठिनाइयाँ आने की रिपोर्ट ज़्यादा आई है, और हमने उस तकनीकी ख़राबी को भी ढूँढ लिया है और उसे ठीक करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। हम सेवा को जल्द-से-जल्द सामान्य करने के लिए जितना जल्दी हो सके काम कर रहे है, और इस डाउन टाइम के लिए क्षमा माँगते है।
We're experiencing an outage right now. We have identified the issue and are working to roll out a fix.
— OpenAI (@OpenAI) December 12, 2024
Sorry and we'll keep you updated!
Facebook और Instagram भी Down
Meta द्वारा संचालित Facebook और Instagram भी आज सुबह संयुक्त राज्य अमेरिका के कई हज़ार उपभोगकर्ताओं के लिए डाउन हो गया था। ये क़रीब 12:50 ET के समय पर आउटेज शुरू हो गया था। इस आउटेज के वजह से Facebook के क़रीब 27,000 के आस-पास और Instagram पर क़रीब 28,000 के आस-पास लोगो ने समस्याओं की रिपोर्ट की थी।
तकनीकी ख़राबी कैसे पता चलती है ?
एक वेब साईट है जिसका नाम Downdetector.com है, जिसके अनुसार मेरा का Whatsapp मैसेजिंग एप्लीकेशन भी लगभग 1,000 लोगो के लिये डाउन हो गया था जिसकी उपयोगकर्ताओं ने शिकायत भी दर्ज कि थी। बता दें कि इस वर्ष कि शुरुआत में भी एक तकनीकी ख़राबी के कारण वैश्विक स्तर पर कई हज़ार Facebook और Instagram के उपयोगकर्ताओं को असर किया था।ये भी पढ़ें:- Bangalore Engineer Atul Subhash Suicide case New updates, Police says it’s Murd…